Christmas Quotes in Hindi: क्रिसमस डे का त्यौहार ईसाई धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार है यह प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाता है. भारत ही नही अपितु पूरे देश मे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग शाम को पार्टी आदि भी करते है तथा एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामना संदेश भी भेजते है अगर आप भी इस क्रिसमस पर अपने मित्रो, परिवारजनो एवं सगे सम्बंधियो को Christmas Quotes in Hindi, Christmas Messages in Hindi, Christmas Day Wishes in Hindi, Christmas Status in Hindi तथा क्रिसमस शुभकामना संदेश भेजना चाहते है तो यह अर्टिकल आप के बहुत काम आने वाला है. इस लेख मे आप सभी को बहुत ही शानदार क्रिसमस डे से सम्बंधित बधाई स्टेट्स मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपनो को बधाई भेज सकते हो.
Merry Christmas Day Quotes in Hindi
क्रिसमस का त्योहार आया,
खुशियो का बहार लाया,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.
जीवन मे मिले खुशिया हज़ार,
संता क्लाज आये आपके घर और द्वार,
शुभकामना है हमारी इस दिन पर,
खुशियो से भर जाये आपका घर और द्वार,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.
सबसे बना रहे प्रेम और व्यवहार,
आने वाला हर दिन लाये खुशिया हज़ार,
चले हम सब मनाये क्रिसमस,
आप सभी को क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
हम प्रार्थना करते है कि इस क्रिसमस पर
आपका परिवार हरे भरे पेड की तरह खुशहाल रहे
Happy Christmas Day
ना कोई गिफ्ट भेज रहा हू, ना कोई उपहार
सच्चे मन स्वीकार करो क्रिसमस बधाई का संदेश आज
मुबारक हो आप को क्रिसमस डे का त्योहार.
आप सभी को क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
जहां की सारी खुशिया मिले तुम्हे
गम का किनारा छू भी ना पाये
हंसी रहे तुम्हारे चेहरे पर इस कदर
कि जब भी हंसो तो चेहरा खिल जाये
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.
आप सभी को क्रिसमस डे की बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस प्यार है,
क्रिसमस उत्साह है
क्रिसमस नया उमंग है
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.
खुदा करे मुस्कुराहट रहे तुम्हारे चेहरे पर सदा
गम ना आये कभी जमाने मे
मिले सारी खुशिया तुझे
ऐसा दिन आये हर पल
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.
क्रिसमस का यह खाश दिन आपके जीवन मे हसीन पल लेके आये.
आप सभी को क्रिसमस की बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
इस प्यारे से सीजन पर पर मिले आपको खुशिया हज़ार
आपकी जिंदगी बनी रहे हमेशा खाश
बधाई हो आपको क्रिसमस का त्योहार.
Christmas Message in Hindi
आपके जीवन मे खुशियो की हो बौछार
सांता लाये खुशिया हज़ार
सबसे मिले ढेर सारा प्यार
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
सदा बढे आपका का व्यापार
परिवार मे लगा रहे खुशियो का अम्बार
ऐसा हो आपका आज का क्रिसमस त्योहार.
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
आया है खुशियो का त्योहार
चलो मनाये सब मिल यार
देके सबको प्यार और दुलार
आओ मनाये क्रिसमस आज.
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
आपकी खुशियाँ बड़ी हों और आपके बिल छोटे हों।
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ढेर सारे प्यार के साथ मेरी क्रिसमस!
मुझे उम्मीद है कि इस आने वाले साल में,
आपको एक के बाद एक आशीर्वाद मिलेंगे।
हम ताली बजाकर क्रिसमस की शांति का स्वागत करते हैं।
हम इस अच्छे मौसम को हमारे साथ कुछ समय तक प्रतीक्षा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।” – माया एंजेलो
क्रिसमस डे की सच्ची भावना आपके हृदय में चमके और आपका मार्ग प्रकाशित करे आपके जीबन को सदैव प्रकाश मय रखे। Merry Christmas
क्रिसमस डे के इस सुखद अवसर पर आपके लिए खुशी, प्यार और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है। Merry Christmas 2024
यह क्रिसमस डे आपके और आपके परिवार के लिए प्रकाश और हँसी से भरा हो। Merry Christmas 2024
क्रिसमस न केवल आनंद मनाने का, बल्कि आत्मचिंतन का भी मौसम है। – विंस्टन चर्चिल
ढेर सारी खुशिया मिले आपको कभी कोई गम ना आये किनारे
Merry Christmas
खुशियो की नई उमंग लेकर आये
आपके जीवन मे अनंत खुशिया लेकर आये
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
Christmas Day Wishes in Hindi
देवदूत की तरह आयेगा कोई
सारी खुशिया दे जायेगा कोई
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
ना आये कभी कोई गम
ना रहे कभी कोई चीज़ कम
यीशू दे आपको इतनी खुशिया
जिधर भी निकलो गम पड जाये कम
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
खुशियो से सरोबार रहे जीवन आपका
ना आये कभी कोई गम
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
आनंद और प्यार से भरे क्रिसमस की आप सभी को बहुत – बहुत बधाई.
‘मेरी क्रिसमस’ शुभकामनाएं आपको!
क्रिसमस का यह त्यौहार आपके और आपके परिवार के लिए खुशियाँ और आनंद लेकर आए।
आपको और आपके परिवार के लिए प्रकाश और हँसी से भरे मौसम की शुभकामनाएँ।
क्रिसमस की शुभकामनाएँ, इस मौसम की खुशियाँ पूरे नए साल तक आपके दिल में बनी रहें।
हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को उत्सव का यह अद्भुत मौसम मुबारक हो!
हम आपको क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं! आप हमेशा खुशहाल रहो.
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारी सबसे छोटी परी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएँ!
हम आशा करते हैं कि आपका पहला क्रिसमस उत्सवी मौज-मस्ती
और हंसी-मज़ाक से भरपूर हो। ढेर सारा प्यार।
Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद