पति के जन्मदिन के अवसर पर भेजे शुभकामना संदेश: Unique Birthday Wishes for Husband in Hindi

Unique Birthday Wishes for Husband in Hindi: जन्मदिन जीवन का वो दिन होता है जिस दिन हमारा आगमन इस संसार मे होता है। जन्मदिन आने पर लोगो मे बहुत उत्साह रहता है और लगभग सभी लोग इसको बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाते है। पति पर प्यार लुटाने का और दिखाने का ये सबसे सुंदर समय होता है। ऐसे मे अगर आप के भी पति का जन्मदिन जल्दी ही आने वाला है तो आप भी इन सुंदर और बेहतरीन Unique Birthday Wishes for Husband in Hindi मे से कुछ विशेष कोट्स लेकर अपने पति को उनकी जन्मदिन के शुभकामना संदेश दे सकते है तथा इस संदेश के जरिए आप अपने प्यार और भावनाओ को भी उजागर कर सकते है।

Birthday Wishes for Husband in Hindi

  1. तुम्ही से मिली मेरे जीवन मे खुशी
    तुम्हारे जन्मदिन पर मिले तुमको
    दुनिया की सबसे बडी हंसी
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पतिदेव जी।
  1. रहती है हर वक़्त फिक्र तुम्हारी
    ना आये कोई दिक्कत परेशानी
    भगवान दे तुम्हे दुनिया की सारी खुशी
    यही सदा प्रार्थना रहती है हमारी
    Happy Birthday My Dear Husband।
  1. खुदा से हर वक़्त दुवा मांगते है हम
    ना आये तुम्हारे जीवन मे कभी कोई गम
    सितारा बनके चमके ये जीवन तुम्हारा
    यही दुवा ईश्वर से करते है हम
    आपको जन्मदिन की ढेरो बधाई पति देव।
  1. कभी लडते तो कभी रूठ जाते है हम
    कभी चाय पर तो कभी रात को गुनगुनाते है हम
    लेकिन प्यार बहुत है आपसे इसिलिए फिक्र आपकी करते है हम
    आप जहां भी रहो खुशहाल रहो यही इच्छा हमेशा करते है हम
    हैप्पी बर्थडे हबी।
  1. सबने खूब उपहार दिया आपको
    हम क्या खाश दे आपको
    बस दुवा ही दे सकते है आपको
    आपकी मंजिल आसान हो
    बस यही दुवा देते है आपको
    हैप्पी बर्थडे हबी।
  1. तुम्ही मेरी मंजिल तुम्ही मेरी दुनिया
    तुम्ही सी तो मेरी खुशियो की दुनिया
    जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्रिय डार्लिंग।
See also  Best Wishes Quotes for New Business in Hindi

Birthday Messages for Husband in Hindi (पति के जन्मदिन के लिए शुभकामना संदेश)

  1. आप हो तो हम है आप नही तो कुछ भी नही
    जो कुछ मिला आपसे ही मिला
    आपके बिन जिंदगी नही जिंदगी की हर कडी मे हो तुम
    हैप्पी बर्थडे हबी।
  1. आपसे ही है खुशी मेरी आपसे ही है जहा मेरा
    आपके बिन ना कोई दुनिया ना आशियाना मेरा
    क्या रखा है आपके बिन दुनिया मे
    मै हू शरीर तो आपमे है आत्मा मेरा
    हैप्पी बर्थडे हबी।

      3. भगवान आपके जीवन को सुखी, समृद्धशाली और धनधान्य से पूर्ण रखे बस यही कामना है हमारी हैप्पी बर्थडे  हबी।

  1. गमो का साया छू ना सके तुम्हे
    ना सामना हो कभी तुम्हारा दुखो से
    हर सपना पूरा हो आपका
    यही दुवा है ह्र्दयतल की गहराइयो से
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्रिय जान।
  1. वो दिन बहुत खुशनसीब था जब तुम मेरे जीवन मे आये
    आपके साथ जीवन जीना खुशनसीबी थी मेरे लिए
    Happy Birthday Husband Ji।
  1. दुवा कर रहे है खुदा से तुम्हारे लिए
    हर लम्हा खुशी लाये तुम्हारे लिए
    जब भी जरुरत हो जीवन मे किसी चीज़ की
    बिना रुके वो चीज़ आ जाये आपके लिए
    Happy Birthday Husband।
  1. ये तेरे जन्मदिन का शुभ दिन
    इस दिन की तुम्हे बधाई हो
    हर कष्ट मिटे हर दर्द मिटे
    हर दिन तुम्हे खुशहाली दे
    Happy Birthday Husband।
  1. ये जीवन जितनी बार मिले
    हर बार मुझे तेरा साथ मिले
    Happy Birthday Husband।
  1. जब भी देखती हू आपको मुस्कुराते
    भगवान से यही दुवा करती हू
    बहुत खुशनसीब थी मै जो आप
    मेरी जिंदगी मे आये
    आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
  1. अधूरी हू तुम्हारे बिना अधूरा सपना मेरा
    गर आप ना मिलते तो टूट जाता जीवन मेरा
    आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
See also  New Born Baby Boy Wishes in Hindi

Happy Birthday Quotes for Husband in Hindi

  1. हर पल इम्तहान लेती है जिंदगी
    हर पल नये सपने देती है जिंदगी
    पर जिंदगी से कैसे सिकवा करु मै
    जब आपका प्यार ही देता है जिंदगी
    आपका यह जन्मदिन आपके जीवन मे खुशहाली लेकर आये।
  1. हर पल दुवा मांगती हू उस रब से
    प्यार मे कभी भी कमी ना आये हमारे
    साथ बना रहे जन्म – जन्म का यू ही
    हम रूठे तो आप मुझे मनाये
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे हसबैंड।
  1. जीवन मे कुछ भी गिला नही उस रब से
    जो चाहिए था वो सब मिला आपसे
    हमेशा खुश रहो आप जीवन मे
    ऐसी विनती सुबह – शाम करती हू
    अपने इष्ट से
    हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे हसबैंड।
  1. अधूरी हू तुम्हारे बिना
    अधूरा है ये सन्सार
    खुशियो से भर जाये आज ये दिन
    बस आपके जन्मदिन पर मेरा यही उपहार
    मुबारक हो आपको जन्मदिन का त्योहार।
  1. ऐसे ही मुस्कुराते रहो सदा
    खुशिया मिले हज़ार
    हम रहे एक दूजे के संग
    ऐसी दुनिया हो हमार
    मुबारक हो आपको जन्मदिन का त्योहार।
  1. खुदा करे की खुशी कभी कम न हो
    जीवन का हर पल खुशियो से भरा रहे
    दिल से दुवा निकलती है हर दम
    आने वाला हर दिन खुशियो का अम्बार हो
    मुबारक हो आपको जन्मदिन का त्योहार।
  1. हर पल खुशी मिले आपको
    हर लम्हा दे खुशिया हज़ार
    ये खाश दिन आपके लिए
    लाये खुशियो का बहार
    जन्मदिन की बधाई प्यारे पति देव जी।

8 . मेरे प्रिय पति देव जी आपका जन्म दिन आपके जीवन मे खुशियो का चार चांद लगा दे
जन्मदिन की बधाई प्यारे पति देव जी।

See also  Gantantra Diwas ki Hardik Shubhkamnaye: गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

9. जन्मदिन मुबारक हो। आशा करती हू कि आपका आने वाला हर दिन आपके लिए हज़ारो खुशिया लाये।

  1. जिंदगी मे कुछ हासिल ना कर पाई तो इसका क्या गम है
    आप जैसा साथी मिला जीवन मे तो ये क्या किसी चमत्कार से कम है
    लव यू माई हसबैंड।

मेरे प्रिय दोस्तो हम आशा करते है कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही सुंदर हिन्दी कोट्स के लिए आप सब रोजाना हमारे लेख को पढिए। आपका सहयोग हमारा साहस और ताक़त है। धन्यवाद