दुर्गाष्टमी 2024 विशेज इन हिंदी

Durga Ashtami Wishes in Hindi: नवरात्रि का पर्व हिंदूओ का बहुत विशेष त्यौहार होता है इस पर्व मे माता के नव रूपो की पूजा होती है इन नव रूपो मे आठवे दिन अष्टमी तिथि को माता महागौरी की पूजा का बिधान है। नवरात्रि के इस अष्टमी तिथि का बहुत ही विशेष महत्व होता है। इस विशेष दिन पर अगर आप भी किसी को Durga Ashtami 2024 की बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। आइये आप सभी के लिए कुछ शानदार और चुनिंदा Durga Ashtami कोट्स लेकर आये है जो आप तथा आपके मन को भक्ति भावना से जागृत करेगा।

Durga Ashtami Quotes in Hindi

1 – ॐ या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
दुर्गाष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

2 – जीवन मे हर पल सुकून मिले
हर राह मे माता का आशिर्वाद मिले
दुर्गाष्टमी 2024 के अवसर पर
मा महगौरी का आशिर्वाद मिले
दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

3 – मां की कृपा आप पर बरसे
जीवन मे हर दिन खुशिया बरसे
दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

4 – दुर्गाष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
माता की कृपा आप लोगो पर सदा ही बनी रहे.

5 – खुशियो का दामन पकडकर मा आये तेरे द्वार
सुख सम्पत्ति मिले आपको जीवन मे अपार
दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

6 – मां भगवती आपके समस्त मनोरथ को पूर्ण करे आपका जीवन सदैव प्रकाशमय रहे।
दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

7 – मोहे पुकारत देर भई जगदम्ब बिलम्ब कहा करती हो
दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

See also  हरतालिका तीज 2024 बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश - Hartalika Teej Quotes in Hindi

8 – माता महागौरी आप तथा आपके परिवार की रक्षा करे
आपका परिवार हमेशा मुस्कुराता रहे यही कामना है हमारी
दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

9 – सारा जहां जिसकी चरणो मे नत्मस्तक है
उसी मां के चरणो मे हम नमन करते है
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

10 – हर मन्नते हो पूरी
कोई भी ख्वाहिस ना रहे अधूरी
करते है माता से विनती
हर मनोकामना हो पूरी
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

11 – चांद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्योहार।

12 – सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

13 – मिलता है सच्चा सुख केवल मैय्या तुम्हारी चरणो मे
यही विनती है मैय्या तुमसे रहे ध्यान तुम्हारे चरणो मे
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

14 – देवी दुर्गे उमा विश्वजननी रमा मा तुतारा
एक जगदम्ब तेरा सहारा
है तू ही वैशनवी मोह माया तूने सारे जगत को बनाया
कुल की लज्जा तू ही साज़ सज्जा तू ही मा तुतारा
एक जगदम्ब तेरा सहारा
आपको तथा आपके परिवार को दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

15 – वो मैया मेरी तेरा सहारा है मुझको
कुछ ना सूझे बिन तेरे मेरी मैय्या
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

16 – जिसकी कृपा से सारे काम होते है
ऐसी मैय्या को कोटि प्रणाम करते है
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

17 – मेरा आपकी कृपा से सब काम हो गया है
करती हो मेरी मैया मेरा नाम हो रहा है
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

See also  Indian Festivals in Hindi: भारत के प्रमुख त्योहारों की सूची

18 – अब मेरी भी सुनो मे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हू जगत महारानी
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

19 – मां महागौरी की कृपा और आशिर्वाद आप तथा आपके परिवार पर बना रहे.
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

20 – आपको और आपके परिवार को दुर्गाष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह दुर्गा अष्टमी आपके और आपके परिवार में ढेरों खुशियां लाएं।

21 – सारे संकट हर देती है सब भक्तो पर कृपा बरसाती है
ऐसी है मेरी मैया सब की झोली भर देती है
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई।

22 – दिन दुखियो के सहारे भक्तो के संकट उतारे
आपको दुर्गाष्टमी की हार्दिक बधाई

23 – मां भगवती के चरण आपके घर मे आये
विनती है आपके सारे संकट मिट जाये
परेशानिया आपसे आँखें चुराए
ऐसा आने वाला हर दिन हो जाये
प्रेम से बोलो जय माता दी
आपको दुर्गाष्टमी 2024 की हार्दिक बधाई।