जीवन के इस तनाव भरे क्षण मे सभी लोग कुछ ना कुछ परेशान रहते है। तथा अपनी समस्या से निजात पाने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकालने की कोशिश करते रहते है। यही देखकर आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही विशेष Funny Shayari in Hindi, Funny Quotes in Hindi लेकर आये है। जिसको पढने के बाद आप निश्चित रूप से अपनी हंसी नही रोक पायेंगे। तथा एक विशेष प्रकार का आनंद अनुभव करेंगे। हमे पूरी उम्मीद है कि आप लोगो को ये लेख बहुत पसंद आयेगा। अगर पसंद आये तो इसको शेयर करना ना भूले।
Funny Quotes in Hindi
“तुमसे बात करके बडा दुख महसूस हुआ।”
“चांद तारो से मांगा था एक सोना
मिल गया एक जीवन का रोना।”
“मै आदमी हू कोई लडाई का मैदान नही
जिसको मन करे आके लडने लगे।”
“हम तुमसे जुदा होकर दिन रात सकून से सोते है
मेरी नींद भी आई मेरा चैन भी आया।”
“उजाले अपनी याद के अब हटा लो
ना जाने कब से अकेला रो रहा हू।”
“अर्ज किया है गये थे दुल्हन लाने
उधर खुद विदाई कराने लगे।”
“दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
साला मै तरबूज हू क्या।”
“अर्ज किया है कि वो हमे मुड –मुड कर देखते और हम उन्हे
कि वो हमे मुड –मु ड कर देखते और हम उन्हे
क्योकि इम्तेहान मे ना उन्हे कुछ आता था और ना हमे।”
“तेरे चेहरे से नज़र नही हटती
क्योकि तेरा चेहरा मुझे दिखता ही नही।”
“तुम्हारी मुस्कान पे तो सभी फिदा है
क्योकि तुमसे बडा ना कोई सज़ा है।”
“दौलत भी गयी सोहरत भी गयी
अब से तुम्हारा साथ किया
साला ये बनियान भी फट गयी।”
“तुमसे बात करना तो ऐसे लगता है
जैसे बिना गम के रोना है।”
“दोस्ती मे सब भूल गये थे हम
हमे क्या पता था तुम कौन हो।”
“अबके बरस सावन मे तेरे साथ गायेंगे
क्या पता था रोड पर आयेंगे हम।”
“फूल बहुत से है मगर गुलाब जैसे नही
गधे बहुत से है पर तुम्हारे जैसे नही।”
“लगता है जैसे कोई सितारा आया है चांद से
जबसे देखा पहले वाली भी भाग गई।”
“मेरी पत्नी ने पूछा कितना प्यार करते हो मुझसे
मैंने बोला उतना जितना एक आंवारा पशु को करते है लोग।”
Funny Chutkule in Hindi –मजेदार चुटकुले
“हावडा का टिकट लेने गये और भूल गये नाम
टिकट वाले ने पूछा कहां का टिकट दू
मैंने बोला हडबडा का टिकट दो
वो बोला पगला गया है ये।”
“अब तो हद हो गयी यार
सादी से पहले लडकी ने लडके से पूछा कि
तुम वही हो ना जो मुझको देखकर सीटी बजाते थे
लडके ने कहा – तब तो नही बजाता था लेकिन अब बजाना पडेगा।”
“बीबी ने पति से कहा – हर कामयाब पुरुष के पीछे एक औरत का किरदार होता है जैसे कि मै,
पति बोला – इसलिए सोच रहा हू 2 और 4 और सादी कर लू।”
“नौकर – मेरा मालिक मुझे बहुत डांटता रहता है,
नौकर का दोस्त – तो फिर तू काम छोडकर चला क्यु नही जाता,
नौकर – मालिक अपनी खूबसूरत लडकी को जब डांटता है,
तो यही कहता है कि “”तेरी शादी किसी नौकर से करवा दूंगा”
यही आशा लगाये डांट खाता रहता हू।”
“नौकर – मालिक मुझे छुट्टी दे दीजिये
मालिक – नही दे सकता
नौकर – क्यो नही दे सकते?
मालिक – एक शर्त पर दे सकता हू पहले तुम बताओ मेरी पडोस वाले नौकर ने मालिक को क्यो मारा?
नौकर – हो सकता है मालिक ने छुट्टी ना दी हो
मालिक – कितने दिन की छुट्टी चाहिए?।”
“महिला – आपने मुझमे क्या देखा कि आप मुझपे फिदा हो गये?
पुरुष – तुझमे नही देखा बल्कि तेरी पडोस मे देखा, इसलिए सोचा
कि पडोस तक पहुंचने का रास्ता तो बना लू।”
“लडकी ने पूछा – आप ने शादी के लिए कैसे हा कर दी?
लडका – क्या करू मेरी मजबूरी थी पुरानी वाली चली गयी थी।”
“टीचर – कक्षा मे जो सबसे बुद्धिमान लडका हो खडा हो जाये,
एक लडका जल्दी से उठकर खडा हो गया
टीचर – शाबास मुझे पता था तुम ही खडा होगे।”
“संता – टेम्पो वाले से भैया बस स्टेशन जाने का किराया कितना लोगे?
टेम्पो वाला – 60 रुपये लूंगा
संता – 30 ले लो और ले चलो
टेम्पो वाला – 30 मे कौन ले जायेगा
संता- तुम पीछे बैठो मै ले चल रहा हू।”
“लडकी – जब तक शादी नही हुई थी बडा प्यार दिखा रहे थे आप अब क्या हुआ?
लडका – तब चुनाव नही हुआ था तो प्रचार कर रहा था, अब तो रिजल्ट का इंतजार है।”
“संता और बंता दोनो सो रहे थे.चोर आया और एक तकिया लेकर चला गया,
बंता चिल्लाया चोर – चोर,
संता – चुप रहो अभी दूसरी तकिया लेने आयेगा तो पकड लेंगे।”
“तुम्हारी याद मे ऐसे हो गये
जैसे बिना चिता पर लेटे हुए मुर्दे।”
“टीचर – टूमारो के अगले दिन को अंग्रेजी मे क्या कहेंगे?
बच्चा – टूमारो को एक और मारो।”
“टीचर – बच्चे से, तुम्हारे पास दो आम है और दोनो तुमने खा लिया तो क्या बचा?
बच्चा – सर आम है कहा? खाने का बहुत मन कर रहा है।”
हम आशा करते है कि आप सबको ये Funny Shayari in Hindi जरूर पसंद आया होगा इसी प्रकार के सुंदर हिन्दी कोट्स पढने के लिए आप हमारी साइट पर जरूर विजिट करिये। अगर आप को पसंद आये तो शेयर जरूर करिये।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद