व्यक्ति के लिए इस भागदौड जिंदगी मे अपनो के लिए भी समय निकालना मुश्किल हो जाता है। जबकि जीवन मे परिवार से बढकर एक व्यक्ति के लिए कुछ नही होता वो अपने परिवार के लिए ही अपने जीवन को कठिनता से जीता है अपने परिवार के लिए वो खुद की खुशी भूलकर उनके लिए खुशियो का इंतजाम करता है। परिवार के बीच मिलजुल कर रहना बहुत आनंद देता है। इसलिए सभी को चाहिए कि अपने व्यस्त जीवनशैली से थोडा समय निकालकर अपने परिवार को जरूर दे। परिवार के बीच लोग प्रसन्नता से रहते है कुछ हंस बोलकर तथा कुछ लोग हंसी मज़ाक या Short Funny Jokes बोलकर भी लोगो ओ खुश करते है। इस आर्टिकल मे हम आप सभी के लिए कुछ शानदार Short Funny Jokes, Short Funny Jokes in Hindi, Hindi Jokes लेकर आये है जो निश्चित रूप से आपके रूठे अपने तथा अपने परिवार को खुश करने मे मददगार साबित होंगे।
Funny Jokes in Hindi
1 – जीवन का असली मज़ा तो तब आता है
जब गर्लफ्रेंड साथ हो और बीबी सामने से आ जाये।
2 – अर्ज किया है कि वो मुड – मुड कर हमे देखते रहे और हम उन्हे
क्योकि ना उन्हे कुछ पता था और ना हमे।
3 – जीवन मे खुश रहना है तो कमीने दोस्त जरूर रखो।
4 – मोहब्बत मे सब जायज है
जो आज तुम्हारा कल किसी
और के पास हाज़िर है।
5 – आज मैंने बीबी से पूछा कि मै कैसा लग रहा हू
बीबी ने कहा तुम तो मेरे आशिक जैसे लग रहे हो।
6 – एक गई तो क्या हुआ दूसरी पटा लो
दूसरी ना मिले तो तीसरी पटा लो
और अगर कोई ना मिले तो कही जाके
अपना सिर पिटवा लो।
7 – बंता किसी महिला के दाह संस्कार मे शामिल होने गया
वहा उसने देखा कि उस महिला के पति का रो रोके बुरा हाल था
फिर क्या था “बंता ने उसके पति से कहा कि ये जो मरी है ना तुम्हारी
ही बीबी नही मेरी भी बीबी थी और पूरे गांव की बीबी थे”।
8 – भिखारी – भैया एक रुपये दे दो 2 दिन से भूखा हू
बंता – जब तू 2 दिन से भूखा है तो 2 रुपये क्या होगा?
भिखारी – वजन देखूंगा कि कितना घट गया हू।
9 – पत्नी – मेरी ये वाली साडी कैसी लग रही है?
पति – बिल्कुल तुम्हारी तरह बिना काम की।
10 – बहुत खूबसूरत है आंखे तुम्हारी
इन्हे फोडने को दिल चाहता है।
11 – बीबी – सुनिये जी आप कल नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे,
पति – ये तुम्हारा वहम है प्रिय,
बीबी – क्या वहम है मुझे?
पति – यही कि मै नींद मे था.
12 – पहली रात पति ने मुह दिखाई मे अपने पत्नी को फूल दिया,
पत्नी – अरे नही जी कोई सोने की चीज़ दो,
पति – ये चद्दर ले लो और सो जाओ.
13 – बीबी – जब कभी मै ना रहू तो तुम दूसरी शादी कर लेना,
पति – ठीक है जी इसलिए तो मैंने पहले से ही बातचीत चला रखी है.
14 – बेटा – मम्मी बधाई हो आपको हम दो से तीन हो गये.
मां – बधाई हो बेटा क्या हुआ है? बेटा या बेटी
बेटा – नही मां मैंने दूसरी शादी कर ली.
15 – मालिक – घर मे सभी लोग थे फिर तुमने चोरी कैसे की?
चोर – साहब आप तो अच्छे भले आदमी दिख रहे हो
क्या करोगे ये सब सीखकर.
16 – टीचर – क्लास मे योग्य बच्चा हो तो खडा हो जाये,
विद्यार्थी – सर मेरा ही नाम योग्य है.
17 – पत्नी – काश मै पहले ही तुमको समझ पाती तो आज यह दिन ना देखना पडता,
पति – मैंने भी ऐसा सोचा था पर तुम्हारे अलावा कोई मिला ही नही.
18 – लडकी – तुम हो मेरे प्राण से प्यारे
लडका – तो फिर अपना प्राण देके मुझे बचाले.
19 – जब से देखा तुमको अभी तक होश ना आया मुझको.
20 – महिला – मेरे पति रात मे बुरे – बुरे सपने बहुत देखते है,
डाक्टर – दिन मे जो उनके साथ होता है वही रात मे सपना बनकर आता है.
21 – संता – साढू किसे कहते है?
बंता – जब एक ही कम्पनी द्वारा दो लोग ठगे जाते है तो उन्हे साढू कहते है.
प्रिय दोस्तो हम आशा करते है कि हमारा ये लेख आप सभी को बहुत पसंद आया होगा। अगर हमारी लेखनी मे कोई भी त्रृटि है तो आप हमे बताने की कृपा करे हम उसको अपने लेख से जरूर हटा देंगे और भविष्य मे उस गलती के लिए सचेत रहेंगे। आपका प्यार और सहयोग हमारी ताक़त है। इसी प्रकार के हिन्दी कोट्स पढने के लिए आप नियमित रूप से हमारी वेबसाईट पर अपना अमूल्य समय जरूर दे। धन्यवाद
Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद