Nature Quotes Hindi | प्रकृति पर शानदार कोट्स और विचार

प्रकृति हमारे जीवन का वो हिस्सा है। जिसके बिना हम जीवित नही रह सकते। मनुष्य और इंसान का एक अदभुत जुडाव सदियो से जुडा हुआ है। भले ही आज के इस नये परिवेश मे सारी चीज़े बदल गयी हो परंतु प्रकृति यथा स्थिति वही पर विराजमान होकर मनुष्य को ईश्वर और जीवन के वास्तविकता का बोध सदैव कराती रहती है।

आज के इस युग को मैंने बारीकी से अद्ध्यन किया है। और पाया कि इंसान को जैसे ही कुछ समय मिलता है। वो नदियो, पहाडो और हिमालय के नज़दीक बसे हुये स्थानो की ओर निकल पडता है। प्रकृति की तुलना हम किसी से नही कर सकते।

इसी क्रम मे आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Nature Quotes Hindi, Nature Quotes in Hindi, Hindi Quotes on Nature , Short Nature Quotes, Beauty of Nature Quotes in Hindi, प्रकृति से सम्बंधित सुंदर कोट्स और संदेश लिख रहे है। जिनके आप अपनो को भेजकर या खुद पढकर इसका आनंद ले सकते है। तथा प्रकृति रूपी धरोहर को सम्भाल कर रख सकते है।

Short Nature Quotes in Hindi – प्रकृति पर सुन्दर विचार और कोट्स

“प्रकृति ईश्वर का दिया हुआ वरदान है
इसको स्वीकार करना हमारा कर्तव्य है।“

“प्रकृति की गोद मे जीवन का वो आनंद मिलता है
जो किसी तुलना के योग्य ही नही।“

“प्रकृति एक ऐसा उपहार है जो बिना किसी पूंजी के मिलता है”

“प्रकृति भी हमारे जीवन का हिस्सा है
इसका भी हमे देख – रेख करना चाहिए”

“कुदरत के खेल के आगे सभी नत्मस्तक हो जाते है”

“ये खुशबूनुमा मौसम, ये खिलखिलाते फूल, पौधे
ये लुभानी हवाए, ये सर्द हवाए”

See also  Ram Navami Quotes - रामनवमी के शुभकामना संदेश

“सुंदर लगता है ये मनभावन है
बडा ही प्यारा ये उपवन है”

“कितना सुंदर लगता है ये पहाडो का समा
बुझ जाता है वहां हर दुखो का जहां
कुछ अच्छा नही इन वादियो के आगे
ये पृथ्वी का जन्नत है यहा सारा”

“हम अपने आप को जैसे भूल से गये
जब ये खूबसूरत जहा नज़र आया”

“ना जाने कैसा चुम्बक सा है इन पहाडो मे
खुद को ही भूल जाता हू यहा आने से”
“प्रकृति से हमे प्रेम करना चाहिए”

“प्रकृति हमारे जीवन के लिए एक वरदान रूपी औषधि है
जिसका नियमित सेवन फायदेमंद है”

“कुदरत ने ही हमे जीवन शैली के बारे मे बताया है”

“फूलो के जैसा ये सुंदर, अपनो के जैसा अपनापन
कुछ और हो ना हो ये प्रकृति ही है अनोखा संगम”

“प्रकृति के द्वारा दी गयी चीज़ो का आनंद लो
इससे बैर नही”

“अकेलपन मे शांति का दूत है प्रकृति,
हर मर्ज की दवा है प्रकृति”

Beautiful Nature Status in Hindi

“बिगडे रहते है हम अपने सवालो मे
ना रहता है सुध इन सवालो मे
कभी हसना हो तो चलो इन Nature की वादियो मे
सब खोये रहते है इन पेडो की छावो मे”

“वृक्ष बचाओ, वृक्ष लगाओ
साथ मे प्रकृति की शान बचाओ”

“जब भी घुटन लगे तुमको
तो निकल जाना खुली हवाओ मे
घुटन भी होगा दूर और मन को मिलेगी जोड”

“प्रकृति एक एहसास है महसूस करने वालो के लिए”

“जीवन को निरोगी रखना है तो प्रकृति से दोस्ती करो”

“प्रकृति हमारा अन्नदाता है बिना इसके हमको कुछ नही मिल सकता”

“जीवन को सच्चे सुख की अनुभूति केवल प्रकृति की गोद मे ही मिल सकती है”

See also  Heart Break Quotes in Hindi - टूटे हुये दिल के लिए कोट्स, स्टेट्स और शायरी

“प्रकृति ज्ञान का अथाह सागर है यहा हमे हर चीज़ की प्राप्ति होती है”

“जहा हमे खुशी महसूस हो वही समझो कुदरत विराजमान है”

“प्रकृति के रूप मे मिला है अनमोल खजाना
सुहाना है मौसम, हरा भरा है जमाना”

“ईश्वर ने ही जीवन के महत्वा को समझाने के लिए
ही प्रकृति का निर्माण किया है”
“प्रकृति ही जीवन का सार
प्रकृति ही है श्र्न्गार
इसके बिना सब कुछ बेकार“

Nature Quotes For Instagram in Hindi – प्रकृति पर इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए सुंदर स्टेट्स

“प्रकृति का सौंदर्य किसी स्वर्ग से कम नही
इसके महत्व को समझो तथा प्रयत्नशील रहो”

“प्रकृति का रूप नदी, पहाड़, जंगल और झरने
ये सब निस्वार्थ भाव से मनुष्य की सेवा करते है
इनकी सेवा भाव और रक्षा हमारा धर्म है” .

“आओ हम मिलकर पेड़ लगाने का संकल्प ले ,
और इस धरती को फिर से स्वर्ग बनाएं।”

“जीवन के चक्र का संचालन प्रकृति के
नियंत्रण मे है, इसके नियंत्रण को
उकसाओ मत इसकी रक्षा करो”

“प्रकृति मानव जाति से कभी ना अलग
होने वाला एक महत्वपूर्ण अंग है।”

“प्रकृति हमारे स्वास्थ्य के लिए वरदान है”

“प्रकृति का संरक्षण हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
तथा इसका संरक्षण हम सब का प्रमुख उद्देश्य भी है”

“प्रकृति हमारे जीवन का मूल है।
इसके बिना जीवन सम्भव नही”

“प्रकृति की सेवा भी हमे उसी के तरीके से करनी चाहिए
जैसे प्रकृति हमारी करती है”

“प्रकृति से सभी जीवो का कल्याण होता है”

“प्रकृति की सेवा करो इसी मे जग का कल्याण है”

“प्रकृति से हमे औषधिये गुण प्राप्त होते है”

See also  हैप्पी गुरु पूर्णिमा कोट्स - Guru Purnima Quotes in Hindi

हम आशा करते है। कि आप लोगो को हमारा ये प्रकृति कोट्स हिन्दी मे बहुत अच्छा लगा होगा अगर आपके पास कोई सुझाव है। तो हमे जरुर बताये हमे आपके सुझाव और सलाह की सदैव जरुरत है।
धन्यवाद