Mahadev Quotes Hindi – महादेव के सुंदर कोट्स

मीडिया पर लोग आज कल सभी देवी देवताओ से सम्बंधित संदेश, कोट्स और वालपेपर आदि सर्च करते रहते है। भारत मे होने वाले सभी महत्वपूर्ण देवताओ से जुडी हुई जानकारी लोग जानना चाह्ते है। इसी क्रम मे लोग सर्च करते है। आप भी अगर भगवान शिव के परम भक्त है तो जाहिर है कि आप उनसे जुडी सभी चीजो के बारे मे जैसे Mahadev Quotes Hindi, Quotes on Mahadev in Hindi के बारे मे जानना चाहते है।

आज हम आपलोगो को इस सुंदर से लेख के माध्यम से भगवान शिव से सम्बंधित Lord Shiv Quotes, Shiva Wishes , Messages आदि लेकर आये है। जिनको पढकर आप तथा आपके परिवार के लोग बहुत प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। बहुत सुंदर सी Mahakal Shayari Messages in Hindi जो आपके तन, मन को पवित्र कर देगी तथा शिव जी की कृपा भी बरसेगी। शिवरात्री पर बाबा भोले नाथ के सुंदर से कोट्स आप भेज सकते है।

महादेव आप सभी पाठको का सदैव कल्याण करे और आप लोग नित निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो यही कामना करते है –

Mahadev Quotes in Hindi / Shiv Quotes

1 – भोले का साथ हो तो डर कैसा। हर हर महादेव

2 – महादेव के भक्त पर कभी कोई संकट बिपदा नही आती है। हर हर महादेव

3 – जो पीते भंग का प्याला, जो रहते सदा मतवाला
ऐसे बाबा भोले नाथ बारम्बार प्रणाम है। हर हर महादेव

4 – शिव आदि है, शिव अनंत है
शिव सभी भक्तो के सहायक है। हर हर महादेव

5 – शिव समान दाता नही नहि समान कोई ज्ञानी
ऐसे प्रभु के दर्शन को पागल हुई दीवानी। हर हर महादेव

See also  House Warming Quotes in Hindi - गृह प्रवेश की बधाई और शुभकामना संदेश

6 – तीनो लोक के स्वामी कर दो मेरा बेडा पार
भोले नाथ तेरी महिमा बडी है अपार । हर हर महादेव

7 – भोले शंकर भूल ना जाना
हमको छोडकर दूर न जाना
। हर हर महादेव

8 – शिव की शक्ति से बडा कोई शक्ति नही इनसे बडा कोई दाता नही
भर देते है झोलिया सदा भतो की इनके जैसा कोई अन्नदाता नही
। हर हर महादेव

9 – अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चंडाल का
काल उसका क्या बिगाडे जो भक्त हो महाकाल का
। हर हर महादेव
10 – पीडा सारी मिट जाती जो लेता तेरा नाम
अजब कृपा है आपकी मेरे शिवशंकर महान
। हर हर महादेव

11 – काम, क्रोध मद लोभ ये सब सपना है
महाकाल बाबा का सपना ही अपना है
। हर हर महादेव

12 – मुझको अब तो बहुत घमंड है क्योकि
महादेव का साथ अपने संग है।

13 – मगन है शिव भजन मे जो
बडा किस्मत वाला होता है
मेरे डमरुधर मेरे साथ तो क्या घबराना है
मगन है शिव भजन मे जो……

14 – आज सोमवार है भोलेनाथ का वार है
सच्चे मन से जो ध्यावे उसका बेडा पार है।

15 – जय गिरिजापति दीनदयाला, सदा करत संतन प्रतिपाला
भाल चंद्रमा सोहत नीके, कानन कुंडल नागफनी के

16 – परवाह क्या किसी के बात की, जब कृपा है मेरे भोले नाथ की

17 – सोना चांदी ना मांगू बस बाबा तेरा साथ रहे
जब रुठे मझसे दुनिया सारी तब – तब तेरा हाथ रहे।

18 – जिनकी कृपा से मै खडा हू वो है मेरे भोलेनाथ
जिनकी दया से आज दिलो मे जडा हू।

See also  पानी पर खूबसूरत कोट्स - Water Quotes in Hindi

19 – भोले के दरबार मे जो जाये
खाली हाथ ना लौटे मुह मांगा बर पाये।

20 – मन तु भज ले महाकाल फिकर फिर क्या करना
बन जाएंगे रुके काम फिकर फिर क्या करना।

Mahakal Shayari in Hindi

1 – महाकाल की नगरी मे हर समस्या का समाधान किया जाता है।
जय बाबा महाकाल

2 – भर दो बाबा मेरी भी झोली सुना है सबकी भरते हो
कर दो मुझपर कृपा की दृष्टि, सुना है सब पर करते हो
मेरे महाकाल बाबा मेरे महाकाल

3 – महादेव हम आपकी शरण मे आये है दया बनाये रखना।

4 – इस भरी दुनिया मे महादेव सा कोई ना हुआ
जब से आया दर तेरे सारा गम दूर हुआ
जय बाबा महाकाल

5 – हर मुश्किल का एक उपाय
प्रेम से बोलो ओम नमः शिवाय.!!

6 – हे दानी वो भोले दानी काले –काले सर्पो की माला को अपने गले मे है डाला

7 – जब भी ए जीवन उदास हो महाकाल बस आपका साथ हो

8 – जय महाकाल तुम्हारी सदा ही जय हो

Lord Shiva Quotes in Hindi

1 – दुनिया से भरोशा क्या रखना, जब रखवाला त्रिशूलधारी है।

2 – भोले की भक्ति से समस्त दुखो ना नाश होता है।

3 – जिनके मन होते है सच्चे, भोलेबाबा होते है उनके लिए अच्छे।

4 – हर घर बस एक ही नाम बस जाये सारे बिगडे काम
ऐसे है मेरे भोले महान, भक्त के करते सारे काम।

5 – हम शिव के भक्त है, जिनसे तीनो लोक आश्वस्त है
उन पर भरोशा है हमे पूरा, क्योकि दुखिये के दूर करते कष्ट है।

6 – क्या मोल इस जीवन का जो नाम ना ले शिव का।

See also  Family Quotes Hindi - खूबसूरत फॅमिली कोट्स तथा परिवार पर बहुत ही सुंदर सुविचार

7 – शिव ही सत्य है आदि है अनंत है।

8 – जिनके ह्रदय मे शिव जी बंद है
उनको हर घडी आनंद ही आनंद है।

9 – पीडा सारी मिट जाती जो लेता तेरा नाम
अजब कृपा है आपकी हे शंकर भोलेनाथ।

10 – उसकी हस्ती क्या जो हमे मिटायेगा
मेरा रखवाला तो डमरूधारी है।

11 – माया के बसी भूत मत हो शिव के अधीन हो।

12 – खामोश भी रहता हू दूसरे के दर्द को भी सहता हू
उनसे कह दो महादेव का भक्त हू शम्शान मे भी रह सकता हू।

13 – मेरे कण – कण मे बसे भोलेनाथ किसी की कोई जरुरत नही।

14 – मिलता है सच्चा सुख केवल शिव जी तुम्हारे चरणो मे
यही विनती है इस मन बस ध्यान रहे तेरे चरणो मे।