नियत पर सुविचार कोट्स और शायरी

नियत एक ऐसा शब्द जो सबके लिए बहुत मायने रखता है। इंसान अपने दुख का कही ना कही खुद कारण होता है। और वही अपनी भविष्य का आविष्कारक भी। व्यक्ति के वास्तविक जीवन मे नियत का भी रोल निर्धारित होता है, अगर आपकी नियत सही है तो आपके सारे रास्ते खुले है, और अगर नियत मे खोट है, तो आप खुद एक अंधेरे मे हो। इंसान की नियत का पता तो उसके हाव – भाव, सोच और व्यवहार से ही पता चल जाता है। कि कैसी उसकी नियत है। आज इस लेख के जरिये हम आप को इन्ही नियत से सम्बंधित Niyat Suvichar in Hindi, Niyat Quotes in Hindi, और नियत शायरी पोस्ट कर रहे है. जिसको आप सब पढकर व्यक्ति को उसकी नियत से सम्बंधित संदेश दे सकते है, ताकि उसके भी पता चले कि उसकी नियत कैसी है। यह लेख निश्चित रूप से आप के नियत को साफ करने मे मददगार साबित होगा।

नियत पर सुविचार (Niyat Par Suvichar)

1 – नियत तुम्हारी अच्छी है, तो किस्मत तेरी दासी है।

2 – मैंने बहुत देखे है लोगो को नियत बदलते हुये।

3 – जिंदगी मे कुछ हासिल करना है तो अपनी नियत को शुद्ध रखो।

4 – अच्छी नियत अच्छे दिन के शुरुवात का प्रतीक है।

5 – मकसद और नियत दोनो का साथ अगर सही है तो फिर कोई बाधा नही।

6 – जहां नियत सही होती है, वहां हर काम की वाहवाही होती है।

7- नियत खराब तो समझो ये जीवन बेकार।

8 – दुनिया मे आपकी पहचान की एक आई डी नियत भी है
जो आपके पहचान को सही से उजागर करती है।

9 – अक्सर देखा है लोगो को सच्चे
पर नही होते है वो नियत के अच्छे।

See also  Quotes on Trust in Hindi - विश्वास पर अनमोल वचन

10 – गंदी सोच और गंदी नियत नही रखनी चाहिए।

11 – मां बाप तुमसे नाराज़ हो सकते है
पर नियत के खराब कभी भी नही।

12 – ताक़त बता देती है कि साह्स कितना है
हिम्मत बता देती है कि दिल कितना है
सोच बता देती है कि नियत कैसी है।

13 – दुनिया मे हर चीज़ उतनी जल्दी नही बदलती
जितनी जल्दी लोगो की नियत बदल जाती है।

14 – नियत एक रास्ता व्यक्ति को पहचानने का।

15 – ना समय बुरा. ना सूरत बुरी
बुरे वो है जिसकी नियत बुरी।

16 – ये मेरे खुदा एक कान ऐसे बना दे
जो लोगो की नियत बता दे।

14 – आपकी नियत आपकी बेचैनी का कारण है।

15 – इंसान का समय ही उसकी नियत बदलाव का कारण है।

16 – अच्छी नियत आपके अच्छे आचरण का परिचय करवाती है।

17 – आपकी नियत ही आपकी पूंजी है।

18 – अगर खुश रहना है तो नियत को अच्छी रखो।

19 – नियत का बदलाव व्यक्ति के जीवन की दशा और दिशा को परिवर्तित कर देता है।

20 – तह उम्र याद रखना रिश्तो मे हमेशा नियत साफ रखना।

21 – कोई व्यक्ति देने से दानी नही होता
बल्कि उसकी नियत ही उसको दाता बनाती है।

22 – नियत साफ रखो वक़्त खुद बा खुद बदल जायेगा।

23 – अच्छी नियत आपके विकास की कुंजी है, सदैव इसको सम्भाल कर रखो।

24 – आपकी सोच ही आपकी नियत का परिचय करवाती है।

Niyat Quotes in Hindi (नियत कोट्स इन हिन्दी)

1 – नियत सही तो नसीब सही।

See also  Motivational Quotes in Hindi for Success - प्रेरणादायक मोटिवेशनल विचार

2 – नियत दुरुस्त तो हर काम चुस्त।

3 – नियत खराब तो मानो तुम्हारा जीवन बेकार।

4 – ईश्वर भी उनकी मदद सदा करता है, जो व्यक्ति नियत का सच्चा होता है।

5 – भोजन कम करो पर नियत साफ रखो।

6 – कहावत है कि – “बुरी नियत का बुरा नतीज़ा”

7 – अक्सर कहा जाता है कि नियत का बहुत गंदा आदमी है।

8 – अच्छी नियत का सौदा कोई नही कर सकता।

9 – तुम अपनी नियत बदलो तकदीर अपने आप बदल जायेगी।

10 – मै धन का कम्ज़ोर हू साहब लेकिन नियत का नही।

11 – नियत ऐसी रखो कि लोग तुम्हे तुम्हारी नियत से पहचाने।

12 – जिसकी नियत ही खराब है
समझो वो बर्बाद है।

13 – जैसे जिसकी नियत वैसे उसकी किस्मत।

14 – जैसी नियत वैसी बरकत।

15 – उजाले अपनी नियत सदा बनाये रखो
क्या पता कब इसकी जरुरत आ जाये।

16 – कुछ देने की क्षमता उन्ही के पास होती है
जो नियत के सच्चे और पक्के होते है।

17 – नियत अगर नेक है तो परिणाम अच्छा होगा
अगर नियत मे खेद मे तो नतीज़ा बुरा होगा।

18 – नियत कैसी भे रखो साहब
दुनिया तो तुम्हे पैसे से ही जानेगी।

19 – वादे का पक्का और नियत का सच्चा हमेशा सुखी रहता है।

20 – नियत ऐसी रखो कि लोग तुम्हे कम तुम्हारी नियत को ज्यादा जाने।

21 – नियत मे खोट तो जिन्दगी मे ओट।

22 – नियत मे ढिलाही तो हर काम मे खटाई।

23 – नियत मे बुराई तो होगी जग हसाई।

24 – नियत के मजबूत तो ईश्वर के समीप।

See also  Krishna Quotes Hindi | Short Krishna Quotes

25 – संसार मे कई तरह के लोग होते है
कोई नियय के झूठे तो कोई जग से रुठे।

26 – इंसान की सोच ही बयां करती है कि नियत कैसी है।

27 – नियत के अच्छी करो सारे काम बनने लगेंगे।

28 – नियत साफ है तो लोगोके बीच अपनी साख है।

29 – जिंदगी को जीना है तो अच्छी नियत से जियो।

30 – अगर सच्ची हो नियत तो खुलते है सारे दरवाजे।

हेलौ दोस्तो हमे आशा करते है कि आपको ये नियत शायरी कोट्स जरूर पसंद आये होंगे। अगर आप सब को अच्छे लगे हो तो कृपया अपना फीडबैक जरूर दीजियेगा। आप सब का प्यार और सहयोग ही हमारी लेखनी की ताक़त है।इसी प्रकार और हिन्दी कोट्स पढने और देखने के लिये आप हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करिये। आपके प्यार और सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। ऐसे ही अपना सहयोग बनाये रखिये।