Father’s Day Quotes in Hindi: पिता जीवन का वो हिस्सा होता है जिसकी कमी कभी कोई पूरी नही कर सकता है। पिता वो ताक़त है जिसके बल पर इंसान किसी से भी टकरार कर सकता है। पिता के बिना जीवन हमेशा दुखता है। पर संसार की तो ये रीति है कि जो आया है उसका जाना भी निश्चित ही है। वो जीवन कुछ और ही रहता है जब बचपन मे पिता की डांट और उनके द्वारा दिये गये सिक्के का एक अलग ही मज़ा होता था। परंतु समय के साथ – साथ सारी चीज़े साफ और धुंध हो जाती है। इस संसार मे पिता ही एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने बेटे के लिए किसी से भी सामना करने का साहस रखता है।
वैसे तो पिता के लिए हर दिन महत्वपूर्ण होता है। परंतु फादर्स डे (पिता दिवस) विशेषकर पिता के लिए ही होता है। इस दिन आप भी अपने पिता के लिए कुछ विशेष प्रायोजन करके पिता को एक खुशी देने की कोशिश कर सकते है जिससे आप के पिता गौरवान्वित महसूस कर सके। इन्ही कुछ विशेष प्रायोजन मे Father’s Day Quotes in Hindi फादर्स डे कोट्स , फादर्स डे विशेश और फादर्स डे मैसेस भी है जिसको अपने पिता को भेजकर एक खुशी प्रदान कर सकते है। फादर्स डे कोट्स संग्रह –
Father’s Day Quotes in Hindi
1 – मेरे पिता मेरी ताक़त है उन्ही से ये सारा संसार है
उनके बिना मै कुछ भी नही, उनसे ये सारा जहान है।
Happy Father’s Day Papa
2 – पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Father’s Day Papa
3 – मेरे संसार को बनाने के अपनी खुशियो का बलिदान करने वाली
कोई और नही बल्कि मेरे पापा है, लव यू पापा
4 – सफर तन्हा रहता है पिता के बिना
जिन्दगी सूनी रहती है उसके बिना
पिता है तो शान है
वरना जिन्दगी रहती है वीरान की तरह
Happy Father’s Day Papa
5 – मेरे पापा मेरा अभिमान उनसे है मेरी शान
लव यू पापा।
Happy Father’s Day
6 – अगर मै भटकू रास्ता तो दिखलाते है पिता
मेरे हर दर्द को मिटाते है पिता।
Happy Father’s Day
7 – मेरे पापा ने ही मेरे जीवन को
खूबसूरत बनाया।
Happy Father’s Day Dear Papa
8 – तु ही तो जन्नत मेरी तू ही मेरा सकून
लव यू पापा।
Happy Father’s Day
9 – जीवन के हर मोड पर आपका साथ मिला
लव यू पापा।
Happy Father’s Day
10 – जिसके सर पर पिता का हाथ होता है
उसके साथ हमेशा ईश्वर का हाथ होता है।
Happy Father’s Day
11 – मेरी सारी शर्तो को मानने वाला
मेरे हर गम से बचाने वाला
कोई और नही आप ही हो मेरे पापा।
लव यू पापा
12 – पिता से बढकर ना कोई साया
जब भी जरुरत हुई अपने साथ पाया।
Happy Father’s Day
Inspirational Fathers Day Messages in Hindi
1 – बेटे की खुशी के लिए हर तूफानो से लड जाते है
एक पिता ही है जो हर गमो मे साथ निभाते है।
Happy Father’s Day
2 – मेरे पापा मेरे खुदा है, वही मेरी तकदीर है
बिन उनके नही मै उनसे ही तो मै हू।
Happy Father’s Day
3 – आप को तथा आपके समस्त परिवार को पितृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
Happy Father’s Day
4 – पितृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
Happy Father’s Day
5 – मेरे प्यारे – प्यारे पापा को पिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
6 – फूल बहुत से देखे पर गुलाब जैसे नही
पापा बहुत लोगो के देखे पर आप जैसे नही।
लव यू पा
7 – मेरे पापा आप सच मे मेरे हीरो हो।
लव यू माई डियर पापा
8 – मेरी जान आप हो पापा मेरी पहचान आप हो पापा
जीवन जब तक रहे आप के संग रहे।
पिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
9 – पिता के बिना सफर आसान नही होता
क्योकि पिता होता है तो सफर वैसे ही कट जाता है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
10 – घर की रौनक मेरी शान
यही है मेरे पापा की पहचान।
लव यू माई डियर पापा
11 – मेरे जीवन की शान है पापा
मेरे दिन की शुरुवात है पापा।
लव यू पापा
12 – मेरे पापा से बडा धनी कोई व्यक्ति ना होगा
चाहे कुछ हो या ना हो, पर मुस्कान मेरे पापा
के चेहरे पर हमेशा रहा होगा।
लव यू माई डियर पापा
13 – जाने कहा गये वो दिन जब मेरे पापा के हाथ
मेरी उंगलियो को पकडे सहारा देते थे।
Happy Father’s Day
Father’s Day Quotes 2 Lines Hindi
1 – ये जिन्दगी तेरी अमानत है पापा
सदा दया कृपा बनाये रखना
Happy Father’s Day
2 – खुशी महसूस होती है तब
मेरे पिता साथ होते है जब
Happy Father’s Day Papa
3 – Happy Father’s Day
Mere Priye Papa
4 – मेरे पिता के जैसा कोई ज्ञानी नही
Happy Father’s Day Papa
5 – पिता की वो सारी बाते याद आती है
हर एक बात से चेहरे पेर मुस्कान आती है
Happy Father’s Day Papa
5 – पापा आप जैसा कोई नही
आप ही हो मेरी शान
आप ने ही बनाया मुझे महान
लव यू पापा
6 – जीवन के हर लम्हो मे साथ थे आप
जब भी याद किया तो हमेशा पास थे आप
Happy Father’s Day
7 – आप है तो हम है आप नही तो हम नही मेरे पा
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद