Ekadashi ki Hardik Shubhkamnaye Message in Hindi

एकादशी का दिन हिंदुओ के लिए बहुत ही विशेष होता है इस दिन भगवान विष्नु की आराधना तथा पूजा की जाती है। इस दिन लोग व्रत एवं उपवास आदि रखते है तथा बिभिन्न प्रकार से भगवान विष्णु की पूजा पाठ आदि करते है। मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन का समस्त पाप आसानी से कट जाता है तथा व्यक्ति पापमुक्त हो जाता है। अगर आप भी इस दिन को शानदार एकादशी के शुभकामना संदेश से लोगो को प्रसन्नता देना चाहते हो या फिर अपने प्रियजनो को एकादशी के बधाई संदेश आदि भेजना चाते हो तो नीचे दिये गये संदेश की सहायता ले सकते है।

Happy Ekadashi Shubhkamnaye Messages Quotes and Wishes in Hindi

1 – श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

2 – भगवान विष्णु की कृपा आप लोगो पर हमेशा बनी रहे.
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

3 – ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
आप सभी को एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

4 – सुख मिले सम्पति मिले और मिले घर द्वार
ऐसी कृपा बने प्रभु सब मिल जाये एक ही बार
बोलो श्री हरि हरि।
आप सभी को एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

5 – मां तुलसी और मां लक्ष्मी आप के परिवार पर खुशियो की बरसात करती रहे आप लोग हमेशा ही उन्नति के मार्ग पर आगे बढते रहे। आप सभी को एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

6 – श्री विष्णु जिनका नाम हो
वैकुंठ जिनका धाम हो
एकादशी के शुभ अवसर पर
श्री हरि को शत-शत प्रणाम है।
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

See also  Rakhi Messages for Brother in Hindi - हैप्पी रक्षाबंधन मैसेज 2024

7 – आपके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का सदैव वास हो,
भगवान आपको यश और कीर्ति प्रदान करे
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

8 – शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।

9 – आप सभी को एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

10 – एकादशी के पावन अवसर पर भगवान श्री हरि, विष्नु आपकी सारी मनोकामना पूर्ण करे.

11 – जब मै था तब हरि नही
अब हरि है मै नाहि
सब अंधियारा मिट गया
जब दीपक देख्या माहि
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

12 – प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो मेरे प्रभु जी मेरा नाम हो रहा है
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

13 – आशा करता हू कि आपका यह व्रत आपके जीवन मे अनंत कोटि खुशिया लेकर आये तथा आपके जीवन को सुख समृद्धि से भर दे. एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

14 – जिनकी कृपा से होते पूरे सारे काम
ऐसी कृपा है आपकी मेरे करूणानिधान
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

15 – ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

16 – आप तथा आपके समस्त परिवार को एकादशी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! भगवान श्री विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहे और आप जीवन पथ पर हमेशा अग्रसर होते रहे।

17 – एकादशी है पावन दिन
आओ मिलकर ले प्रभु का नाम
सारे संकट मिट जायेंगे
जब होगी कृपा अपार।
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाए।

18 – भगवान श्री विष्णु आपको सुख, शांति, समृद्धि,
यश और कीर्ति प्रदान करें.
शुभ एकादशी
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

19 – एकादशी के शुभ अवसर पर,
भगवान विष्णु आपके सभी पापो को नष्ट करें.
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

See also  Rakhi Messages for Brother in Hindi - हैप्पी रक्षाबंधन मैसेज 2024

20 – आपको और आपके पूरे परिवार को,
मेरी ओर से एकादशी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

21 – एकादशी का यह पर्व आपके जीवन मे अनंत खुशिया लेकर आये
इस लोक मे सुख भोगते हुये परम लोक की प्राप्ति हो
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

22 – भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

23 – ॐ नमो नारायणाय।
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

24 – कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणत क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

25 – नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान विष्णु के चमत्कारिक मंत्र

1 – ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।

2 – श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।

3 – ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

4 – कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणत क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।

5 – ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

6 – ॐ विष्णवे नम:

7 – ॐ हूं विष्णवे नम:

8 – शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम् ।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम् ॥

Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।