Happy Dhanteras Quotes And Wishes in Hindi: नवरात्र के शुरुवात से ही त्यौहारो का सीजन शुरु हो जाता है। भाई-दूज, दिवाली करवा चौथ आदि प्रमुख त्यौहारो मे बस कुछ ही समय रह गया है। इन्ही प्रमुख त्यौहारो मे धनतेरस का भी एक अलग ही महत्व है ये दिवाली के एक दिन पहले ही मनाया जाता है। इसी दिन से ही मां लक्ष्मी की पूजा की शुरुवात हो जाती है। लोग पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना आदि करते है। मान्यता है कि इस दिन सोना चांदी लोहा आदि खरीदना लाभकारी होता है. इसलिए लोग अपने – अपने सामर्थ के अनुसार बाज़ार आदि से चीज़े खरीदकर लाते है। इस दिन को लोग अपने – अपने तरीके से मनाते है कुछ लोग तो इस दिन अपने प्रियजनो को शुभ धनतेरस की शुभकामना संदेश आदि भेजकर अपनी खुशी को प्रकट करते है।
Happy Dhanteras Wishes in Hindi
1 – कुबेर का साथ हो महालक्ष्मी का आशिर्वाद हो
इस धनतेरस मे आपके घर खुशियो की बरसात हो
हैप्पी धनतेरस 2024।
2 – आपके घर शांति का वास हो
आपके घर धन की बरसात हो
सारे संकटो का नाश हो
हैप्पी धनतेरस 2024।
3- धनतेरस की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
4 – दिलो मे खुशिया हो, घर मे सुख का वास हो
हीरे मोती सा चमके सितारा आपका
धनतेरस मे आपके घर मा लक्ष्मी का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2024।
5 – दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार आपका
हैप्पी धनतेरस 2024।
6 – धनतेरस के शुभ अवसर पर मिले प्रभु का आशिर्वाद
धन धान्य से पूर्ण हो आपका ये सारा संसार
हैप्पी धनतेरस।
7 – धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!
8 – धनतेरस की आप सभी को हार्दिक बधाई!
9 – दीप जले रोशन हो जहा आपका
हर अरमान जल्दी से पूरा हो आपका
माता की कृपा बरशे आप सभी पर
हो जाये धनवान घर बार आपका
धनतेरस की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
10 – दिन रात चौगुना बढे कारोबार आपका
आपस मे प्रेम बना रहे सदा आपका
हमेशा रहे धन की बौछार तुम्हारे आंगना
मा लक्ष्मी की कृपा हो ऐसी घर पर आपका
धनतेरस की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
11 – मां लक्ष्मी की कृपा बरसे
आपके जीवन मे खुशिया बरसे
हो ना कभी किसी चीज़ का गम
इस धनतेरस पर आपका किस्मत चमके
धनतेरस की आप सभी को बधाई।
Dhanteras Quotes in Hindi
1 – मां लक्ष्मी की कृपा आप तथा आपके पूरे परिवार पर बनी रहे।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
2 – भगवान धन्वन्तरि जी धनतेरस के इस शुभ अवसर पर आपके जीवन को उज्ज्वल और धन्य करें. आप सभी सदैव खुशहाल रहे. धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
3 – धनतेरस के इस शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी आपके जीवन को धन – धान्य एवं खुशहाली से भर दे
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
4 – ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः।।
धनतेरस की आप सभी को बधाई!
5 – जैसी अंधकार दीपक के उजाले से दूर होता है वैसे ही यह धनतेरस आपके जीवन के समस्त अंधियारो का नाश करके जीवन मे एक नई रोशनी प्रदान करे। धनतेरस की आप सभी को बधाई!
6 – आप सभी की धनतेरस की ढेरो बधाई!
7 – इस धनतेरस पर आपके जीवन मे प्रेम, सौहार्द, धन और खुशियो का आगमन हो!
आप सभी की धनतेरस की ढेरो बधाई!
8- मां लक्ष्मी आपके घर को धन धान्य और खुशियो से भर दे आपके जीवन मे कभी कोई कमी ना रहे इसी मंगलकामना के साथ आपको धनतेरस की ढेरो बधाई!
9 – मा लक्ष्मी के कदम आये तुम्हारे घर हर संकट कटे तुम्हारे
ऐसी कृपा बरसे माता की हर सुख मिल जाये तुम्हे
आप सभी की धनतेरस की ढेरो बधाई!
10 – दिनो दिन बढे कारोबार आपका
चमके हर दिन किस्मत का सितारा आपका
मा भर खुशियो से दामान तुम्हारा
ऐसा धनतेरस का पर्व हो आपका
आप सभी की धनतेरस की ढेरो बधाई!
11 – सोने के रथ पर,
चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
देने आपको खुशियो की बधाई
आप सभी की धनतेरस की ढेरो बधाई!
12 – ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि, देहि कुबरे शंख विध्ये नमः।
आप सभी की धनतेरस की ढेरो बधाई!
13 – हैप्पी धनतेरस 2024!
14 – जैसे दीप के जलने अंधियारा मिट जाये
वैसे ही इस धनतेरस पर आपके जीवन को
खुशियो का ठिकाना मिल जाये
आप सभी की धनतेरस की ढेरो बधाई!
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद