Love Quotes in Hindi – लव शायरी इन हिंदी

Quotes for Love in Hindi: अगर आपने भी जिन्दगी मे किसी से प्यार किया है और उससे कह पाने मे समर्थ नही है तो उनके लिये कुछ चुनिंदा best Love Quotes in Hindi लाये है जिनके माध्यम से आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते है |

लव शायरी का मूल उद्देश्य यही होता है कि आप अपने मैसेज के जरिये अपने प्यार को यह अहसास दिला सकते है कि आप के दिल मे उनके लिए क्या जगह है.सम्बंध को मज़बूत रखने के लिए प्यार का इज़हार करना जरूरी होता है जिससे वह समझ सके कि आप उसके लिए क्या है.

आइये कुछ विशेष लव कोट्स, यहा हम इस लेख के माध्यम से भेज रहे है जिसके द्वारा आप उनके जिन्दगी मे प्यार के मायने बता सकते है –

Love Quotes in Hindi (लव कोट्स इन हिंदी)

आपके चाहत मे ऐसे मसगूल हुये,
पता ना चला कि क्या हुये हम,
जब मिले तुम यारा,
दिल और दिमाग खो बैठे हम ||
I Love You

बेचैन रहता हू बिना तेरे
राहत नही रहती है
तुम सांस हो मेरी
तेरी बिन दुनिया अंधेरी सी |
लव यू डियर |

ना चांद की चाहत ना सितारो का सपना
हर जन्म मे मुझे बस तुम मिलो यही हो मेरा अपना |
Miss You Dear!

वो दिन ही क्या जिस सुबह तुमको ना देखू
वह महफिल ही क्या जहां तेरी बात ना हो
उस दिन अधूरा रहता हू जिस दिन सुबह ना देखू |
मिस यू जान !

सात फेरे का मिलन तो महज एक रश्म है
दिल को सकून तो दिल से मिलने मे होत्ती है |
मिस यू जान !

See also  नियत पर सुविचार कोट्स और शायरी

तुमसे सीखा मोह्हबत का नगमा
वरना ये लफ्ज तो प्यार जानते ही नही थे |
मिस यू जान !

मुझे जीने का सौक नही,
जीता हू तुम्हारा प्यार पाने को |

हर पल जिन्दगी रुलाती है
हर पल नये गीत गुनगुनाती है जिन्दगी
पर जिन्दगी का क्या जब तुम्हारा प्यार ही है जिन्दगी |
I Love You Dear!

आपके दीदार की चाहत है तब से
यह जिन्दगी है जब से |
Love You Dear!

ये आशिकी तुमसे शुरु तुमसे खतम!
Love You Dear!

इश्क किया तुमसे ऐसी खता की मैंने
तुम रूठे क्या, सारा जमाना रूठ गया |
मिस यू जान !

जब पहली बार मिले हम,
वो देखके मुस्कुराई
उस दिन आज ना भूला मै,
जब जुल्फे सम्भाल कर
मेरे पास से निकल गई |
Love You Dear!

ये दिल हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को |
Love You Dear!

मुझे उसका इंतज़ार रहता थ,
और उसे किसी और क्या |
Love You Dear!

मेरी वफा को याद करोगे,
जब ना रहुंगा इस दुनिया में
तो तुम मेरे लिए खुदा से फरियाद करोगे |
मिस यू जान !

आपके अदाये कातिलाना है,
तुम्हे देखकर हम होश गवा बैठते है |
मिस यू जान !

इतनी फुरसत नही थी तुमको,
मेरी बात सुनने को,
तब क्या कहोगे जब दुनिया मे ना रहूंगा |
मिस यू जान !

तुम्हे क्या बताउ की तुम मेरे क्या हो,
मेरी जिन्दगी का तुम्ही आसरा हो |
लव यू डियर !

Romantic Love Quotes for Husband in Hindi

love quotes

तुम्ही मेरी साज हो, मेरे सर का ताज
ये जीवन तुम बिन ऐसे जैसे बिन धाल के तलवार |
लव यू डियर !

तुम बिन जीवन ऐसी जिये जा रही हू मै,
जैसे कोई गुनाह किये जा रही हू मै |
लव यू डियर !

See also  Mother's Day Quotes in Hindi - खूबसूरत मदर्स डे कोट्स

गुस्सा भी तुमसे, शिकवा भी तुमसे,
इन सबसे ज्यादा प्यार भी तुमसे |
लव यू डियर !

तुम्ही मेरी गीत हो, तुम्ही मेरी साज़ हो,
सर का ताज़ हो, मेरा सिंगार हो,
कैसे रूठूंगी त्तुमसे, मेरे शरीर की जान हो |
लव यू डियर !

Love Shayari in Hindi – लव शायरी इन हिन्दी

मेरा जीवन था दुखो का साया हर पल लगता जैसे सब पराया
सब कुछ सही हुआ मेरे जीवन जब से मेरी जान तू आया जब से।
I Love You Dear

आप जैसा एक आदर्श जीवन साथी भाग्य से नही सौभाग्य से मिलता है।
I Love You Dear

खुदा करे ये शोहरत और बढे आपकी
हर तरह नाम हो आपका
जीवन ने दी खुशिया मुझको
जब से साथ मिला आपका
I Love You

मेरा सजना मेरी शान
बिन तेरे नही कुछ अरमान
जब तक सांस रहे तेरे संग रहे
वरना तेरे बिन सब कुछ वीरान
I Love You

ये जीवन तेरे बिन अधूरी थी
जब से आये जीवन मे जिन्दगी पूरी सी हो गई
I Love You

की जब तक जियू बस तेरे संग जियू
और ना ख्वाहिस और जीने की
I Love You

तेरे बिन ऐसे जीना जैसे इस जीवन मे कुछ ना होना
सदा रहना संग मेरे प्रिये तुम बिन कभी नही कुछ होना
I Love You

तुम लाख छुपाओ प्यार मगर
दुनिया को पता चल जायेगा
I Love You

तुझे ना देखू तो चैन आता नही
बिना तेरे इस दिल कुछ भाता नही
तुम्ही मेरी जान हो हमसफर
I Love You

नज़र ने देखा था जब से तुम्हे
यही आस थी इस दिल की तभी से
मेरे बनो तुम सदा के लिए
ईश्वर ने पूरी करदी मनसा मेरी
I Love You

See also  Osho Quotes in Hindi - ओशो जी के विचार

हमारी स्टोरी आपको कैसी लगी अगर आपके मन मे कुछ सवाल है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है | अगर आपके पास लेख से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमे जरूर बताये. धन्यवाद !

Read Also – Happy Good Morning Quotes in Hindi