Relationship Quotes in Hindi – अपने रिश्तो को मजबूत बनाये इन चुनिंदा 50+ कोट्स से

Relationship Quotes in Hindi Shayari

जीवन मे रिश्तो का बहुत महत्व है बिना रिश्तो के हम अकेले नही रह सकते इसिलिए ईश्वर ने हमारे लिए कुछ अनमोल रिश्तो का संकलन बनाया है जिससे कि हम इसके भंवर मे फसकर जीवन जिये और सदा मुसुकुराते रहे |

जीवन मे कभी – कभी ऐसे दौर आते है जब हमारे रिश्तो मे दरार आ जाती है, तो कई बार रिश्तो टूट भी जाते है है | रिश्तो का बनाना बहुत आसान है इसकी डोर भी बहुत नाज़ुक होती है, इसिलिए हमेशा रिश्ते निभाने के लिए सदेव प्रयासरत रहना चाहिए और जीवन के इसके महत्व को समझना भी चाहिए | गलतफहमी से भी सावधान रहना चाहिए अक्सर देखा गया है कि रिश्तो मे खटास बहुत जल्दी आ जाती है | मेरा मानना भी यही है कि कोशिश करके रिश्तो को हमेशा चट्टान की तरह मजबूत रखना चाहिए |

आइये आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रिश्तो से सम्बंधित कुछ Life Quotes in Hindi (Relationship Quotes) लिख रहे है, जिसकी मदद से आप अपने रिश्तो मे मोहब्बत का रंग घोलकर पुन: मजबूती प्रदान करने मे सहायक होंगे –

“जीवन मे रिश्तो का बहुत मोल होता है,
जो समझ गया वो ज्ञानी,
ना समझा वो मूर्ख होता है”

“जिन रिश्तो मे विश्वास ना हो वो सोखे हुये तालाब की तरह होते है”

“जिद रिश्तो का सबसे बडा दुश्मन है”

“रिश्तो की कीमत वो क्या जाने, जिन्हे रिश्तो का मतलब ही नही पता”

“जो रिश्ते बिखर गये उनका सुधरना मुश्किल है”

“विश्वास की नाव पर रिश्तो का संचालन होता है”

“कभी – कभी रिश्तो की गरमाहट ही अच्छे इंसान को बुरा बना देती है”

See also  Parents Quotes - मां बाप के लिए बहुत ही प्यार भरे कोट्स और संदेश

“रिश्ते शीशे के तरह होते है थोडा सख्त करने पर टूट जाते है”

“गलत सोच और गलत अंदाजा हर रिश्ते को गुमराह कर देता है”

“रिश्ता ईश्वर का दिया हुआ अनमोल तोहफा है”

“रिश्ते हिस्सेदारी से नही भागीदारी से चलते है”

“वक़्त के साथ सारे रिश्ते खुद बा खुद बदल जाते है”

“रिश्ते के ताले मे बधा था मै ना जाने कब ताला खुल गया”

Best Quotes on Relationship in Hindi

रिश्तो के महत्वा का असर विश्वास की नीव पर टिका होता है, थोडा सा भी हिला तो पूरे रिश्ते को नष्ट कर देता है | आज के इस लेख मे हम (Quotes on Relationship in Hindi) रिश्तो के महत्व से सम्बंधित जानकारी देंगे, अपने रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए Best Relationship Quotes भी इस आर्टिकल मे मिलेंगे. यह पोस्ट हमारी Relationship Quotes रिश्तो मे होने वाले उतार चडाव के बारे मे बतायेगी –

“रिश्ते ऐसे बनाओ जिसमे खामोशियो से ही समझना आ जाये”

“जो अपनेपन का एहसास दिलाये वही अपना बाकी सब पराये”

“जीवन से तो एक बात पता चली रिश्ता कोई भी हो गरमाहट तो आ ही जाती है”

“दुनिया की भीड मे अकेला था तेरे आने से सारी खुशी मिली”

