Navratri Quotes in Hindi – इस नवरात्रि पर अपने प्रियजनो को भेजे सुंदर कोट्स इन हिन्दी

Navratri Quotes in Hindi: नवरात्रि का पौराणिक काल से ही विशेष महत्व रहा है इसमे मां दुर्गा की अराधना विशेष पूजन एवं उपवास रखने का विधान है | नवरात्रि का पर्व हिंदुओ का विशेष धार्मिक पर्व है इसकी एक अलग ही विशेषता है| माता के नव रूपो की पूजा अर्चना की जाती है |

अगर आप भी इस नवरात्रि मे अपनो को Navratri Quotes in Hindi, Navratri Wishes in Hindi और नवरात्रि शुभकामना संदेश भेजना चाहते है | हम आपके लिए कुछ चुनिंदा नवरात्रि कोट्स और संदेश लेकर आये है | आप भी अपनो के भेजकर नवरात्रि विस कर सकते है |

नवरात्रि के इन सुंदर मैसेजेस और कोट्स से दीजिए शुभकामना और बधाई संदेश – Happy Navratri Wishes, Messages And Quotes

“शेर पर सवार होके आजा शेरावाली मां
घर सब दुख मिटा जा मेरी अम्बे मां
माता शेरावाली माता जोता वाली”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

“अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गाये भारती मैया हम सब उतारे तेरी आरती”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

“प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी
भक्तो की लगी है कतार भवानी
दर्शन दे दो मैया आया द्वारे
लीला है तेरी महान भवानी”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

“कब से खडा तेरे द्वारे जगदम्बे अम्बे कर दो दुखो का नाश
महिमा तेरी अपरम्पार मेरी अम्बे मैया कर दो बेडा पार”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

“नवरात्रि के इस पावान अवसर पर मां भगवती की कृपा आप लोगो पर बनी रहे | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !”

“होइके शेर पर सवार मैया ओढे चुनरी
कर दो सबके दुखो का नाश मैया पाटनवाली”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

“प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्माचारिणी
तृतीय चंद्रघण्टेति कुष्माण्डेति चतुर्थकम्
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च
सप्तमं कालरात्रि महागौरीति चाऽष्टम्
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा प्रकीर्तिताः”
Happy Navratri

“हे दुखहरणी मंगल करनी कृपा करो
आया तेरे द्वार अब तो दया करो
कोई सहारा ना है मेरे अम्बे मां
अब इस भक्त का तारण जल्दी करो”
हैप्पी नवरात्रि

See also  Time Quotes in Hindi - समय पर सुंदर कोट्स और विचार

“पान सुपारी मैया तोहके चढाऊ
दे दो दया का दान
वो मैया मेरी, दे दो दया का दान”
हैप्पी नवरात्रि

“अब तुम बिन सहारा नही कोई, वो जगदम्बे महारानी
मेरा आज तुम्हारे हाथो मे मेरा कल भी तुम्हारे हाथो मे
बना दो दया की दृष्टि वो झंडेवाली महारानी”
हैप्पी नवरात्रि

“उंचे भवन मे होती है तेरी जय जय कार हो मैया
दुनिया तेरा नाम जपे सबसे उंचा नाम हो मैया”
हैप्पी नवरात्रि

“जयकारा शेरावाली दा | बोलो सच्चे दरबार की जय”
हैप्पी नवरात्रि

“मां जगजननी आप के समस्त दुखो का नाश कर दे”
हैप्पी नवरात्रि

“हे महाकाली ये कल्याणी कृपा करो
आया तेरे द्वार अब तो दया करो”
जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि

“सजा दो आज मेरे घर को मेरी अम्बे मा आयी
मिटाने सारे दुख और दर्द मा शेरावाली आयी है”
हैप्पी नवरात्रि

“कब से पुकारे तेरा लाल आजा मा शेरावाली”
हैप्पी नवरात्रि

“आज से नवरात्रि मेरे अम्बे मा की रात्रि
आया शुभ दिन ये कैसा आया नवरात्रि का यह पर्व आया
प्रेम से बोलो जय माता की”
Happy Navratri

“हम अति दीन दुखी मा विपत जाल घेरे
है कपूत अति कपटी पर बालक तेरे”
Happy Navratri

“निज स्वाभाव वश जननी दयादृष्टि कीजे
करुणा कर करुणामाय चरण शरण दीजे”

Navratri Status in Hindi – स्पेशल नवरात्रि स्टेट्स हिन्दी मे 

हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से लाये है कुछ विशेष (Navratri Status) जिसको आप इस नवरात्रि पर अपनो को सोसल मीडिया के जरिए शेयर करे |

“दुर्गा भवानी मेरी जगदम्बे दूर करो दुख हमारे
तुम्हरी कृपा के कारण सब कुछ है पूरा हुआ”
Happy Navratri

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं| मां भद्रकाली की दया बनी रहे |
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

See also  Pitru Paksha Quotes - पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष कोट्स इन हिन्दी

“शिव योगी तुम्हरे गुण गावे
ब्रह्मा विष्णु तुम्हे नित ध्यावे”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!”

“मां की कृपा से सब बन जाये
कुछ ना बिगडे तेरा
तेरे द्वार पर जब मै आउ दुख मिटे सब मेरा
हे मातारानी हे जगकल्याणी कर दुख दूर मेरा”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“हे कालरात्रि हे कल्याणी तेरा जोर धरा पर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“आया है बुलावा माता शेरावाली का
सुबह नींद खुली तो देखा छवि माता का”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“मैया के दरबार दुख दर्द मिटाये जाते है
जो भी मां के दर आता वो शरण लगाये जाते है”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“मन इच्छा वर मांगो मां से
इस नवरात्रि मनालो मां को
दया की सागर है माता
करेंगी सबका बेडापार माता”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

स्पेशल नवरात्रि मैसेज इन हिंदी (Navratri Messages in Hindi)

“जीवन मे कभी ना हो सामना दुखो से ऐसा आशिर्वाद मिले
हर राह सरल हो जाये ऐसे ही मां का साथ मिले”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“जीवन तुमने दिया है सम्भालोगे तुम
आशा यही है विश्वास भी हर मुश्किल से मैया निकालोगी तुम
हर पल तुम्हारी कृपा छाव हो तो फिर संकट की क्या बात है
सूखे शरीर मे उर्जा दिलादोगी तुम, जीवन तुमने दिया है सम्भालोगे तुम”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“मां नवदुर्गा आपको समस्त चुनौतिये से सामना करने की शक्ति प्रदान करें | जय माता दी
आपको तथा आपको पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!”

“सबके काज बनाने वाली कष्ट मिटाने वाली जय शेरावाली
आपके चरणो मे इस दास का प्रणाम है”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है”
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

See also  Quotes in Hindi Attitude - हिंदी ऐटिटूड शायरी और कोट्स

सर्व बाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः॥
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“तेरे द्वार पडा इक दुर्बल मैया
दे दो कृपा का आशिर्वाद मैया”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई| माता आप लोगो के समस्त संकटो का निवारण करें” नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“सभी प्राणियो मे दया के रूप मे विद्यमान मा को बारम्बार प्रणाम है”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

“तुम दया की सागर हो मां इस निर्बल पर भी दया करो
तुम कृपा के सागर हो मा इस निर्बल पर भी कृपा करो”
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप सभी लोगो को ये नवरात्रि कोट्स कैसी लगी? आशा करते है अगर आप लोगो को अच्छी लगी होगी अगर हां तो आप लोग इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें. Jay Mata Di

Read More – प्रेरणादायक मोटिवेशनल विचार