बेटियां माता पिता की आन – बान और शान होती है। इनके होने से घर एक स्वर्ग जैसा रहता है। कहते है बेटिया ईश्वर का वरदान होती है और ये साक्षात लक्ष्मी का रूप होती है जहा बेटिया होती है उस घर की सोभा मे चार चांद लग जाता है। माता – पिता से सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान भी बेटिया ही देती है। निह्स्वार्थ भाव से उनका परिवार के प्रति प्रेम होता है। इसलिए आज भी गावों मे कहावत कही जाती है कि “बेटे भाग्य से होते है परंतु बेटिया सौभाग्य से होती है”. अगर कोई सच मे माता – पिता के दर्द को समझने वाला है तो वो बेटिया ही है।
इसलिए आज हम आपलोगो के लिए ऐसे ही कुछ Daughter Quotes in Hindi, Daughter Messages in Hindi या बिटिया कोट्स लेकर आये है। जिसको आप भी अपनी बिटिया को भेजकर उसको संदेश के जरिए एक प्यारा सा दुलार और सम्मान दे सकते हो। यकीन मानिये यह एक छोटा सा हिन्दी का कोट्स आपकी बेटी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट जरूर लायेगा.
Best Daughter Quotes in Hindi
1 – एक पिता धन्य हो जाता है
अगर उसकी बेटी समाज
उसका नाम और सम्मान
बढाती है।
2 – एक बेटी पिता की शान होती है
एक बेटी पिता की पहचान होती है।
3 – बेटी से है ये संसार
इनको भी दो जीने का अधिकार
बेटी है हर घर की शान
इनसे बनता घर महान।
4 – बेटिया ईश्वर का वरदान होती है
भाग्य नही बल्कि सौभाग्य होती है
सबके भाग्य मे नही बेटिया क्योकि
ये भाग्य से नही सौभाग्य से मिलती है।
5 – बेटी एक सोच है पिता के अरमानो की
बेटी जिम्मेदारी है जीवन के इस दौर की।
6 – अपने कुल की अभिमान होती है बेटिया
माता – पिता को सम्मान देती है बेटिया।
7 – बेटिया ईश्वर का दिया हुआ वो वरदान है
जो मांगने से नही बल्कि सौभाग्य से मिलता है।
8 – प्रभु आप ने मुझे एक उपहार दिया
वो कोई और नही बल्कि मेरी बेटी है।
9 – बेटी हर पिता का गुरूर होती है
और सदैव ही पिता का सम्मान करती है।
10 – फूलो का तारो का सबका कहना है
एक हज़ारो मे मेरी बिटिया है।
11 – तुम जहा भी जाओ मेरे बेटे
सदा खुशी बरसाते रहो।
12 – पापा के सपनो को पूरा करने के लिए
बेटियां बेटो से बढकर होती है।
13 – जीवन का श्रृन्गार होती है बेटियां
पिता के सर की ताज़ होती है बेटियां।
14 – लक्ष्मी का स्वरूप होती है बेटियां
धर्म से जोडती है बेटिया ।
15 – सारो गमो और दर्द को पी लेती है बेटिया
पर पिता पर कभी आंच नही आने देती है बेटिया।
16 – बेटी से ही शान है बेटी है सम्मान
बेटी से ही बनता घर का सारा काम।
Betiya Quotes in Hindi
1 – बेटियो का होना इस बात का प्रतीक है
कि वह घर अवश्य ही एक सुंदर मंदिर है।
2 – बेटे भूल जाते है माता पिता को
बेटिया नही भूलती उनको अंतिम सांसो तक।
3 – बेटी आपकी आजीवन आपके दुख सुख मे साथ है
जबकि बेटा केवल अच्छे समय मे आपके साथ है।
4 – ऐसा जरूरी तो नही कि रोशनी उजालो से ही हो
बेटिया भी घर को रोशनी से भर सकती है।
5 – एक पल की खुशी मिलती है बेटी से
जब घर पहुंचो बिटिया कहती है पापा लाती हू पानी।
6 – बेटी की कद्र करो, ना करो इनका अपमान
बेटी से ही निर्मित है, ये जग सारा और समाज
7 – मां की दुलारी होती है बेटी
हमेशा मां के पास रहती है बेटी
जब आता है कोइ गम घर पर
पल मे निपटा लेती है बेटी
8 – मेरी बेटी मेरा अभिमान
9 – बेटी अपने पिता से बस उसका प्यार चाहती है,
पर बेटा अपने पिता से उसका व्यापार चाहता है ।
10 – बेटिया तो वो दौलत है,
जिनके घर है सदैव जन्नत है।
11 – बेटी तो वह परछाई है,
जो कभी भी अपने परिवार दूर नही जाती।
12 – तेरे आने से रोशन हुआ घर मेरा,
तेरी नन्ही सी किलकारिया से खुश हुआ मन मेरा।
13 – अपनी होकर भी पराई कहते है लोग,
ना जाने इस दर्द को कैसे सहते है लोग।
14 – मां बाप के गमो को सह ना पाती है बेटियां
सदा ही उनको खुश रखना चाहती है बेटियां
स्वार्थ नही नि:स्वार्थ भाव से उनको प्यार देती है बेटियां।
Daughter Status in Hindi
1 – जिन्दगी को खूबसूरत रूप देने के,
लिए धन्यवाद बेटा।
2 – घर को खुशियो के रंग से
भर देती है बेटिया।
3 – मेरी जीवन की यही शान है,
कि मेरी बेटी ही मेरी अभिमान है
4 – मेरी बेटी तो सदा ही खुश रहे, हर जन्म मे तू ही मिले
बस इस बात की दुवा तेरे साथ रहे।
5 – मेरी बेटी मेरा सकून
6 – एक बेटी खजाने के सामान है, पर कभी-कभी आपको नींद ना आने का कारण भी ! – Ben Sirach
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद