इस महाशिवरात्रि 2024 पर अपने लोगो को एवं शिव भक्तो को ये शुभकामना संदेश, कोट्स भेजना ना भूले
महाशिवरात्रि 2024 (Mahashivratri 2024) मे 8 मार्च दिन शुक्रवार को रहेगी | हिंदू धर्म मे महाशिवरात्रि फाल्गुन मास और महाशिवरात्रि श्रावण मास का बहुत विशेष महत्व है.
अगर आप भी महाशिवरात्रि के इस पावन मौके पर अपनो को शुभकामना संदेश भेजना चाहते है, कुछ विशेष महाशिवरात्रि कोट्स इन हिन्दी मे तो यहा हम आपके लिए नये महाशिवरात्रि के सदेश का संकलन लाये है जिसके द्वारा आप अपनो को विश भेज सकते है.
आईये कुछ चुनिंदा महाशिवरात्रि के संदेश, Mahashivratri Wishes, Mahashivratri Quotes in Hindi इस लेख के माध्यम से आप लोगो तक पहुचाने की कोशिश कर रहे है –
महाशिवरात्रि कोट्स इन हिन्दी
1 – कालो के महाकाल की कृपा आप लोगो पर सदैव बनी रहे
जय महाकाल
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
2 – शिव की भक्ती से संसार के समस्त दुखो का अंत होता है |
भोले बाबा आप के सारे मनोरथ को पूर्ण करें
3 – आदि भी है अनंत भी है
सबके दुखो का अंत भी है,
जब दुख हो तो याद करना
भोलेबाबा सबके कष्टो का अंत भी है |
4 – शिव की भक्ती से नूर मिलता है
मन मांगा वर भी मिलता है,
जो ले दिल से भोले का नाम
उसको सारे दुखो से अंत जरूर मिलता है |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
5 – अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का!
हैप्पी महाशिवरात्रि
6 – मृत्यु को जीतने वाले महादेव की शरण मे जो भी भक्त आता है,
वो कभी खाली हाथ नही जाता |
हैप्पी महाशिवरात्रि
7 – ऊं मृत्युंजय महादेव त्राहिमां शरणागतम जन्म मृत्यु जरा व्याधि पीड़ितं कर्म बंधनः।।
हैप्पी महाशिवरात्रि
8 – जीवन के बंधन से मुक्त कर देंगे बाबा जो भी शरण मे जाता है,
इक बार याद करोगे तुम तो उनका आशिर्वाद सदैव बन जाता है |
हैप्पी शिवरात्री
9 – मन से शिव की भक्ती कभी खाली नही जाती |
हैप्पी महाशिवरात्रि
10 – भोले तो भोले है जीवन मे देते है खुशिया हज़ार
ऐसे प्रभु को कोटि – कोटि प्रणाम |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
11 – मेरा भोला है भंडारी कर्ता नंदी की सवारी भोले नाथ रे भोले नाथ रे |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
12 – तेरी दर पर आया भोले, मुझे सम्भालना,
मै बुरा हू या भला हू मेरे भोले सदा कृपा के छाव मे रखना |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
13 – इस भरी दुनिया मे कोई सहारा नही मेरे भोले
एक तू है जिसके भरोषे जीते है मेरे भोले |
14 – सत्य ही शिव है शिव ही सुंदर,
शिव से बडा ना कोई
तीनो लोक मे गुंजे नारा महादेव सा भोला ना कोइ |
शिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !
15 – महाशिवरात्रि का पावन पर्व आया, खुशिया हज़ार लाया
भोले दे दो मुझे भी झोले भरके, सुना है लेने के लिए पूरा जहान आया ||
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
16 – जिस की कृपा से अंधे भी देखे,
जिस की कृपा से बहरे भी सुने,
ऐसी कृपा कर दो भोले |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
17 – तुम्ही सबके रक्षक, तुम्ही सबके भक्षक,
तुमसे बडा ना कोई शिक्षक |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
18 – शिव भी तुम हो सत्य भी तुम हो,
जीवन जीने का जरिया भी तुम हो
सुना है कि तुम बहुत कुछ हो देते
जीवन की नय्या तुम्ही हो खेवय्या |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
19 – आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
20 – महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर भोलेबाबा आपके दुखो का अंत करके सुख समृद्धि प्रदान करें |
हर हर महादेव
21 – शिवशंकर को जिसने पूजा उसका बेडा पार हुआ |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
22 – साज बराती चले शिवशंकर मच गया हाहाकार बाजा बजे हिमांचल द्वार |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
23 – भोले बाबा तेरे बगैर, सब फीका है मेरा
मै नाव हू तू है मेरा खेवैय्या |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
24 – जीवन जीने के लिए भोले बाबा तुम्हारा साथ जरूरी है,
छोडना ना मेरा हाथ, तेरे बिन बगिया अधूरी है |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
25 – ओम नम: शिवाय की शक्ति और शिव की भक्ति कभी खाली नही जाती |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
26 – अजब है निराले भोले जी हमारे |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
27 – बाबा की कृपा हुई जिस पर
उसकी किस्मत बदल गयी उसी वक़्त पर |
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
28 – सारे जहा की खुशी मिलती है बाबा तेरी शरण मे,
कुछ ना चाहिए प्रभु आपके सिवा |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
29 – जो आया है शिव के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर लेकर लौटा है |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
30 – शिव की कृपा से बनते सारे काम, जग का है तू पिता
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
31 – ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार |
ॐ नमः शिवाय
Best Mahashivratri Sms in Hindi
1 – शिव की भक्ति मिले, शिव की शक्ति मिले
महाशिवरात्रि के अवसर पर आपको जीवन की नई दिशा मिले |
हैप्पी शिवरात्रि
2 – शिव की कृपा मिले तुमको,
शिव का आशिर्वाद मिले तुमको
ऐसी कृपा हो बाबा की
कि जीवन की सारी खुशी मिले तुमको |
श्री शिवाय नमस्तुभ्यम
3 – शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को बहुत सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से मेरे भोलेबाबा का नाम
भोले का आशीर्वाद उसे जरूर मिलता है |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
4 – मेरे रोम – रोम मे बसने वाले शिव
तुम्हारी कृपा है अनंत, तुम्हारे बिन जीवन है बंद
सहारा देना मुझे हर मोड पर, जहा हो जरुरत अनंत |
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद