Hanuman Ji Quotes in Hindi – हनुमान जी पर सुविचार, कोट्स

Hindi Quotes,Wishes on Hanuman Ji, Bajrang Bali Shayari – अपने जीवन को सही दिशा मे ले जाइये प्रभु हनुमान जी के इन कोट्स से

अगर आप भी हनुमान जी के भक्त है, प्रभु हनुमान जी जिनकी कृपा अगर हो जाये तो व्यक्ति का जीवन सम्भल जाता है, आप भी अपने रिश्तेदारो, घरवालो एवं सगे सम्बंधी को Hindi Quotes on Hanuman Ji या Hanuman Ji Status In Hindi भेजना चाहते हो |

ऐसे ही कुछ प्रभु हनुमान जी के कोट्स लाये है जिनको भेजकर आप लोगो के मन को शान्ती दिला सकते है |प्रिये मित्रो जैसा कि आप सभी को पता है की श्री हनुमान जी प्रभु श्रीराम जी के अनन्य भक्त है जिनका नाम मात्र लेने से ही व्यक्ति का जीवन सही दिशा की तरफ बढने लगता है ऐसे संकट मोचन महावीर के स्टेट्स, संदेश भेजकर आप भी लोगो के जीवन को सुधार सकते हो | आज के टाइम मे श्री हनुमान चालीसा और हनुमान साठिका का पाठ लगभग सभी लोग करते है इसका जप अद्भुत परिणाम देता है |

आइये श्री हनुमान जी महाराज के लिए कुछ सुंदर कोट्स इन हिन्दी मे लेख के द्वारा प्रदर्शित कर रहे है –

Hindi Quotes on Hanuman Ji

जिनके ह्रदय मे सिर्फ प्रभु राम है
ऐसे महावीर को कोटि – कोटि प्रणाम है

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिनको हनुमान जी पर भरोसा होता है

संकट कटे मिट जाये सारे पाप
मन से ले जो हनुमान का नाम

जीवन दाता भाग्य विधाता तुमसे ज्यादा कोई नही भाता
दुख: को हरने संकट मिटाने आये है हनुमान

मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है
मेरे हनुमत मेरा सहारा बस आप हो

राम के दुलारे माता अंजनी के प्यारे
बाराम्बार प्रणाम तुम्हे है

हे दुखभंजन मारुति नंदन संकट हर दो हमार
पवनसुत विनती बारम्बार, पवनसुत विनती बारम्बार

मेरी अर्जी यही है मेरे बाला
कृपा बरसाये रखना
मत छोडियो ना मेरा साथ
दया तुम बनाये रखना

See also  Prernadayak Satya Vachan - प्रेरणादायक सत्य वचन

सबने फेक दिया था मुझको पत्त्थर सा उछालकर
हीरे के जैसा रखा है मेरे हनुमान जी ने मुझे सम्भालकर
श्री सीताराम जय हनुमान

लोग क्या बिगाडेगे जब हनुमत है
मेरे रखवाला
सीताराम जय हनुमान

रख दो दया का हाथ प्रभु
हारा हू मै इस जग से प्रभु
दुनिया मे कुछ नही सिवा तेरे बाबा
हर वक़्त ये दिल रोता है प्रभु
जय हनुमान

तुमसा ना कोई बलवान प्रभु ना कोई है महान
प्रभु राम की भक्ति मे सदा करते है ध्यान
जय हनुमान

Hanuman Ji Status in Hindi

मन से जप ले सीताराम फिकर फिर क्या करना
तेरे बनेगे बिगडे काम तो चिंता क्या करना

भूत पिसाच निकट नहि आवे
महावीर जब नाम सुनावे

संकट रहे ना एक रती को
ध्यान धरे हनुमान जती

जय कपीस सुग्रीव तुम, जय अंगद हनुमान ।
राम लषन सीता सहित, सदा करो कल्याण॥

“डरने की का बात है जब राम भक्त अपने साथ है
मिटा देंगा वो सारे अंधियारे एक पल मे
ऐसे प्रभु हनुमान का हाथ मेरे साथ है”

जब – जब ठोकरे खाई तो मेरे बाला जी ने दिया सहारा
अब क्या डर इस जीवन का जब मेरा रखवाला है गदावाला

हर समस्या का समाधान है मिलता यहा
हर मुश्किल का हो अंत जहा
ऐसे है वीर हनुमान जिनकी कृपा से चलता जहां

Hindi Quotes on Lord Hanuman

जय हनुमंत संत हितकारी,
सुन लीजे प्रभु अरज हमारी
जन के काज बिलम्ब ना कीजे
आतुर दौरि महा सुख दीजे

लाये संजीवन प्राण बचाये
श्रीराम प्रभु के मन को भाये
दिया वरदान प्रभु ने तुमको
हनुमत तुमसा कोई भक्त नही

माता सीता की सुधि लाये
तब से ये महावीर कहाये
हुई प्रसन्न मा जानकी
दिया अमर वरदान
तब से हनुमान हो गये महान
जय श्री राम
कौन सो काज़ कठिन जग माही
जो नहि होइ तात तुम पाही

विप्र रूप धरि वचन सुनाये
सुनत विभीषण उठि तह आये

See also  Ram Navami Quotes - रामनवमी के शुभकामना संदेश

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है

कभी संकट पडे तो याद करना
मेरा बाला बडा निराला है

जो हनुमत की शरण मे आ गया
मुह मांगा वर पा गया

बना देते है बिगडी हनुमान
बस दिल से लो इनका नाम

राम की भक्ति हनुमान की शक्ति
इनमे जो रमा उसकी हो गयी मुक्ति

बालरूप मे आये प्रभु
भक्तो का दुख हरने
हे संकटनाशक दुख विनाशक
कष्ट हरो मेरी यही है विनती

अब जमाने के परवाह नही
मेरा रखवाला है मेरा बाला
जब भी याद करोगे
वो देगा सहारा तुम्हे
वो देगा सहारा तुम्हे
अब जमाने के परवाह नही
मेरा रखवाला है मेरा बाला

दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना

महावीर हनुमान की अंजनी सुत बलवान की
प्रभु आरति कीजे आरति युगल सरकार की

जिनकी कृपा से प्रभु मिल जाये
जीवन धन्य अभार है
ऐसी लीला हनुमत की
जो कृपा मिले आभार है

हुई कृपा जबसे हनुमत की
दुनिया जैसे बदल सी गयी
अकेलापन हट गया मेरा
ऐसी जिन्दगी हो गयी मेरी

दुनिया की भीड मे अकेला हुआ था
हनुमत कृपा से सब कुछ बना था

हनुमान जी लोग हसते है मेरी भक्ति पर
उन्हे बता देना कि क्या है मेरा वजूद
अगर नही बताये लोगो को
तो मिट जायेगा का मेरा अस्तत्व

सुख के सब साथी दुख मे ना कोई

पवन तनय संकट हरण मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित ह्रदय बसहु सुर भूप

जिनके घर हनुमान की भक्ति होती है
वहा कभी किसी की जग हसाई नही होती है

जीवन जिसने दिया है सम्भालोगे तुम
आशा नही है विश्वास है हर मुश्किल से मेरे हनुमत निकालोगे तुम

संका सारी मिट जाती है जो लेता तेरा नाम
अजब कृपा है आपके हे पवनपुत्र हनुमान

सागर को लांध गये तुम सीता का पता लगाया
जब राम नाम का डंका लंका मे जाके बजाया
जो खेल प्राणो से श्रीराम के लिए
इक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए

See also  Birthday Quotes in Hindi - जन्मदिन के शुभकामनां सन्देश

जिनकी कृपा से होते सारे काम
ऐसे है मेरे हनुमान

श्रीराम भजन जो मन कर ले
वो हनुमान को पायेगा
मिट जायेंगे सारे पाप सभी
जो हनुमत कीर्तन गायेगा
सारे तीरथ धाम आपके चरणो मे
हे महावीर प्रणाम आपके चरणो मे

हर कष्टो को हर लेते तुम तो छड भर मे
हे अंजनी के लाल आपके चरणो मे ……..

अजब है तेरी माया इसे कोई समझ ना पाया
अजब सा खेल रचाया सबसे बडा तेरा नाम
मेरे हनुमान

कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसे नहि जात है टारो
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारे

प्रभु तेरे चरणो मे सब कुछ है अपनो चरणो का दास बना ले
मेरी मनसा यही है तेरे चरणो की कृपा मिलती रहे

लड्डू चने खिलाने से ये खुश हो जाते है
साथ मे चलकर अवधपुरी की राह बताते है
अवध क्षेत्र मे बैठे मेरे श्रीराम है
हनुमान जी का चलता वहा नाम है

शंकर स्वयं केशरी नंदन
तेज़ प्रताप महा जगबंदन
राम जय राम