“रिश्ता मे रूठना और मनाना दोनी की हुनर होनी चाहिए”

“रिश्तो को बनाने मे उम्र बीत जाती है, लेकिन बिखरने के लिए एक झटके काफी है”

“कुछ रिश्ते तो ति ऐसे होते है जिन्हे समझने मे हमे वर्षो लग जाते है”

“रिश्ते की खनक दूर तक जानी चाहिए जिससे लोगो को पता चले रिश्तो का वजूद क्या है”

“रिश्तो की डोर सोने के चमक के तरह होनी चाहिए, जहां भी जाये चमक दिखे”

See also  Hindi Quotes for Students - विद्यार्थी पर कोट्स

“रिश्तो का सबसे खूबसूरत लम्हा वो होता है जिन्हे हमने साथ बिताया है”

“कुछ इंसान ही रिश्तो का महत्व बयां क्र देते है”

“रिश्तो के अल्फाज बयां नही किये जा सकते”

“रिश्तो का बडप्पन दिल से होता है”

“रिश्तो की कद्र समय रहते पहचाने वरना बिखरने मे देर नही लगती”

“बुरे वक़्त मे जो साथ निभाये वही रिश्ता महान है”

“रिश्ता एक अमूल्य उपहार है जो हर व्यक्ति को मिलता है”

“दूर हो जाये तो रिश्ते और भी गहरे हो जाते है
नज़दीक के रिश्तो अक्सर रुलाते है”

“रिश्तो की डोर सेंसर की तरह लाक होनी चाहिए”
“कभी भी दूसरो की बातो मे आकर रिश्ते मत तोडना
क्योकि रिश्ते अपने होते है, दूसरो के नही”

“एक मिनट वक़्त लगता है,
रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में”

“रिश्तो को खामोशियो मे मत रखो
अक्सर खामोशिया रिश्तो के खराब कर देती है”

“विनम्रता रिश्तो का मान बढाती है”

“जरूरी नही की सारी बाते किताबो से सीखे
कुछ सबक तो रिश्ते सिखा देते है”

“रिश्तो की अजमाइश उचित समय पर करो”

““रिश्ते मौके के नहीं भरोसे के मोहताज होते हैं
इसिलिए रिश्तो मे भरोसा का होना जरूरी है“

“कभी जीवन ऐसी बहस मत करो
जिससे आपके रिश्तो मे बदलाव आ जाये”

“आज के समय मे रिश्तो की कीमत जरुरत पूरा होने तक
उसके बाद तुम कौन थे पता नही“

“जिन्दगी ने सिखाया हर रिश्ता रिश्ते के काबिल नही होता,
जो काबिल होता है वो हमारे दिल के करीब नही होता”

“याद करके उन रिश्तो को रोना आता है
जो थे हमारे अपने, उनका रुलाना भी याद आता है”

See also  Quotes in Hindi Attitude - हिंदी ऐटिटूड शायरी और कोट्स

“एक रिश्ता था जो बिना बने ही टूट गया”

“अजीब है आजकल के रिश्तो पूछो तो समय नही
बाहर निकलो तो वो खाली बैठे है”

“रिश्ते की गरिमा उसका सही संचालन ही है”

“रिश्तो को चलाने के लिए एक कुशल ड्राईवर की तरह सोचो,
शुरुवात भी अच्छी होगी और मंजिल भी मिलेगा”

“एक हवा का झोका आया जो रिश्तो को बेगाना कर गया”

“जीवन मे कुछ रिश्ते ऐसे बन जाते है जो अटूट होते है”

“छोटी सी बात पर ना रूठना अपने से,
अपने पन का एहसास दिलाने मे
सारी उम्र लग जाती है”

“रिश्तो की सुंदरता दो दिलो का का दिल से मिलन का होना”

हमारा यह आर्टिकल आप सब को कैसा लग? अगर आपके मन मे कुछ सवाल है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है | अगर आपके पास लेख से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमे जरूर बताये. आपका सदैव आभारी रहूंगा

धन्यवाद !