Maa Papa Anniversary Wishes in Hindi – मम्मी और पापा के वेडिंग एनिवर्सरी पर भेजे शानदार बधाई संदेश

एनिवर्सरी का दिन तो वैसे ही बहुत महत्वपूर्ण होता हो चाहे किसी का भी वेडिंग एनिवर्सरी हो। ऐसे मे अगर माता पिता के वेडिंग एनिवर्सरी की बात आती है तो एक अलग ही अनुभव होता है। कुछ बच्चे अपने माता पिता की वेडिंग एनिवर्सरी (सालगिरह) को बहुत अनोखे तरीके से मनाते है। माता – पिता जिन्होने अपने बच्चो की खुशी के लिए अपने जीवन तथा अपनी खुशियो के बारे मे कभी नही सोचा और हमेशा उनको खुश किया। कुछ बच्चे अपनी माता – पिता से दूर भी रहते है। वो इस खास मौके पर नही आ सकते परंतु Maa Papa Anniversary Wishes in Hindi के द्वारा वो अपना प्यार और बधाई जरूर भेज सकते है। जिससे उनकी माता – पिता को एक अलग तरह की प्रसन्नता हो। आप भी इन सुंदर सालगिरह कोट्स के जरिए माता – पिता को बधाई दे सकते है।

Mother Father Anniversary Wishes in Hindi

1 – मम्मी और पापा आप दोनो को शादी की सालगिरह मुबारक हो।

2 – जब तक सूरज चांद रहे मम्मी पापा आप दोनो का साथ रहे।
शादी की सालगिरह मुबारक हो ।

3 – आप दोनो के लिए दुनिया भर के प्यार की कामना करते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

4 – रब ने बनाई सुंदर जोडी भगवान करे हमेशा सलामत रहे ये सुंदर जोडी।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

5 – दोनो का साथ सलामत रहे रब से मांगा करते है
ना आये कोई गम का साया दोनो पर यही दुवा करते रहते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

6 – खुश रहो सदा ये दुवा है मेरी
ना आये कभी गम ये इच्छा है मेरी
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

See also  अपनी बिटिया के जन्मदिन पर भेजे शानदार शुभकामना संदेश - Birthday Wishes for Daughter in Hindi

7 – आप दोनो का साथ बना रहे
दोनो का जीवन सदाबहार रहे
कभी ना हो जुदा एक दूजे से
ऐसी कृपा ईश्वर की बनी रहे।
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

8 – मुझसे पहले आप दोनो को कोई विश न कर दे
इसी कारण शादी की सालगिरह का बधाई सबसे पहले भेजे है।
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

9 – मां बाप आप दोनो है भगवान मेरे
ना आये गम प्रभु ये एहसान करे।
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

10 – आप दोनो ने मुझे जन्म दिया
आप दोनो ने चलना सिखाया
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

11 – जीवन मे आपदोनो का साथ कभी ना छूटे
ये प्यार का बंधन कभी ना टूटे
गर आये कोई गम आप दोनो के जीवन
वह गम अपना रास्ता जरूर भटके
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

11 – उजाला रहे जीवन मे आप दोनो के
गम का निशान ना हो
आपदोनो जीवन जिये ऐसे हर किसी के
लिए आप दोनो एक मिशाल हो
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

12 – खुशी रहे चेहरे पर सदा
ऐसा आने वाला वर्ष हो आपका
हैप्पी वेसिंग एनिवर्सरी मम्मी-पापा

14 – सबसे पहले भगवान आप हो मेरे
जीवन की आश हो मेरे
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

15 – मम्मी पापा जान हो मेरे
सर की ताज़ हो मेरे
सदा बना रहे साथ दोनो का
हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा

16 – जन्म – जन्म तक रिश्ता कायम रहे आपका
चांद की तरह चमकता रहे भाग्य आपका
फूलो की तरह महकता रहा साथ दोनो का
ऐसा हर दिन आने वाला हो आपका
मुबारक हो सादी की सालगिरह आप दोनो का
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

See also  Birthday Wishes for Sister in Hindi - बहन के जन्मदिन पर भेजे सुंदर से संदेश

Wedding Anniversary Wishes for Mother and Father in Hindi

1 – सारा खुशी एक तरफ मम्मी पापा का प्यार एक तरफ

2 – सदा बना रहे आपके जीवन मे प्रेम का रंग
ना आये कभी इसमे भंग
कभी दूरी ना हो आप दोनो मे
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

3 – आप है तो हम है वरना कुछ भी नही
शादी की सालगिरह मुबारक मम्मी पापा हो।

4 – दुनिया के सबसे हसीन जोडे को शादी की सालगिरह मुबारक हो।

5 – थामे रहे सदा एक दूजे का हाथ
बना रहे सदा आप दोनो का साथ
मुबारक हो आप दोनो को ये दिन खास
शादी की सालगिरह मुबारक मम्मी पापा हो।

6 – मेरे सबसे अच्छे सबसे प्यारे माता पिता आप दोनो को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

7 – Happy Wedding Anniversary Mammy and Paa

8 – आप दोनो बने ही हो एक दूजे के लिए आप दोनो को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई।

9 – सारे सुख को देने वाले हमेशा जिद को पूरी करने वाले मेरे मम्मी पापा आप जैसा कोई नही।
Happy Wedding Anniversary Mammy and Paa

10 – ये दिन आप दोनो का हो खाश हर गम खत्म हो आज
ना आये कोई गम कभी प्रभु कृपा ऐसे बनी रहे आज के बाद
मुबारक हो आपदोनो को ये दिन खाश
शादी की सालगिरह मुबारक हो।