Happy New Year 2025 Wishes and Quotes in Hindi: नये वर्ष का आगमन एक नई उम्मीद और एक नया विश्वास लेकर आता है। हर कोई इस दिन को एक विशेस तरीके से मनाता है। इस नये वर्ष के आगमन की प्रतीक्षा मे हर कोई है तथा इसके स्वागत के लिए लोग अपने तरीके से तैयारिया भी शुरु कर देते है। देश के सभी कोने मे पार्टी आदि का भव्य आयोजन होता है। अगर आप भी इस नये वर्ष 2025 पर अपको को शानदार बधाई संदेश या 2025 Happy New Year Wishes, Happy New Year 2025 Wishes, New Year 2025 Quotes. Status आदि भेजना चाहते है, तो आप इस अर्टिकल के जरिये अपनो के नये वर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाए भेज सकते है।
Happy New Year 2025 Wishes in Hindi
1 – दुवा है हमारी मिले खुशिया सारी
नये वर्ष के आगमन से मिट जाये
दूरिया हमारी हैप्पी न्यू ईयर 2025!
2 – चांद की चांदनी अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको नये वर्ष 2025
का यह दिन खाश
Happy New Year 2025!
3 – उम्मीद है आने वाले कल से,
हर खुशिया मिले तुमको इस नये पल से,
ना रहे सिकवा गिला किसी से,
ऐसा हर पल हो आनेवाले नये पल से
Happy New Year 2025!
4 – मिले आपको खुशियो का आशियाना
ना रहे कभी कोई पराया,
इस नव वर्ष पर मिल जाये डूबते को किनारा
मुबारक हो नया वर्ष 2025 का ये सितारा
Happy New Year 2025!
5 – चलो आज सब मिल करे संकल्प,
इस नये साल पर मनाये कुछ यादगार पल
Happy New Year 2025!
6 – हर साल कुछ खाश लेकर आता
हर बीता हुवा साल कुछ अनुभव देकर जाता है
इन अनुभव को साथ लेकर हम,
आओ इस वर्ष 2025 पर कुछ खाश करे हम
Happy New Year 2025!
7 – एक नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
लाये आपके जीवन मे खुशियो की बौछार,
मुबारक हो आपओ नूतन वर्ष 2025 का ये दिन खाश
Happy New Year 2025!
8 – इस साल आपके घर आये खुशियो की सौगात
दौलत की ना आये कमी, आप हो धनवान
Happy New Year 2025!
9 – आप सभी प्रियजनो को नये वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!
10 – रात को सोया नही आपको विश करने के लिए
सुबह देखा तो बहुतो की लाइन लगी आपके विश के लिए
बधाई हो आपको 2025 का नया वर्ष
Happy New Year 2025!
Happy New Year 2025 Messages in Hindi (हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं)
1 – हर ख्वाब और अरमान हो पूरा आपका
दिल की गहराइयो से आशिर्वाद है हमारा
नये वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!
2 – एक और हसीन आने वाले कल की शुभकामनाएं!
नूतन वर्ष 2025 की तहे दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं!
3 – एक आनंदित, मंगलमय और सुखद नये वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
4 – हम आपके सुखद एवं मंगलमय वर्ष के लिए प्रभु से कामना करते है,
आपके लिए यह नया वर्ष 2025 समृद्ध और सुखद हो
नये वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!
5 – आप बहुत ही मेहनती और जिम्मेदार प्रवृति के है आपको ईश्वर शक्ति और बल दे.
हम प्रभु से यही कामना करते है कि आनेवाला नया वर्ष 2025 आपके जीवन मे अनंत
खुशिया लेकर आये तथा आपके चेहरे पर मुस्कुराहट देकर जाये। नये वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत – बहुत बधाई!
6 – आपका आनेवाला वर्ष 2025 मंगलमय हो!
7 – नववर्ष हो मंगलमय आपको,
खुशियो का हो संगम,
मिले अगनित खुशिया तुमके
ऐसी दुवा है रब से हर पल
Happy New Year 2025!
8 – मुस्कुराने की वजह मिले तुमको
नया वर्ष दे दुवा तुमको
Happy New Year 2025!
9 – नववर्ष 2025 की बहुत – बहुत शुभकामनाएं!
10 – गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है
हमसे पहले आपको कोई विश ना कर दे
इसलिए सबसे पहले आपके लिए
नये साल का विश भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल,
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
11 – नये साल की आप सभी को मंगलकामनाएं!
12 – ये रिश्ते यु ही बनाये रखना
प्यार का दीपक हमेशा जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का
ऐसे ही प्यार 2025 मे भी बनाये रखना
नववर्ष 2025 की बहुत – बहुत शुभकामनाएं!
Happy New Year Quotes in Hindi
1 – आपको नए अवसरों से भरा एक नया साल मुबारक हो। नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ!
2 – नये साल 2025 में सफलता और समृद्धि की शुभकामनाएँ!
3 – नववर्ष 2025 आज तक का सबसे सफल और खूबसूरत वर्ष हो। नव वर्ष की शुभकामनाएँ!
4 – आपको उज्ज्वल, सुखद, खुशहाल और सफल नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
5 – आपको समृद्ध नव वर्ष की शुभकामनाएं। हम आपके उज्जवल एवं सुखद वर्ष की कामना करते है।
6 – 2025 आपके लिए निरंतर सफलता और खुशियाँ लेकर आए। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
7 – नव वर्ष 2025 की तहे दिल से बधाई!
8 – आने वाला वर्ष आपके लिए असीम अवसर, विकास, खुशी और यादगार पल लेकर आए। नववर्ष की शुभकामनाएँ!
9 – “हम आशा करते हैं कि नया साल आपके लिए शांति, खुशी और सफलता लेकर आए”
10 – आपको उपलब्धियों और नए अवसरों से भरा नया साल मुबारक हो। नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ!
11 – “बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा. सलामत रहे दोश्ताना हमारा” नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ!
12 – नया साल आपके और आपके परिवार के लिए अनगिनत खुशियाँ और अवसर लेकर आए। नव वर्ष की शुभकामनाएँ!
Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद