Sorry Quotes – 25 + सॉरी कोट्स इन हिन्दी

इंसान तो गलतियो का पुलिंदा है। वह समय – समय पर कुछ ना कुछ गलती करता रहता है। लेकिन गलती करना मनुष्य का स्वभाव है। मेरा मानना तो यही है। कि अगर आप गलती करते है। तो उसके लिए क्षमा मांग लेने से आपका कद बढ जायेगा। आपके लिए कुछ ऐसे ही Sorry Quotes Hindi मे लेकर आये है जिनके द्वारा आप गलती करने के बाद इस सारी कोट्स के जरिये माफी मांग सकते है।

अगर जीवन है तो मरण भी निश्चित है। इसलिए अपने इस जीवन को किसी के क्रोध और संताप का हिस्सा ना बनने दे और उसको (Sorry Messages) भेजकर अपने द्वारा की गयी गलती को जल्द से जल्द सुलझाले। व्यक्ति जब किसी से क्षमा मांग लेता है या अपने द्वारा बोले गये किसी अस्वीकार शब्द के लिए लिये प्रायश्चित कर लेता है तो उसका समस्त गलत कार्य क्षमा योग्य हो जाता है।

आइये इसी क्रम मे कुछ शानदार Sorry Quotes in Hindi जो सामने वाले के गुस्से को तुरंत शांत कर देंगे –

Sorry Quotes in Hindi (सॉरी कोट्स इन हिन्दी‌)

1 – मै अपने द्वारा किये गये कार्य के लिए बहुत शर्मिंदा हू।
I am Sorry

2 – मै आपसे क्षमा करने हेतु प्रार्थना करता हू।

3 – मेरी अपराध क्षमा योग्य तो नही है पर हमे क्षमा करें।

4 – मेरे समस्त अवगुणो के लिए आपके पास नत्मस्तक हूं।

5 – तुझे देखकर ही जिंदा हू माफ कर देना मुझे
तेरे बिना मै एक परिंदा हू।

6 – मैं माफ़ी मांगता हूँ।

7 – ये जीवन भी तुम्हारा है
माफ कर दो ये दिल भी तुम्हारा है।

See also  Krishna Quotes Hindi | Short Krishna Quotes

8 – तुम्हारे दिल मे अगर मेरी वजह से कोई दर्द हुआ हो,
तो उसके लिए मै माफी मांगता हू।

9 – प्लीज मुझे माफ कर दो।

10 – मै अपने किये पर शर्मिंदा हू प्लीज़ मुझे माफ कर दो।

11 – मै दिल से माफी मांगता हू। प्लीज मुझे माफ कर दो।

12 – मै नादान हू कृपया मुझे क्षमा कर दें

13 – हमको पूरी उम्मीद है कि आप हमे माफ कर देंगे।

14 – अवगुन एक मोर मै माना
आप मुझे क्षमा करें।

15 – गलती तो हर इंसान से होती है प्लीज़ मुझे माफ करें

16 – ये गुस्सा मुझे जीने नही देगा प्लीज़।

17 – आखिरी बार माफ कर दो।

18 – इंसान हू कोई भगवान नही
गलती हुई है अपराध नही
प्लीज़ क्षमा कर दों।

19 – अगर आप किसी बात से नाराज़ हूँ
तो कृपया मुझे माफ़ कर देना।

20 – मुझे माफ कर देना
मैंने गलत किया है।

21 – हू अपराधी तुम्हारा लेकिन प्यार बहुत करता हू तुझे
मेरी गलती की सज़ा मिल गयी अब माफ कर देना मुझे।

Sorry Quotes in Hindi for Love

1 – I Love You Jan! प्लीज़ मुझे माफ कर दो

2 – जीवन मे ये गलती अब दुबारा नही होगी,
एक बार की गलती की क्षमा याचना करता हू।

3 – तुम ही तो जन्नत मेरी तु ही मेरा सकून
माफ कर देना मेरी प्रिय, एक बार।

4 – तुमसे बना मेरा जीवन कभी मुझसे खफा ना होना
प्लीज़ हमको माफ कर देना।

5 – I am sorry dear ।

6 – ना दौलत जायेगी ना शोहरत जायेगी
आपके एक माफी से मेरी इज़्ज़त बन जायेगी
प्लीज़।

See also  गाँव के जीवन पर सुंदर कोट्स - Best Quotes for Village Life in Hindi

7 – सारे शिकवे गिले दूर करने के लिए “I am sorry” पर्याप्त है।

8- sorry कहने से आप सामने वाले के नज़र मे महान बन जाते हो।

9 – गलतियो से सीखना और सारी बोलने मे देरी करना कोई मायने नही रखता।

10 – सारी बोलने मे देरी नही करना चाहिए।

11 – आपको गुस्सा दिलाने के लिए मै माफी चाहता हू।

12 – अब गलती नही करुंगा जान प्लीज़ प्लीज़।

13 – आपको Sorry बोलने से मेरा मन हलका हो गया।
14 – I am sorry dear आप जो सज़ा दोगे वो खुशी से स्वीकार कर लूंगा।

15 – मुझसे कोई गलती हुई हो तो सज़ा दो
हम जानते है तुम्हे मनाने को
अगर आप नही मानोगे
तो हम हद कर देंगे अपने को मिटाने की।

16 – मेरी जीवन की शुरुवात और अंत दोनो आप हो
अगर आप रुठते हो तो शमसान जैसा हो जाता हू मै।

17 – कर दो माफ मेरी खता की
यु तुझसे नज़रे मिलाया नही जाता।

18 – I’m sorry sweetheart. मुझे माफ़ कर दो