Wedding Quotes Short Hindi: शादी एक ऐसा रिश्ता होता है जो दो व्यक्तियो के मिलन का संगम होता है। जहां पर दो आत्माये एक दूसरे का हाथ पकडकर पूरी जिन्दगी साथ चलने के लिए प्रतिज्ञावध हो जाते है। शादी बहुत ही महत्वपूर्ण और बडा आयोजन होता है। शादी का एक अलग ही महत्व होता है और उसमे अगर दोस्त की शादी हो तो उसका एक अलग अनुभव होता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब हम काम की व्यस्तता के कारण अपने किसी मित्र या पारिवारिक शादी आयोजन मे शामिल नही हो पाते है।
जब आप किसी की शादी मे शामिल नही हो पाते जो जरूरी होता है कि उनके लिए एक प्यारा सा Wedding Quotes in Hindi ही उनको भेज दे ताकि आपकी अनुपस्थिति भी उपस्थिति को दर्शाये और उनको एक प्यारी सी मुस्कान की अनुभूति हो। ऐसे ही कुछ बेहतरीन शादी के शुभकामनां संदेश या कोट्स यहां इस लेख के जरिए पोस्ट कर रहा हू जो निश्चित रूप से आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान लाने मे कामयाब होंगे।
Wedding Quotes in Hindi
“तारो की तरह चमकता रहे साथ आप दोनो का
खुशियो की बगिया जैसे हो जीवन आपका
ना आये कोई गम आप दोनो को इस जीवन मे
ऐसा आशिर्वाद रहे सदैव ईश्वर का”
शादी की बहुत-बहुत बधाई!
“चांद की चांदनी अपनो का प्यार
मुबारक हो आप दोनो को ये शादी का दिन”
शादी की बहुत-बहुत बधाई!
“आप दोनो को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।“
“खुदा करे कि दोनो का जीवन खुशियो से भरा रहे
आप दोनो एक दूसरे से कभी खफा ना रहे”
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
“जब तक रहेगी ये दुनिया
पत्नी होगी आग और पती रहेगा भगोना”
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
“जीवन के इस नवीन पथ पर जाने के लिए आपदोनो को ढेर सारी शुभकामनाएं।“
“जब तक नदी और और पेड रहे
आप दोनो एक दूजे के साथ रहे”
“ना हो कभी कोई गिला आपस मे तुम दोनो के
यही खुदा से मेरी दिली फरियाद रहे
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।“
“तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथो की चूडी की महकती
ना आये कोई गम तुम्हारे पास
ऐसी रहमत खुदा की बरसती रहे”
“आप दोनो का साथ कभी ना छूटे
ये रिश्ता कभी ना टूटे
गम ना आये जीवन मे कभी तुम्हारे
ऐसा आने वाला हर दिन हो”
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं
“फूलो की तरह महके रिश्ता तुम दोनो का”
“शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं”
“शादी एक ऐसा स्तम्भ है जो एक दूसरे की विस्वास की नीव पर टिका है”
“जीवन को एक नई दिशा देने के लिए प्रिय आपका धन्यवाद”
“हम आशा करते है कि आप दोनो इस शादी से प्रसन्न जरूर होंगे
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं”
“शादी वो रिश्ता होता है जो नियत के द्वारा चिन्हित किया जाता है”
“आप दोनो को इस शादी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
“खिलखिलाता रहे रिश्ता तुम दोनो का
कभी गम का ना हो आना
जीवन दे इतनी खुशिया”
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं
“आप दोनो को इस मंगलमय और पुनीत अवसर पर बहुत – बहुत आशिर्वाद देता हू”
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं
“शादी का सफर हो सुहाना ऐसी मंगलकामना है हमारी”
“शादी की हार्दिक शुभकामनाएं”
“शादी एक बंधन है दो दिलो का
शादी एक अह्सास है अपनेपन का
शादी के बिना कुछ भी नही यारो
यह एक रास्ता है दिल से दिल को जोडने का”
Marriage Status In Hindi | मैरिज स्टेटस हिंदी
“शादी मुबारक हो मेरे यारा
खुशियो से भरा रहे दामन तुम्हारा”
“मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो ये दुवा है हमारी”
“ये जीवन जब तक रहे मेरे यार तू भाभी के साथ रहे
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं यार”
“जीवनसाथी वो होता है जो जीवन के हर मोड पर एक दूजे का साथ दे”
“खुशियो का दिन आया है आज मेरे यारा की शादी का दिन आया है”
शादी मुबारका मेरे दोस्त”
“जैसी चांद चमके रतिया मा भैया भाभी चमके किस्मतिया मा”
“आज सज़ी है यारा की बारात मुबारक हो शादी का ये दिन दिल से मेरे यार
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं”
“तेरी जोडी सलामत रहे तू हमेशा सलामत रहे
गर आये कोई गम जीवन मे भाभी हमेशा साथ रहे”
“जीवन की हर वो खुशी मिले जो हमेशा से तेरा अज़ीज़ था
शादी की खुशी भी मिले और घरवाली का ढेर सारा प्यार भी”
“शादी करके फस गया यारा नही अब कोई त्तेरा सहारा
गर आये दर्द जीवन मे तो याद करना इस दिल को बेचारा
मुबारक हो तुझको ये शादी मेरे यारा”
“आप दोनो एक दूजे के लिए ही बने हो
किसी की नज़र ना लगे तुम्हे
चांद तारो की तरह हो तुम दोनो
ये सोचकर मेरी जलन बढे
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं”
“खुशिया और दुख सदा बाटना एक दूजे के संग
का रखना कभी कोई संदेह और गम
क्योकि संदेह पैदा करता है सारे भ्रम
शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं”
Shadi ki Shubhkamnaye in Hindi (शादी की शुभकामनाएं इन हिंदी)
“आप दोनो को शादी की बहुत – बहुत बधाई आशिर्वाद और ढेर सारा प्यार”
“शादी के इस आनंद के पल मे
आप खो जाये अपनो के संग
ईश्वर दे सारी खुशिया
दुख हो सारे खत्म
शादी की शुभकामनाएं”
“शादी की हार्दिक शुभकामनाएं”
“शादी के इस पुनीत अवसर पर ईश्वर से आपके सुखद और मंगलमय भविष्य की कामना हू”
“आप दोनो का मिलन जैसे दो खूबसूरत आत्माओ का मिलन आप दोनो के लिए मै सुखद भविष्य की कामना करता हू”
“आप दोनो को शादी के रूप मे इस नवीन जीवन मे प्रवेश हेतु बधाई और आशिर्वाद”
“शादी के इस खाश दिन से आपके लिए एक खास दिन की शुरुवात की मंगलकामना करता हू”
“आपके आपके नूतन पथ पर अग्रसर होने की बधाई”
“आप दोनो को शादी रूपी इस नूतन पथ की तरफ बढने की शुभकामनाएं”
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद