जीवन मे परिवार एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसके बिना जीवन अधूरा है। कुछ लोग परिवार को बहुत महत्व देते है तो वही कुछ लोग परिवार मे रुचि नही रखते वो अपने व्यक्तिगत जीवन मे मस्त रहते है, परंतु परिवार अगर साथ है तो फिर समझो आपकी आधे से ज्यादा समस्या का समाधान घर पर ही हो जाता है।
इसी क्रम मे मैंने सोचा कि आज कुछ Family Quotes in Hindi से सम्बंधित लेख आपके सामने प्रस्तुत करें जिससे आप भी अपने परिवार को सुंदर Quotes on Family Hindi भेज कर उनको परिवारिक विश कर सकते है। तो आईये कुछ चुनिंदा फेमिली कोट्स इन हिन्दी के बारे मे इस पोस्ट के माध्यम से रख रहे है।
Quotes on Family in Hindi
1 – जीवन मे परिवार एक ऐसा गहना है। तो बिना पहने ही अपना सौंदर्य बढाता है।
2 – प्यार की परिभाषा तो हम परिवार से ही सीखते है।
3 – परिवार एक जिम्मेदारी है निर्वहन करो।
4 – परिवार के बिना व्यक्ति ऐसा जैसे सूखा रेगिस्तान।
5 – परिवार खुदा का दिया हुआ वो उपहार है जिसका कोई मूल्य नही।
Love You Family
6 – ये जीवन जितनी बार मिले
हर मेरा यही परिवार मिले
Love You Family
7 – हर दुख मे जो साथ दे
हर पल मे जो अपनापन दिखाये
वही तो परिवार है।
Love You Family!
8 – परिवार के साथ हर खुशी दोगुनी हो जाती है।
9 – परिवार एक एहसास है मह्सूस करो
10 – जीवन की दिशा हमे परिवार से ही मिलती है।
11 – परिवार मेरी धडकन है।
12 – व्यक्ति के प्रारम्भिक जीवन की शुरुवात परिवार से ही होती है।
13 – उजाला और अंधेरा दोनो का एक अद्भुत सन्योग है वैसे ही परिवार और उसमे रह रहे लोगो का भी।
14 – जब मै घर से बाहर था तो रोया करता था
आज मै घर पर हू परंतु खुश हू क्योकि
मेरा परिवार मेरे साथ खडा है।
15 – परिवार वो गहना है जो किसी बाज़ार मे नही मिलता
16 – आपका और आपके परिवार का,
सामंजस्य सदैव बना रहे
आप और आपका परिवार सदा ही फूलो फलो
यही कामना है हमारी।
17 – अगर जीवन एक मार्ग़ है तो परिवार उसका साधन है।
18 – परिवार का मतलब केवल साथ रहना नही होता
बल्कि एक दूसरे का साथ देना भी होता है।
19 – हर किसी की सोच होती है अच्छा जीने की
पर परिवार के बिना वो बेकार है।
20 – क्या अजीब होते है पारिवारिक रिश्ते
लोग देते सुख है और गम खुद ही पी लेते है।
21- मेरा परिवार मेरा अभिमान।
22 – मेरे परिवार के लोग ही मेरी शान है
इनमे बसती ही मेरी जान है
बिन इनके ना जी सकूंगा मै इक पल
ऐसी धडकन की दवा है मेरा परिवार।
23 – हर गम हर दर्द सहे मेरे घर वालो ने
ना आने दिया कोई गम मेरे झोली के कोने मे
एहसान है उनका दिल से, चुकाउगा फर्ज़ मेरे परिवार के लोगो का।
24 – मेरे दो अनमोल हीरे
मेरी माता और मेरे पिता
25 – धरती पर एक सुखी परिवार ही स्वर्ग है।
26 – जीवन का सबसे बडा धर्म परिवार की सेवा करना।
27 – जीवन मे वास्तविक सुख के अनुभव परिवार के साथ रहने मे ही है।
28 – भाई से बडा कोई सहयोगी नही
पत्नी से बडा कोई साथी नही
मात-पितासे बडा कोई प्रेम करने वाला नही
यही होती है परिवार की परिभाषा।
29 – चाहे राह कठिन हो जाये, पर हाथ कभी ना छोटे
एक दूजे से है प्रेम यह विश्वास कभी ना टूटे।
30 – परिवार मे कोई समय सीमा नही होती
31 – परिवार आपको एक अद्र्श्य ताकत देता है
जिसका उपयोग हमे मजबूत बनाता है।
32 – दूसरे को अपनाने का नाम ही परिवार है।
33 – जहा प्रेम होता है वहा परिवार होता है।
34 – परिवार का साथ हो तो इंसान कोई भी जंग जीत सकता है।
35 – पारिवारिक रिश्तों में होने वाले
उतार-चढ़ाव के बावजूद परिवार
और जुड़ाव एक साथ चलते हैं।
36 – जीवन के उदय मे और अस्त मे दोनो जगह परिवार के जरुरत होती है।
37 – जीवन के मूल मंत्र की परिभाषा परिवार ही है।
38 – दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ परिवार है।
39 – परिवार के साथ बिताये हर वो पल सुखद होते है।
40 – परिवार से ही मिला जीवन जीने का तरीका।
41 – एक परिवार की जगह संसार की कोई चीज़ नही भर सकती।
42 – परिवार को बनाने मे प्रेम की जरुरत होती है।
हम उम्मीद करते है कि आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा होगा अगर आप हमे कुछ सुझाव देना चाहते तो हम आपका स्वागत करते है। बिना सहयोग के कोई भी चीज़ का संचालन नही हो सकता है। धन्यवाद!
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद