Ganesh Chaturthi (श्री गणेश चतुर्थी) एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है। गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश मे बडी धूमधाम से मनाया जाता है। विशेषकर महाराष्ट्र के हर शहर और जगह मे ये पर्व बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। लोग बडे ही हर्ष के साथ प्रभु बप्पा गणेश जी को अपने घर लाते है और उनकी स्थापना करके नित्य प्रति विधि विधान से पूजा – पाठ करते है। यह पर्व गणेश जी के जन्म का प्रतीक है। गणेश जी हमारे हिंदू धर्म मे प्रथम पुज्य देवता है किसी भी कार्य का आरम्भ करने से पहले गणेश जी का नाम लेकर ही शुरु किया जाता है।
इस वर्ष दस दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी 2024 की शुरुवात 7 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को शुरु हो रहा है तथा इसका समापन 17 सितम्बर 2024 मंगलवार को हो रहा है। गणेश चतुर्थी के इस खाश मौके पर लोग तरह – तरह के माध्यम से अपनो को श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेजते है। ऐसे मे अगर आप भी Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Ganesh Chaturthi Quotes Hindi मे भेजना चाहते है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही शानदार रहने वाला है। इस लेख मे आप सभी को कुछ चुंनिंदा गणेश चतुर्थी संदेश मिलेंगे जिन्हे आप भेजकर उनको गणेश चतुर्थी की बधाई एवं शुभकामना दे सकते है।
Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
1 – श्री गणेश चतुर्थी 2024 की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.
2 – भगवान गणेश आप सभी के सभी मनोरथ पूर्ण करे.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
3 – इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश का आशिर्वाद आप सभी को प्राप्त हो. भगवान विनायक आप के सभी बाधाओ को दूर करके जीवन को आनंद से भर दे.
4 – विनायक चतुर्थी का यह पर्व आपके जीवन मे ढेर सारी खुशिया लाये.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
5 – भगवान गणेश की कृपा आप तथा आपके परिवार पर बनी रहे जीवन मे अनंत खुशिया आप सभी को प्राप्त हो.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.
6 – जो मांगोगे वो मिलेगा दर से ना जाये खाली कोई
गणेश जी की महिमा न्यारी इसको ना समझ पाये कोई
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
7 – गणपति बप्पा मोरया! भगवान गणेश आपके समस्त दुखो और संकटो को जल्द दूर करे ऐसी विनती है हमारी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
8 – भगवान गणेश आपके जीवन मे आने वाली सारी परेशानिया दूर करे यही मंगलकामना है हमारी।
गणेश चतुर्थी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
9 – वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
10 – गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
11 – सबके बिघ्नो को हरने वाले शिव नंदन गणेश आप सभी की मनोकामना पूर्ण करे.
आप सभी को गणेश चतुर्थी 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
12 – दुनिया के हर प्राणी के जीवन आधार हो
तुम्हारी कृपा से चलता ये संसार है
सारे संकट को एक पल मे दूर कर देते हो
हे विघ्नहर्ता आप सभी के जीवन मे खुशिया लाओ
गणेश चतुर्थी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
13 – हे ग़णनायक सिद्धिविनायक भक्तो के दुख दूर करो तुम
तुम ही सहारा तुम ही विधाता हमारे कष्टो को भी दूर करो तुम
गणेश चतुर्थी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
14 – गणेश जी की दया और कृपा आप पर सदैव बनी रहे. हैप्पी विनायक चतुर्थी 2024
Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
1 – भगवान गणेश आपके जीवन मे आने वाली सभी बाधाओ के दूर करे.
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024.
2 – तेरी कृपा से चलता ये परिवार है
तेरी दया से चलता ये संसार है
तुम दया के सागर हो मेरे प्रभु
तुम बिन मेरा सहारा ना कोई
अपनी कृपा करो मुझ पे हे भगवान
तुम्हारी कृपा से ही है हम बलवान
हैप्पी विनायक चतुर्थी 2024
3- गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर हम आपके सुखद जीवन की कामना करते है.
हैप्पी विनायक चतुर्थी 2024
4 – गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
5 – आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाये, आपके सारे कष्ट दूर हो जाये
विपदा ना रहे कोई जीवन मे तुम्हारे, ऐसी कृपा लम्बोदर की तुम पर हो जाये
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
6 – जीवन मे रहे ना कोई गम
ऐसी प्रार्थना ग़णेश जी से करते है हम
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
7 – जिंदगी मे खुशियो की बहार आये
कोई गम ना कभी तुम्हे छू पाये
कामना है हमारी प्रभु से
आने वाला हर दिन खुशियो
से भरा हो जाये
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
8 – भगवान गणेश जी की कृपा आप तथा आपके पूरे परिवार पर बरसती रहे.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
9 – भगवान गणेश के आशिर्वाद से आपके जीवन मे सुख, समृद्धि का आगमान हो.
गणेश चतुर्थी 2024 की शुभकामनाएं!
10 – दिल से मांगोगे वही मिलेगा
जो चाहोगे वही मिलेगा
बोलो गणपति बप्पा मोरया
11 – ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या!
गणेश चतुर्थी 2024 की शुभकामनाएं!
12 – आपके घर सुख और सौभाग्य का आगमन हो.
हैप्पी विनायक चतुर्थी
13 – इस गणेश चतुर्थी पर आपके जीवन मे नवीन खुशियो का आगमन हो.
हैप्पी विनायक चतुर्थी
14 – भगवान गणेश जी आपके जीवन की हर समस्या का समाधान करे. हैप्पी विनायक चतुर्थी
गणेश – मंत्र (Lord Ganesh Mantra)
1 – वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
2 – ॐ एकदन्ताय विद्धमहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्॥
3 – महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
4 – ” ॐ नमो सिद्धि विनायकाय सर्व कार्य कर्त्रेय सर्व विघ्न प्रशमनाय
सर्वर्जाय वश्यकर्णाय सर्वजन सर्वस्त्री पुरुष आकर्षणाय श्रृंग ओम स्वाहा।”
5 – सुमुखश्चैकदन्तश्च कपिलो गजकर्णकः।
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायकः।।
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजाननः।
द्वादशैतानि नामानि यः पठेच्छृणुयादपि।।
विद्यारम्भे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा।
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते।।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद