जीवन के दिन बडे ही रोचकपूर्ण होते है। बस सही मायने मे उसको जीना है। अक्सर देखा गया है कि लोग जीवन को सही तरीके से नही जी पाते और बाद मे दोष देते है अपने भाग्य को असल मे भाग्य का रोल तो होता है परंतु भाग्य के साथ कर्म का भी विशेष योगदान होता है इसलिए व्यक्ति को केवल कर्म पर बल देना चाहिए और फल के बिल्कुल भी चिंतन नही करना चाहिए इसलिए तो कहा गया कर्म करो फल खुद बा खुद पास आ जायेगा।
जीवन मे सफलता के प्रेरक विचार (Prerak Vichar)
सफलता को पाना असम्भव कार्य नही बस उसके लिए लगन और मेहनत की जरुरत है। और वो मेहनत आपकी सही दिशा मे होनी चाहिए क्योकि अगर आप सफलता के लिए कदम बढाओ तो ये सोच लो कि हमको अब वापस तभी आना जब कुछ हासिल कर लू। जीवन मे सफल होने के लिए एक पागलपन सा जुनून होना चाहिए जो आपकी इच्छाशक्ति से भी मजबूत हो ऐसा तभी सम्भव है जब आप उसको करने के लिए अपने आप को तैयार करो।
कुछ महत्वपूर्ण सफलता के अनमोल विचार (Jeevan Ke Prarak Vichar) और (Thoughts of Success) जो आपके जीवन को बदलने की क्षमता रखते है। सफलता एक ऐसा शब्द जो हर कोई चाहता है। पर कैसे मिले इसके लिए हर कोई प्रयासरत रहता है।
सफलता से जुडे कुछ अनमोल विचार (Thoughts of Success)
“किसी चीज़ को पाने के लिए मेहनत तो करनी ही पडेगी बिना मेहनत के कही कुछ नही मिलता तथा सदैव उसको समाज की प्रताडना ही झेलना पडता है।“
“सकारात्मक सोच ही इंसान की दिशा तय करती है। कि उसको जाना कहा है। और करना क्या है।“
कर्महीन पुरुष समाज मे जीने योग्य नही है। उसका कर्म से बिमुखता ही उसकी सामाजिक नाकामी का जीता जागता सबूत है।“
“कर्म पर भरोशा रखो भाग्य पर नही क्योकि कर्म सर्वोपरि है।“
“जीवन के एक सकारात्मक सोच के साथ जियो वही तुम्हे आगे का सही रास्ता दिखायेगी।“
“जो व्यक्ति धैर्यवान और मेहनती होता है वो कभी भी परेशान नही रहता।“
“सफल होने के लिए आपको असफलता का स्वाद चखना पडेगा तभी सफलता की मिठास का पता लगेगा।“
“कोशिश अंतिम समय तक करनी चाहिए क्योकि परिणाम की घोषणा अंत मे ही की जाती है।“
“चुनौतियो का सामना पूरी लगन के साथ करो या सफल होगे या या शिक्षा मिलेगी।
“नीयत तुम्हारी अच्छी है तो किस्मत तेरी दासी है”
सफल होने के लिए खुद को घिसना पडता है क्योकि सोने को जितना घिसो उतना ही चमकता है।
“अपने अंदर की ताक़त को पहिचानो क्योकि वही आपको सही समय पर उसी का साथ मिलेगा”
“जीवन एक अमूल्य खजाना है आवश्यकता होने मे जरुरत के हिसाब से उपयोग करो फायदे मे रहोगे”
“अगर आप सफलता के पीछे जी जान से लगे हो तो सफलता एक दिन जरूर मिलेगी”
“सफलता का स्वाद वही बता सकता है जिसने खुद को इसके पीछे तपाया है”
“किसी काम को करने से पहले अपने अंदर के डर को खत्म करो”
“तुम अपने को कभी कमज़ोर मत समझो क्योकि इंसान खुद ही सभी चीज़ो का निर्माता है”
“बार – बार असफलता से निराश मत हो क्योकि अंधेरे के बाद उजाला का आना निश्चित है”
महापुरुषों के द्वारा लिखे गये सफल होने के लिए कुछ अनमोल विचार
“उठो जागो और लक्ष्य तक मत रुको” – स्वामी विवेकानंद
“सत्य से बड़ा तो इश्वर भी नहीं” – महात्मा गाँधी
“किसी को माफ़ करना कमजोरी नहीं वरन सामर्थ्यवान ही ऐसा कर सकता है” – महात्मा गाँधी
“मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता”– आचार्य चाणक्य
“मन एक भीरु शत्रु है जो सदैव पीठ के पीछे से वार करता है” – मुंशी प्रेमचंद
“अच्छे शब्दों के प्रयोग से बुरे लोगों का भी दिल जीता जा सकता है” – भगवान बुद्ध
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद