Shok Sandesh in Hindi – शोक संदेश के माध्यम से दीजिए विनम्र श्रद्धांजलि

Shradhanjali Message in Hindi: दुख व सुख जीवन के दो पहलू होते है परंतु दुख आने पर तो लोगो के सामने पहाड सा टूट आता है ऐसे मे अगर आपके कोई अपने जीवन के इस पडाव मे साथ छोडकर चले जाते है और आप उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते है तो आप इन Shok Sandesh Quotes Status In Hindi के जरिए उनको दर्द और दुख मे साझीदार बन सकते है।

Condolence Message in Hindi: किसी अपने प्रिय व्यक्ति का जाना हमारे लिए बहुत कष्टदायी होता है उसके साथ बिताया हर लम्हा व पल हमे आग की तरह लपटे देता रहता है और हम उसकी यादो से जल्दी बाहर निकल नही पाते है. इस पल के दुख को सहन करना मुश्किल होता है। अगर आप भी शब्दो के माध्यम से अपनी भावनाओ और दर्द को बयां करना चाहते है तो यह लेख आप के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है।

Shok Sandesh in Hindi (श्रद्धांजलि संदेश इन हिन्दी)

1 – हमे यह पता है कि मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
फिर भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति तथा मोक्ष प्रदान करें।

2 – प्रकृति नियमो के अधीन है
परिवर्तन एक नियम है इसके अनुसार हम सभी
को चलना है शरीर तो मात्र एक साधन है
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति तथा मोक्ष प्रदान करें।

3 – बहुत ही दुखद भगवान मृत्यु शरीर को शांति प्रदान करे
तथा अपने श्री चरणो मे स्थान दे. विनम्र श्रद्धांजलि।

See also  Welcome Quotes Shayari | 25+ स्वागत कोट्स और शायरी

4 – क्या कुछ पाया है इस जग मे क्या कुछ लेके जाना है
अकेला ही आया है तू बंदे अकेला ही जाना है.
विनम्र श्रद्धांजलि।

5 – अपनो के जाने का दुख: असहनीये होता है
परंतु परिवर्तन ही इस सृष्टि का नियम है
जो आज आया है उसको कल जाना है
इस दुख की घडी मे भगवान आपको तथा आपके
परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे
तथा मृत्यु व्यक्ति को अपने श्री चरणो मे स्थान दे. विनम्र श्रद्धांजलि।

6 – होनी को कौन टाल सकता है
उस परमात्मा की इच्छा ही सर्वोपरि है
ईश्वर आपके तथा आपके परिवार को
यह दुख सहन करने की शक्ति दे.
विनम्र श्रद्धांजलि।

7 – ईश्वर अपने श्री चरणो मे स्थान दे
शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी संवेदना।
विनम्र श्रद्धांजलि।

8 – खबर को सुनकर दिल बहुत आहत हुआ
मन की दशा ही खराब हो गयी है
भगवान दिबंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करे
विनम्र श्रद्धांजलि।

9 – बहुत ही दुःखद समाचार
विनम्र श्रद्धांजलि।

10 – इस दुखद क्षण मे नि:शब्द हू
हे प्रभु ये तूने क्या कर डाला
मेरे प्राण से प्यारे मित्र को मुझसे अलग कर डाला
हे परमात्मा मेरे प्रिय मित्र को अपने श्री चरणो मे स्थान देना
विनम्र श्रद्धांजलि।

11 – वक़्त के साथ हर जख्म भर जाते है
पर जो आज बिछड गये है वो कभी वापस नही आते है
इस दुख की घडी मे आप अपने आप को तथा अपने परिवार
को सम्भाले शायद ईश्वर को यही मंजूर था
विनम्र श्रद्धांजलि।

12 – जीवन मे मृत्यु ही एक कडुवा सत्य है
आज नही तो कल सभी को जाना है
भगवान दिबंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करे
विनम्र श्रद्धांजलि।

See also  Romantic Quotes and Shayari for Girlfriend in Hindi

13 – मृत्यु एक कटु सत्य है
इसको मानना पडेगा
प्रकृति का यही तो नियम है
जो आज है कल नही
इसलिए आप खुद को सम्भाले
आपके ऊपर पूरा परिवार है
उसको भी अब आपको ही सम्भालना है
ईश्वर मृत्यु व्यक्ति को परमधाम मे स्थान प्रदान करे
तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. विनम्र श्रद्धांजलि।

14 – जब अपना कोई अपने से दूर जाता है
तो उसका कष्ट असहनियए होता है
यही तो ईश्वर का खेल है जो हम लोगो के समझ से परे है
समाचार सुनकर बहुत चकित हुवा.
विनम्र श्रद्धांजलि।

Shradhanjali Message in Hindi

1 – ईश्वर इस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान दे.
विनम्र श्रद्धांजलि।

2 – क्या अन्याय है तेरा भगवन
अभी कल ही मिला था मुस्कुराते हुये
आज अचानक सा आपका जाना बहुत पीडादायक है
विनम्र श्रद्धांजलि।

3 – आपका अचानक से चले जाना दिल को बहुत दर्द दे गया
कैसे भूलूंगा वो पल जो साथ बिताये थे हम दोनो ने
ये प्रभु अपनो श्री चरणो मे स्थान देना
विनम्र श्रद्धांजलि।

4 – परिवार मे हुई इस दुखद घटना की जानकारी अभी मुझे प्राप्त हुई
यह सुनकर मन को बहुत दुख हुवा भगवान आप तथा आपके परिवार जनो
को दुख: सहने की शक्ति और हिम्मत प्रदान करे, विनम्र श्रद्धांजलि।

5- ये जीवन एक कालचक्र है भैय्या एक दिन सबको समा जाना है
आप हिम्मत और धैर्य से काम ले. विनम्र श्रद्धांजलि।

6 – ईश्वर इस अपार दुख को सहने की शक्ति और हिम्मत प्रदान करे.
विनम्र श्रद्धांजलि।

7 – चिट्ठी का कोई संदेश ना जाने कौन सा देश
जहां तुम चले गये. विनम्र श्रद्धांजलि।

See also  Sorry Quotes - 25 + सॉरी कोट्स इन हिन्दी

Condolence Message In Hindi

1 – वक़्त का खेल है हर जख्म को भर देता है
पर वो लौट के कभी नही आता जो छोडकर चला जाता है
ओम शांति ओम।

2 – तेरा यू बिछड कर जाना बहुत दर्द दे गया
ओम शांति ओम।

3 – दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

4 – इस कठिन समय मे ईश्वर आपको शक्ति और हिम्मत प्रदान करे.
दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

5 – सादर नमन ओम शांति शांति।

6 – हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें
तथा इस दुख की घडी मे परिवारजनो को शक्ति प्रदान करे।
ओम शांति ओम।