1 – सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा.. हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारागणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
2 – याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
3 – बता दो आज उन हवाओं को
जला कर रखो उन चिरागों को
लहू देकर जो ली आजादी टूटने ना देना
ऐसे प्रेम के धागों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
4 – दिल दिया है जान भी देंगेये वतन तेरे लिये.
5 – एक राष्ट्र, एक दृष्टि, एक पहचान।
कोई भी राष्ट्र पूर्ण नहीं होता,
उसे पूर्ण बनाने की आवश्यकता होती है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
6 – आइए इस गणतंत्र दिवस पर एकता और स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाएं। जय हिन्द!
7 – आपको खुशी और समृद्धि से भरे गौरवपूर्ण और देशभक्तिपूर्ण गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
8 – सरफ़रोशी की तमना अब हमारे दिल में हैं। देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में हैं। जय हिंद
9 – ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब बस हिन्दुस्तानी हैं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
10 – आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
11 – आइये हम सब मिलकर भारत को अग्रणी राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर काम करें।जय हिंद जय भारत
12 – इस गणतंत्र दिवस के मौके पर,
आइए हम सब एक बेहतर भारत के निर्माण के कार्य के लिए खुद को फिर से समर्पित करें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ.
13 – हमारा तिरंगा सदैव ऊंचा रहे और हमें भारत के उज्जवल भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे। Happy Republic Day
14 – विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा उंचा रहे हमारा | जय हिन्द जय भारत
15 – राष्ट्र के लिये सम्मान रहे हर एक दिल मे हिंदुस्तान रहे. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
16 – जिस मातृ भूमि पर जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जाये.
17 – ये जीवन जितनी बार मिले हर बार मेरा हिंदुस्तान मिले. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
18 – कुछ तो बात सुंदर है मेरे वतन की मिट्टी मे सरहदे कूद के लोग आते है यहा दफन होने को.
19 – दिल दिया है जान भी देंगे ये वतन तेरे लिये. Happy Republic Day
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद