“किताबो के अलावा जो चीज़ सबक देती है,
उसका नाम “जिन्दगी है” !!
“जीवन मे आगे बढना है,
तो कभी – कभी बहरे भी हो जाओ,
क्योकि ज्यादातर लोगो की बाते,
मनोबल गिराने वाली होती है |
“जिन्दगी आसान बनाइए,
कुछ अंदाज से, कुछ नजरअंदाज से,
पेड की छाया की कीमत वही समझता है,
जो धूप से चलकर आया हो |”
“जीवन के रस का लाभ लो,
जो मिला उसी को धाल लो,
जिन्दगी लेती है इन्तेहान,
उसमे पास होने के लिए खुद को मान लो |”
“जीवन का पल कैसा होगा,
ये समय तय करेगा,
जीवन मे आप किस – किस के दिल मे रहेंगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा ||”
“एक पल की गुजर गई जिन्दगी,
अपनो को बनाने मे,
कुछ पाया नही वहा से,
सब कुछ हो दिया,
पर लोगो ने कहा सब मिल गया इसको,
अपने आसियाने मे |”
“खता नही रब से मेरी,
क्या दिया इस जीवन मे,
जो कुछ दिया सब सही ही दिया,
अब क्या करुंगा, इस को बनाने मे |”
“जीवन सुख दुख का पुलिंदा है,
जो तकदीर से मिला है जमाने मे,
कोई शिकवा नही है रब से,
जो मिला वो सही ही मिला,
और कुछ ना मिलेगा अब जमाने मे “
“जीवन जीना नही उसको कैसे जीना है,
ये मायने रखता है |”
“समय अच्छा भी होगा, और बुरा भी होगा,
पर बुरे समय मे जो हिम्मत से खडा रहा,
वही पास पक्का इंसान हुआ ||”
“सच का कोई अंत नही,
इसके साथ रह्ने वाला कभी दुखी नही ||”
“दूसरो को नीचा दिखाकर तुम कभी उंचो नही हो सकते |”
“हर किसी से सवाल – जवाब करना बंद करो, क्योकि तुम इंसान हो कोई किताब नही |”
“जीवन एक आईने की तरह है, जैसा होगे वैसा ही दिखोगे |”
“जीवन के सफर मे तुमको अकेले ही चलना होगा,
क्योकि जीवन के शुरुवात और अंत अकेले ही होता है ||”
“अगर आप सही है तो कभी गलत भी हो सकते है |”
“गलत रास्ते पर जाने वाले व्यक्ति अक्सर अपना सही रास्ता देखते नही |”
“असफलता ही सफलता की एकमात्र कुंजी है”
“जीवन मे सफल होना है तो एक बात रखो, दिमाग से काम लो |”
“व्यक्ति नही उसका वक़्त बोलता है,
कहावत है कि जब समय बुरा हो,
तो उसकी बात कोई नही सुनता ||”
“जीवन का तथ्य उसके जीने मे ही छुपा है, समझने के लिए तजुर्बा चाहिए |”
“जीवन का उद्देश जीना नही अपितु अच्छे कर्म के द्वारा जीवन के वास्तविकता को समझना |”
“जीवन मे लक्ष्य अर्जुन की तरह बनाओ, परिणाम अनुकूल होगा |”
“वास्तविकता से कभी दिखावा नही करना चाहिए, क्योकि अनुकूल और विपरीत एक समान कभी नही हो सकते |”
“ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ जीवन मे मिली कर्तव्यो का निर्वहन पूरी कर्मठता के साथ करों |”
“व्यक्ति का व्यवहार ही उसका वास्तविक जीवन दिनचर्या है |”
“जितनी आसानी से जीवन को समझ लोगो उतना ही तुम्हारे लिए हितकर होगा |”
“एक उद्देश की पूर्ति हेतु तुम अवतरित हुए हो, उसको जानने की कोशिश करों |”
“सम्पूर्ण जीवन दर्शन करना है तो जीवन को समझो |”
“अगर व्यक्ति स्वयं पर नियंत्रण कर ले, तो समझ लो कि जीवन रूपी ताले की कुंजी मिल गई ||”
“जीवन छोटा है लेकिन व्यापक है |”
“सोचने के लिए तुम अकेले नही हो बहुत सारे लोग है, अपनी सोच को एक दिशा दो |”
“जीवन के पथ का राही कभी थकता नही, उसको जल्दी होती है अपने घर पहुचने की |”
“किस्मत पर भरोसा वो लोग करते है जिन्हे कुछ ना कर पाने के हिम्मत होती है |”
“एक कामयाब व्यक्ति कभी भी किस्मत को नही कोशता है |”
“ये जिन्दगी तूने बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया |”
“इस वीरान सी जिन्दगी मे कुछ नही था, रात से सुबह हो गई सोचते-सोचते |”
“जीवन का मार्ग कठिन है पथिक, पर तुम्हे क्या इसकी आदत सी हो गई है |”
“अब क्या करू जी के कुछ रहा ना पाने को, इतने दिन भागा पर नही आया कोई अपना बनाने को |”
“जीवन एक बार का प्रस्ताव है इसको अच्छे से उपयोग करो |”
“जीवन का सत्य मोक्ष है और उसे भगवत भजन, ध्यान, योग, साधना, धर्म, कर्म, से प्राप्त किया जाता है |”
“हम समस्याओं को उस प्रकार से हल नहीं कर सकते जिस प्रकार की सोच हमने समस्याओं को लेकर आते समय अपनाई थी।” – अल्बर्ट आइंस्टीन
“ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीवित रहोगे, ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मर जाओगे।” – महात्मा गांधी
“उन लोगों से दूर रहें जो आपकी महत्वाकांक्षाओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। छोटे दिमाग हमेशा ऐसा करेंगे, लेकिन महान दिमाग आपको यह एहसास दिलाएंगे कि आप भी महान बन सकते हैं। – मार्क ट्वेन
“नकल में सफल होने की अपेक्षा मौलिकता में असफल होना बेहतर है।” – हरमन मेलविल
“मैंने कभी सफलता के बारे में सपना नहीं देखा था। मैंने इसके लिए काम किया।” -एस्टी लउडार
“निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है। आशावादी हर कठिनाई में अवसर देखता है।” – विंस्टन चर्चिल
“बीते हुए कल को आज पर ज़्यादा हावी न होने दें।” – विल रोजर्स
“यदि आप किसी ऐसी चीज़ पर काम कर रहे हैं जिसकी आप वास्तव में परवाह करते हैं, तो आपको दबाव डालने की ज़रूरत नहीं है। दृष्टि खींचती है।” – स्टीव जॉब्स
“अनुभव एक कठिन शिक्षक है क्योंकि वह परीक्षा पहले देता है, सबक बाद में।” -वर्नोन सैंडर्स कानून
“यह जानना कि कितना कुछ जानना बाकी है, जीना सीखने की शुरुआत है।” -डोरोथी वेस्ट
किसी चीज़ को पाने के लिए उसमे आप को शामिल होना पडेगा |
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद