Mahalaya Amavasya 2024 Date And Time

महालया अमावस्या का बहुत ही महत्व है इस दिन पितरो की विदाई को सम्पन्न करके मा दुर्गा के पृथ्वी पर आने की प्रार्थना की जाती है. महालया अमावस्या 2024 मे 2 अक्टूबर दिन बुधवार को पडेगा. महालया अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या भी कहा जाता है इस दिन ही पितृ दिवस का समापन भी हो जाता है. महालया पर लोग अपने – अपने सामर्थ के अनुसार नदी स्नान, दान पून्य आदि करते है. महालया अमावस्या अपने पूर्वजो को याद करके उनके प्रति आभार प्रकट करने का शुभ दिन होता है.

महालया अमावस्या 2024 मे कब है? (Mahalaya Amavasya 2024 Date And Time)

हिंदू पंचांग के अनुसार महालया अमावस्या इस वर्ष 2024 मे 2 अक्टूबर दिन बुधवार को है. इस को पितृ लोगो की विदाई होती है तथा मां दुर्गा का पृथ्वी पर आगमन होता है.

महालया क्या है?

महालया का शाब्दिक अर्थ महा + आलया दो शब्दो मे मिलकर बना है. महा का मतलब निवास और आलया का अर्थ देवी का निवास होता है. ऐसी मान्यता है कि महालया के दिन सभी पितरो की विदाई होती है और मां दुर्गा का पृथ्वी लोक पर आगमन होता है.

महालय अमावस्या का महत्व

यह हमारे जीवन का एक विशेष दिन होता है महालया पक्ष का समापन दिन है, जो पैतृक अनुष्ठान करके अपने पूर्वजों की बेचैन आत्माओं को तृप्त करने के लिए महत्वपूर्ण 15 दिन की अवधि है। यदि आप महालया पक्ष के 14 दिन मे भूल वश तर्पण करने से चूक जाते है तो आप इस महालया अमावस्या पर अपने पितरो को प्रसन्न कर सकते है यह दिन विशेषकर इसलिए ही होता है. इस दिन ब्रहामणो को भोजन एवं दान आदि किया जाता है. इस दिन अपने सारे पितरो का तर्पण किया जाता है. इस दिन किया गया दान व तर्पण आप तथा आपके परिवार पर पितरो की विशेष कृपा और आशिर्वाद का कारण बनता है.

See also  हरतालिका तीज 2024 बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश - Hartalika Teej Quotes in Hindi

महालया अमावस्या मनाने के लाभ

महालय अमावस्या पर अपने दिवंगत पूर्वजों को तर्पण देने से निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं –

अपने पूर्वजों की बेचैन आत्माओं को तृप्त करें और उन्हें मोक्ष प्राप्त करने में मदद करें.

अपने जीवन में समस्त प्रकार की धन, स्वास्थ्य, रिश्ते और करियर से जुड़ी समस्याओं का समाधान करें.

पितरो के द्वारा सौभाग्य और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद प्राप्त करें.

यदि किसी काराण वश आपने मे अतीत में तर्पण नही किया है तो उससे संचित अपने बुरे कर्मों को नष्ट करें.

पितरो को प्रसन्न करके उनका आशिर्वाद प्राप्त करे.

Happy Mahalaya Amavasya Wishes 2024 in Hindi

इस दिन लोग अपने हित बंधु को संदेश के जरिए भी महालया अमावस्या की शुभकामनाएं देते है, क्या आप भी अपनो को महालया अमावस्या की बधाई एवं शुभकामना मैसेज भेजना चाहते है?

Happy Mahalaya Amavasya Wishes 2024 in Hindi

1 – महालया अमावस्या की आप सभी को हार्दिक बधाई।

2 – महालया अमावस्या के पावन अवसर पर आप सभी को धन और उत्तम स्वास्थ की प्राप्ति हो
महालया के शुभ अवसर पर हमारी तरफ से आप सभी को ढेरो बधाई.

3 – आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएं. आपको ढेर सारी ताकत और अच्छा स्वास्थ्य मिले। सुभो महालय!

4 – आपके जीवन के सभी दुखों का अंत हो और आपका आगे का जीवन सुखमय हो। आपको महालया की हार्दिक शुभकामनाएं!

5 – हर दिन सूर्य हमें यह संदेश देने के लिए उगता है कि अंधकार हमेशा प्रकाश से पराजित होगा।
आज नही तो कल निश्चित ही पराजित होगा. Happy Mahalaya Amavasya!

6 – महालया अमावस्या की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

See also  हैप्पी दशहरा विसेज इन हिंदी - Happy Dussehra Wishes in Hindi

7 – महालया की हार्दिक बधाई!

8 – महालया अमावस्या के महत्वपूर्ण दिन पर, मैं आप तथा
और आपके पूरे परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।.