हमे अपने जीवन को सुरक्षा की दृष्टि से सशक्त और सम्पन्न बनाने की जरुरत है। किसी भी समस्या से निपटने के लिए हमे मजबूत रहना है खुद को ही नही बल्कि समाज और परिवार को भी सुरक्षित बनाना है। Safety Slogans in Hindi के जरिए हम युवाओ तथा समाज को जीवन के महत्व और सुरक्षा के बारे बताने की कोशिश कर रहे है। यह सुरक्षा स्लोगन निश्चित रूप से आप सभी के लिए सहायक होंगे। सुरक्षा हर तरफ से जरूरी है चाहे जिस प्रकार की हो हमे खुद को तथा अपने पास के लोगो के सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। आज का हमारा यह पोस्ट कुछ ऐसे ही सुरक्षा से सम्बंधित स्लोगन से रहने वाला है जो लोगो के मन मे एक सकारात्मक उर्जा प्रदान करेंगे।
Best Safety Slogans in Hindi
“अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हम जान की बाजी लगायेंगे”
“अपनी सुरक्षा अपना धर्म”
“सुरक्षा हो सबकी जिम्मेदारी हम सबकी”
“मानव का जीवन है अनमोल
उनकी सुरक्षा का समझो मोल”
“हमे लापरवाह बिल्कुल भी नही रहना है
खुद की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है”
“सुरक्षा ही हमारा संकल्प”
“सुरक्षा को ना करो इगनोर
ये तो है जीवन का मोल”
“सुरक्षित समाज ही हमारी सुरक्षा है”
“जब भी हम बाहर निकले तो यह ध्यान रखना है
कुछ भी हो जाये कही भी पर सुरक्षा को ध्यान मे रखना है”
“अपनो की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है
इसको बनाके रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है”
“ध्यान हटा तो सुरक्षा का तार कटा”
“खुद करना है तैयार
तभी होगी सुरक्षा हर बार”
“एक नही बार – बार
सुरक्षा का संकल्प लो हर बार”
Road Safety Slogans
“हेलमेट का उपयोग करो तुम
रहे सुरक्षित तुम और हम”
“अगर रखना है खुद को फिट
उपयोग करो हेलमेट खूब”
“दुर्घटना से बचना है तो हेलमेट का प्रयोग करना है”
“जन – जन की होनी चाहिए यही पुकार
सडक सुरक्षा जरूरी है बार – बार”
“अगर चलाते गाडी तुम रखो सदा ये ख्याल
बिना सीट बेल्ट को बांधे नही जाना तुम यार”
“जीवन है अनमोल तुम्हारा ध्यान रहे ये बार – बार
बिना हेलमेट को पहने गाडी चलाना है खतरनाक”
“वाहन की गति रखिए धीमी
मत दिखाईये ताक़त की सीढी”
“जब भी हो मन मे तेज़ रफ्तार से प्यार
याद करो अपने परिवार का लाड और दुलार”
“अपनी रक्षा खुद ही करनी नही आये कोई पास”
“सावधानी हटी दुर्घटना हटी”
“आपका जीवन आपके हाथ
सदा रखे हेलमेट अपने पास”
“दुर्घटना से देर भली”
“ट्रेफिक नियमो का करो ध्यान
इनसे होता जीवन महान”
“रहे सडक पर हमेशा सतर्क
दुर्घटना यही देता संदेश”
“यातायात के नियमो का रखो सदा तुम ध्यान
सडक सुरक्षा का नही है दूसरा कोई विधान”
Electrical Safety Slogan in Hindi
“ध्यान से करो बिजली का काम
अपनी सुरक्षा का पहले रखो ध्यान”
“सुरक्षा उपकरणो को अपनाओ
जीवन को खुशहाल बनाओ”
सुरक्षा हमारा हक और विरासत है”
इसकी हिफाजत ही हम सबकी हिफाजत है”
“सुरक्षित जीवन ही हमारी पहचान है”
“काम करते वक़्त ना हो लापरवाह
नही तो जीवन हो जायेगा तबाह”
“बिजली के तारो से रहना है सावधान
नही तो हो जायेगी दुर्घटना बार – बार”
“बिजली के टूटे तार को तुरंत बदले
अपने तथा अपने परिवार की रक्षा करे”
“जब तक उपयोग तुम्हारा करे बिजली का उपयोग
उपयोग ना होने पर बंद कर दे बिजली के समस्त स्तोत्र”
“बच्चो को रखे बिजली से दूर
वरना होंगे परिणाम गम्भीर”
“बिजली के नंगे तारो से सदा रहे होशियार
थोडी सी लापरवाही कर देगी जीवन बेकार”
Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद