Pitru Paksha Quotes – पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष कोट्स इन हिन्दी

पितृ पक्ष या श्राद्ध हिंदु धर्म मे एक विशेष स्थान रखता है. यह विशेष दिन अपने घर के पूर्वजो और मृतक परिजनो को सम्मान देने का एक विशेष दिन होता है. हिंदू कलेंडर के अनुसार पितृ पक्ष या श्राद्ध वर्ष 2024 मे 17 सितंबर दिन मंगलवार से शुरू होकर 2 अक्टूबर दिन बुधवार को समाप्त होगा। पितृ पक्ष या श्राद्ध विशेषकर पूर्वजो और मृतक परिजनो का ही दिन होता है. इसमे सभी लोग मिलकर अपने – अपने पूर्वजो और मृतक परिजनो से उत्तम स्वास्थ और सुखद जीवन की प्रार्थना करते है तथा ब्राह्मण भोज आदि कराया जाता है। आइये हम सब मिलकर उनसे प्रार्थना करे तथा उनके इस विशेष दिन पर लोगो को पितृ पक्ष या श्राद्ध शुभकामना संदेश भी भेजे.

पितृ पक्ष की शुभकामना संदेश

1 – हे देवतुल्य पितृगण आप जहां कही भी हो आपसे स्नेह और आशिर्वाद की कामना करते है.

2 – दौलत भी मिलेगी शोहरत भी मिलेगी
सेवा करो पितृरो की जन्नत भी मिलेगी।
पितृ पक्ष या श्राद्ध की आप सभी को शुभकामनाएं।

3 – पितृ पक्ष के अवसर पर पितृ हरे सब कष्ट
पितृरो के तर्पण से मिट जाये सब कष्ट
दुख ना होगा जीवन मे जो करे पितृ की सेवा
बन जाये सब काम तुम्हारे मिले सेवा की मेवा।
श्राद्ध पक्ष की आप सभी को शुभकामनाएं।

4 – आया शुभ दिन पितरो का
करो उनसे ये मांग
सब दुख मिट जाये मेरे
ऐसा मांगो वरदान।
श्राद्ध पक्ष की आप सभी को शुभकामनाएं।

5 – मात – पिता की सेवा मे है जन्नत की शान
उनसे जो मिल गया आशिर्वाद बन जाये बिगडे काम।
श्राद्ध पक्ष की आप सभी को शुभकामनाएं।

See also  Buddha Quotes - महात्मा बुद्ध जी के अनमोल विचार / वचन

6 – ॐ सर्वेभ्यो पितृभ्यो नमः। पितृ पक्ष आपके लिए शुभ एवं लाभकारी हो।

7 – श्राद्ध पक्ष मे करू पुकार
सबको मिल जाये बहार
पितरो की कृपा बरसे
आये जीवन मे निखार।
श्राद्ध पक्ष की आप सभी को शुभकामनाएं।

8 – आइये हम सब मन से अपने पूर्वजो के लिए प्रार्थना करे, चाहे जहा कही भी हो वो प्रसन्न रहे
और हम सब के ऊपर अपना आशिर्वाद और दया बनाये रखे.

9 – हमारे पूर्वज हमारे दिलो पर सदैव ही जीवित रहेंगे
तथा अपने प्यार और आशिर्वाद से हमारा जीवन
आनंदित और सुखमय बनाते रहेंगे।

10 – पितृ पक्ष की आप सभी को शुभकामनाएं आइये हम सब मिलकर उनकी कुशलता की प्रार्थना करे।

11 – मृत्यु सत्य है शरीर नाशवान है फिर भी हम
अपनो के जाने से दिल दिमाग से एक दम टूट जाते है
आइये पितृ पक्ष के इस अवसर पर हम सब उनके लिए
ईश्वर से विनती करे कि प्रभु उनको अपने श्रीचरणो मे
स्थान दे तथा उनके लिए मोक्ष का द्वार खुला रखे।

12 – श्राद्ध अपने पूर्वजो के प्रति सच्ची श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है।

13 – जिन्दा पर तुम दिये ना कुछ सब
मरने बाद आज चिंता उसकी होई
यहि संसार की रीति है प्यारे
जो है वो ना सोचो
जो ना होई उसके सोच के रोई।

14 – पितृ पक्ष मे पितरो के निमित्त सो श्रद्धा पूर्वक कर्म करे
वही पितरो का होई अगर हुये पितृ हमारे तो सारे संकट खत्म होई।

15 – पितृ पक्ष मे आप सभी को पितरो का आशिर्वाद प्राप्त हो.

See also  शिक्षा के लिए प्रेरक कोट्स - Education Quotes in Hindi

16 – इस महान अवसर पर आप सब के ऊपर पितरो का आशिर्वाद प्राप्त हो यही कामना है हमारी।

17 – पितृ पक्ष पर आप सभी को पितरो का आशिर्वाद मिले।

18 – पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों के आशीर्वाद
का महत्व समझना चाहिए।

19 – पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष की आप सभी को शुभकामनाएं आइये हम सभी अपने पूर्वजो के लिए प्रार्थना करे कि वो जहा भी रहे तृप्ति रहे तथा कुशल से रहे.

Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।