Vishwakarma Puja Status In Hindi: विश्वकर्मा पूजा प्रमुख रूप से हिंदु धर्म के लोगो द्वारा की जाती है. इस पूजा का हिंदू धर्म मे बहुत महत्वपूर्ण स्थान है धार्मिक मान्यता और लोककथा के अनुसार विश्वकर्मा जी पहले शिल्पकार थे.विश्वकर्मा पूजा हमारे हिंदू धर्म मे बडी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
विश्वकर्मा पूजा के इस खाश मौके पर आप भी Vishwakarma Puja Status In Hindi, Vishwakarma Puja Wishes In Hindi और Messages के माध्यम से अपनो को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेज सकते है. इस अर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी के लिए कुछ चुनिंदा विश्वकर्मा पूजा विशेस लेकर आये है जिसके द्वारा आप भी बधाई संदेश भेज सकते है.
Happy Vishwakarma Puja Wishes in Hindi
1 – जय श्री विश्वकर्मा प्रभु, जय श्री विश्वकर्मा प्रभु ।
आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं!
2 – आदि सृष्टि मे विधि को, श्रुति उपदेश दिया ।
जीव मात्र का जग में, ज्ञान विकास किया ॥
आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं!
3 – आप हो सकल सृष्टि कर्ता ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे आपके दर्शन को हम भक्त तरसें !
Happy Vishwakarma Puja!
4 – विश्वकर्मा पूजा की आप सभी को ढेरो बधाई !
5 – भगवान विश्वकर्मा है सबसे महान
जो भी दिल से लेता है नाम उसका
बन जाता है सारा बिग़डा काम
Happy Vishwakarma Puja!
6 – मिले सहारा आपका हर गम हो जाये दूर
अपनी कृपा करना मुझपर हो जाये गम मेरा दूर
Happy Vishwakarma Puja!
7 – तुम हो जग के पालन कर्ता
तुम ही करते मेरे दुख दूर
जब नाम पुकारू तेरा
हट जाये सब संकट दूर
Happy Vishwakarma Puja!
Vishwakarma Puja Messages in Hindi
1 – विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार
हो जाओगे तुम भव सागर पार
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं !
2 – इस दुनिया मे छाई है आपकी बहुत ही सुंदर रचना
इसको देख के मन को मिल जाता एक सपना
इक दिन कृपा करोगे आप हो जायेगा सब अपना
अपनी दया कृपा से आप बनालो मुझको अपना
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !
3 – ऋषि अंगीरा तप से, शांति नहीं पाई ।
ध्यान किया जब प्रभु का, सकल सिद्धि आई ॥
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
4 – भगवान विश्वकर्मा आपने जीवन मे सुख और समृद्धि प्रदान करे.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
5- कौशल के हो देव तुम्ही
हम पर भी अब कृपा करो
हमको भी अपना लो प्रभु जी
दया करो अब हम पर भी
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
6 – कर्म पर करो विश्वास
विश्वकर्मा जी दो अपना आशिर्वाद
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
7 – तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
तुम्हारे दर्शन को हम भक्त तरसें
विश्वकर्मा पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma Puja Status in Hindi
1 – खुशी का पल मिले तुम्हे
गम का साया ना आये कभी पास
ऐसी कृपा बरसे तुम पर
भगवान विश्वकर्मा जी की आज
विश्वकर्मा पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
2 – आपका कार्यक्षेत्र निरंतर बढता रहे आपके जीवन मे सकारात्मकता बनी रहे.
विश्वकर्मा पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
3 – भगवान विश्वकर्मा जी आप सभी के जीवन मे अनंत खुशिया भर दे.
विश्वकर्मा पूजा शुभकामनाएं!
4 – जय हो विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम सब बालक तेरा
तू सदा इष्ट देव हमारे,
सदा वशो प्रभु मन में हमारे
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
5 – आप सभी के ऊपर भगवान विश्वकर्मा जी की कृपा बनी रहे
आप जीवन मे खूब तरक्की करे
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
6 – सुख देते हो हर दम प्रभु जी
दुख का नाम मिटाते हो
हो जाये यदि कृपा तुम्हारी
संकट सब मिट जाते है
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
7 – भगवान विश्वकर्मा का आशिर्वाद आप सभी पर बना रहे.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
8 – श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊं, चरणकमल धरिध्यान।
श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण, दीजै दया निधान॥
Happy Vishwakarma Puja!
9 – करहु कृपा शंकर सरिस, विश्वकर्मा शिवरूप ।
श्री शुभदा रचना सहित, ह्रदय बसहु सूर भूप ॥
Happy Vishwakarma Puja!
10 – विश्वकर्मा जी की कृपा महान
करते सबका बेडा पार
Happy Vishwakarma Puja!
Vishwakarma Puja SMS in Hindi (भगवान विश्वकर्मा पूजा पर भेजे बधाई और शुभकामना संदेश)
1 – ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम् कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम: मंत्र।
भगवान विश्वकर्मा जी आप सभी के सभी मनोरथ को पूर्ण करे.
Happy Vishwakarma Puja!
2 – विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे । हो प्रसन्न हम बालक तेरे ॥
करो कृपा हम पर प्रभु आज. आपकी महिमा है अपार
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
3 – हे प्रभु विश्वकर्मा अपनी कृपा की छाया हम सभी पर बनाये रखना.
Happy Vishwakarma Puja!
4 – विश्व के रचयिता भगवान विश्वकर्मा पूजा की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
5 – विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे आप पर
आप का व्यापार पहुंचे चांद पर
कोई दिक्कत परेशानी ना आये आपके जीवन मे
ऐसी कृपा भगवान विश्वकर्मा की रहे आप पर
Happy Vishwakarma Puja!
Disclaimer-: Hindimesoch.in ब्लॉग मे प्रकाशित किसी भी पोस्ट अथवा चित्र का अधिकारिक दावा नही करता है। अगर इस ब्लॉग मे पोस्ट से सम्बंधित किसी भी लेखन या वीडियो पर आपका कॉपीराइट दिखता है तो हमसे सम्पर्क करें। उक्त सामग्री को पूर्ण रूप से हटा दिया जायेगा। कोई भी जानकारी को अमल मे लाने के लिये संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. Hindimesoch.in इसकी पुष्टि नही करता है।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद