दीपावली या दीवाली दीपो का पर्व है जो हमे बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। दीपावली पर्व हिंदुओ का एक प्रमुख पर्व है। दिवाली 2024, 1 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।
दीवाली पर्व का लोगो को बडी ही बेसब्री से इंतजार रहता है इस अवसर पर लोग अपने घरो, दुकानो आदि को सजाते है तथा एक दूसरे के साथ मिठाईया बांटकर खुशिया मनाते है। यह पर्व प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है लोग एक दूसरे के गले मिलते है तथा मंदिरो आदि मे भगवान के पूजन हेतु जाते है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से की जाती है। अपने हिम्मत के अनुसार लोग एक दूसरे को उपहार भी भेंट करते है।
आज के डिजिटल युग मे लोग कोई भी पर्व आदि हो तो संदेश आदि के माध्यम से शुभकामनाएं भेजना शुरु कर देते है ऐसे मे आप भी इस दिवाली 2024 पर अपने प्रियजनो, हितो, मित्रो एवं सगे सम्बंधियो को Diwali Wishes in Hindi तथा Diwali Quotes in Hindi आदि भेजना ना भूले।
इस आर्टिकल मे कुछ शानदार Diwali Wishes, Diwali Quotes, Diwali Messages and Diwali 2024 Status आदि दिये गये जिसको आप विभिन्न माध्यम से अपनो को भेजकर उनको भी दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते है।
दिवाली स्पेशल संदेश का आनंद ले और अपने डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए लोगो तक दिवाली संदेश साझा करे।
हैप्पी दिवाली!
Deepawali Wishes & Greeting Hindi – शुभ दीपावली संदेश
1 – आपके घर में मां लक्ष्मी संग गणेश का वास हो,
जीवन से हर अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे आज से,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की किलकारी हो।
दीपावली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
2 – रंगोली और दीयों से जगमगाये घर और आंगन आपका,
खुशियो की महफिल से सज जाये घर आपका,
जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली इतनी आए
कि हर पल मुस्कुराये आज से आपका।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
3 – आपकी दीवाली मंगलमय हो,
हर इच्छा आपकी पूरी हो
गम की परछाई ना आये कभी दर तेरे,
ऐसा आशिर्वाद भगवान का तुम्हारे घर पर हो
हैप्पी दिवाली!
4 – दीपावली के इस पावन पर्व पर भगवान का आशिर्वाद आप तथा आपके पूरे परिवार पर बना रहे।
हैप्पी दिवाली!
5 – भगवान राम आपके जीवन मे प्रेम की बरसात करे
आपके हर दुखो का नाश करे
घर आंगन मे आये खुशहाली आपके
ऐसा कृपा भगवान की आपके साथ हो।
हैप्पी दिवाली!
6 – दीवाली के असंख्य दीपक आपके जीवन को समृद्धि, धन और स्वास्थ के साथ रोशन करे।
हैप्पी दिवाली 2024!
7 – मिलजुल कर साथ रहो सब
खूब मिठाई खाओ सब
प्रेम सौहार्द बनाये रखो
यही है दिवाली का संदेश।
हैप्पी दिवाली!
8 – दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
9 – माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो
यह दिवाली आप सब के लिए कुछ खाश हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
10 – आप तथा आपके पूरे परिवार को दीप के इस महापर्व दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
आपका जीवन सदैव खुशियो से हरा भरा रहे। दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
Happy Diwali Quotes in Hindi – दीपावली या दिवाली कोट्स हिन्दी मे
1 – दीपावली की निर्मल ज्योति आपके जीवन के समस्त अंधकार को समाप्त कर एक नया उजाला लाये इसी मंगलकामना के साथ आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
2 – इस दिवाली आपके हर खुशियो का वाश हो
आपके जीवन मे नई उर्जा का संचार हो
धन, सुख, वैभव और समृद्धि से परिपूर्ण हो जीवन आपका
दिवाली पर भगवान का ऐसा आशिर्वाद आपके पास हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
3 – आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
4 – दिवाली के इस पावन अवसर पर आपके अंदर के सारे अंधकार दूर हो तथा आप जीवन मे अये प्रकाश का आगमन हो. आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
5 – रोशनी के इस पावन पर्व पर खुशी, समृद्धि और खुशियों की चमक आपके जीवन और आपके घर व परिवार को रोशन करे। दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
6 – आपको दीपावली की शुभकामनाएं! यह खाश दिन आपके लिए सौभाग्य, धन और सफलता लेकर आए।
7 – यह दीपावली आपके जीवन मे अनंत खुशियों, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य लेकर आये। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
8- दिवाली का प्रकाश हमेशा आपके जीवन को प्रकाशमय रखे आपके समस्त दुखो का अंत हो। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
9 – दिवाली की रोशनी आपके जीवन के समस्त अंधियारो को दूर करके नई रोशनी का संचार करे। दिवाली 2024 की शुभकामनाएँ!
10 – हैप्पी दिवाली!
Diwali Messages in Hindi – अपने प्रियजनो को भेजे दिवाली के शानदार शुभकामना संदेश
1 – दिवाली का दिन ये आया
खुशियो की सौगात है लाया
मिलकर करे हम इनका स्वागत
खुशियो मे रंग जाये ये पल।
दिवाली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ!
2 –दिवाली का यह पर्व आपके जीवन को एक नई उचाईयो पर ले जाये और आपके जीवन को खुशियो से भर जाये। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
3 – इस दीपावली आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो,
आपकी हर समस्या का समाधान हो,
हर दिन हो उत्सव जैसा, हर रात हो रौशन खुशियो जैसा।
दिवाली की शुभकामनाएँ!
4 – दीप के महान पर्व की आप सभी को बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!
5 – मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आपका हर दिन मंगलमय हो।
शुभ दीपावली!
6 – दिवाली की रोशनी आपके जीवन को नई दिशा दे,
हर कदम पर खुशियो का बसेरा हो।
शुभ दीपावली!
7 – दीपों की जगमगाहट से रोशन हो घर आपका,
सितारो के आंगन मे जहा हो आपका
भगवान की कृपा ऐसे बरसे आप पर
जो कुछ चाहो वो सब हो जाये आपका।
शुभ दीपावली 2024!
8 – आपके घर में खुशियों का दीप जले,
सुख-समृद्धि का वास हो
हर खुशी हो आपके कदमों मे,
मां लक्ष्मी-गणेश का वास हो। शुभ दीपावली!
9 – दिवाली का यह पर्व आपके जीवन में नई रोशनी,
नई ऊर्जा और नई उमंग का संचार करे। शुभ दीपावली!
10 – दिवाली का यह त्यौहार आपके जीवन मे खुशिया लेकर आये। शुभ दीपावली!
11 – दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीपों की तरह जगमगाते रहें
और अपनो के जीवन को रोशन करते रहे।
दिवाली की शुभकामनाएँ!
12 – आप सभी को मेरी तरफ से दिवाली की ढेरो बधाई एवं शुभकामनाएं!
13 – मंगलमय हो आपकी दीपावली का त्योहार
आप सभी को मिले खुशिया हज़ार।
दिवाली की शुभकामनाएँ!
14 – दीपो से जगमग है सारा संसार,
आया है उम्मीदो भरा ये त्यौहार
दिवाली की शुभकामनाएँ!
15 – इस त्योहारी सीजन की अच्छाई आपके अंदर पूरे साल बनी रहे।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
16 – सुख, समृद्धि और धन वैभव से भर जाये आपका घर द्वार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
17 – प्रज्जवलित है दीप हज़ार,
दिवाली लाई है खुशिया हज़ार,
प्रकाश के इस महान पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी दिवाली!
18 – आप सभी प्रियजनो को दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हैप्पी दिवाली!
19 – रोशन हो जाये घर द्वार आपका, हर सपना हो पूरा
कभी ना मिले कोई गम, हर सितारा हो आपका।
हैप्पी दिवाली! – पंकज तिवारी
20 – मुस्कुराता रहे घर द्वार आपका
खुशियो से रोशन हो आशिया आपका
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
Happy Diwali Messages, Quotes and Wishes in English
1 – Wish you a very Happy Diwali!
2 – May this Diwali fill your life with color and happiness। Happy Diwali!
3 – Happy Diwali to all of you!
4 – I hope that the goodness of this joyous season lingers with you all year long.
Happy Diwali!
5 – Many good wishes to you and your entire family on the auspicious occasion of Diwali. Happy Diwali!
6 – Wishing you a Happy Diwali to you!
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद