जीवन अकेलेपन मे हमेशा दुखता है। व्यक्ति दुनिया से सामना कर सकता है पर वह एकांत जीवन को जल्दी स्वीकार नही कर पाता। इस दुनिया मे अकेलापन किसी को पसंद नही पर समय और परिस्थिति सबको अकेलेपन का रास्ता दिखाने के लिए मज़बूर कर देती है। मै ज्यादा तो सहयोग करने के काबिल नही परंतु कुछ शानदार Alone Quotes in Hindi, Short Alone Quotes Hindi, Alone Quotes For Boy, Alone Quotes in Hindi 2 Lines लेकर आये है जो आपको आपके एकांत जीवन मे थोडा बहुत तो सहायक सिद्ध होंगे।
नीचे दिये गये एलोन कोट्स की मदद से आप अपने एकाकी जीवन मे थोडा अच्छा फील करने की स्थिति मे आ सकते है। आईये कुछ सुंदर Alone Status in Hindi, Hindi Alone Status for Facebook and Whatsapp जो निश्चित रूप से आपके लिए अच्छे साबित होंगे।
Alone Quotes in Hindi – तन्हाई कोट्स 2 लाइन
1 – ये मेरे दोस्त कहा है तू तेरे बिन बिरान है जहा मेरा
आ जा बस इक बार तू बेजान है दिल मेरा।
2 – अपनो ने ऐसा छोडा कि अब किसी के साथ चलने का मन नही करता।
3 – कितना भी कुर्बान हो दूसरे के लिए
एक दिन कुर्बानी बेकार ही जायेगी।
4 – गिरते हुये पत्ते ने सिखाया
कि सूखकर गिर जाना है एक दिन।
5 – तेरे यादो का तूफान ऐसा आया
मै खुद ना समझ पाया कि क्या खोया और क्या पाया।
6 – भरोशा तो किसी पर मत करो
समय पाकर वो तुम्हे भरोशा करने
लायक ही नही रखेगा।
7 – खामोशी मे जी लो
आवाज़ तो अक्सर दब जाती है।
8 – इस भरी दुनिया मे कोई तो सहारा ना हुआ
अपने ने साथ छोडा, गैरो का का क्या भरोशा होगा।
9 – खुशी के लिए हम तरशने लगे है
लहू बनके आंशू बरसने लगे है।
10 – जीना है तो हसके जियो
वरना ये दुनिया हसने नही देगी।
11 – तेरी यादो का भंवर आया
मै सम्भल ना सका।
12 – जुबा से बयान नही किया जाता
एहसास तो दिल को हुआ होता है।
13 – अकेले तन्हा जीया ना जाये तेरे बिन
रहु यहा क्या मरा ना जाये तेरे बिन।
14 – अब लौट के आजा मेरे हमसफर
ना जाने दूंगा कभी तुम्झे।
15 – अकेले रहना नही होगा तेरे बिन
आज जाओ मेरे सनम।
16 – इस दुनिया की धुंध मे खो गये हम
ना अपना पता रहा ना अपनो का।
17 – अकेलापन व्यक्ति को वास्तविकता का बोध करा जाता है।
18 – दुनिया की भीड मे तन्हा हो गये हम,
किसी ने ना पूछा कि कैसे हो गये हम।
19 – हर वो रिश्तो से रिश्ता तोड दिया
जो झूठे दिलासे देते थे।
20 – मतलब की ये दुनिया सारी मतलब का इंसान
मतलब से सब यार बने है, मतलब से सब मान।
21 – दुनिया बनाने कैसी ये दुनिया बनाई
सबको केवल स्वारथ से मिताई।
Short Alone Quotes Hindi
1 – दिल टूट गया अपनो का वरताव देखके
अब अपनो से छिड ही होने लगी है।
2 – हमने तो अकेलेपन से ही दोस्ती कर ली
उसी ने मुझे जीने का सलीखा सिखा दिया।
3 – नादान है वो लोग जो दूसरो को अपना
समझने की गलती करते है।
4 – दिखावे की दुनिया से दूर रखो
हकीकत की दुनिया को अपना लो।
5 – अगर जीवन जीना है, तो कायदे मे रहना है।
6 – जो इंसान आपके दुख मे साथ ना दे
उसको त्याग देना हितकर होगा।
7 – शब्दो से तो एक अनुभव हुआ
शब्दो का सही चयन जरूरी है।
8 – जीवन से जैसे नफरत सी हो गई
अब तो बस शरीर ही जी रहा है।
9 – मुझे अपने ने ऐसे ठुकराया जैसे वो गैर था।
10 – जीवन मे कभी भी किसी पर भरोशा मत करना
भरोशा केवल दर्द देता है जख्म भरता नही।
11 – मुस्कुराने की वजह तुम ही हो
वरना कब का मर गया होता।
12 – इस मुस्कुराहत के पीछे कितना दर्द है
ये मै बया नही कर सकता।
13 – जीवन मे कुछ लोगो ने अकेले रहना ही सिखाया
वो आये ही केवल अकेला करने के लिए।
14 – अकेलेपन को एक अकेलापन जीवन जीने वाला
व्यक्ति ही समाप्त कर सकता है।
15 – अपनो ने मुझे रुलाया है, गैरो मे कहा ऐसा दम था
इस छोटी सी दुनिया ने बस, आंशू को बहाना सिखाया था।
16 – उजाले अपनी याद के हमारे साथ रहने दो,
ना जाने किस गली मे जिन्दगी की शाम हो जाये।
17 – दर्द दिलो का कम हो जाता
अगर आप का साथ हमे मिल जाता।
Alone Status in Hindi
1 – उनकी चाहत का बुखार ऐसा लगा मुझे
होश भी न रहा, दिल पागल कर बैठे।
2 – अकेले जीवन जीना जैसे शमशान मे सोना है।
3 – कोई अपना ना रहा इस भीड मे,
सब छोड गये अकेला मुझे।
4 – तेरा नाम लेकर जिंदा हू
वरना इस घर मे तो कोई रह भी नही सकता।
5 – आपकी याद आ रही बहुत रुला रही
कैसे रहू तेरे बिन ये बात सता रही है।
6 – ना जाने क्यू याद आती है तेरी
मेरे अकेलेपन ने बस पागल सा कर दिया है।
7 – तन्हाई सही है झूठे लोगो के वादे से
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद