हरतालिका तीज 2024 बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश – Hartalika Teej Quotes in Hindi

हरतालिका तीज का हमारे भारत देश मे बहुत ही महत्व है यह व्रत सुहागिन महिलाये अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती है। हरतालिका तीज भारत का एक प्रमुख हिंदू त्यौहार है देश के विभिन्न क्षेत्रो मे महिलाओ द्वारा अत्यधिक हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह व्रत माता पार्वती को समर्पित होता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा एक साथ की जाती है। इस दिन महिलाये अपने पति के उत्तम स्वास्थ तथा परिवार के खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने वाले की मनोकामना भगवान शिव और माता पार्वती अवश्य ही पूरी करती है। इस वर्ष हरतालिका तीज 2024, 6 सितंबर 2024, दिन शुक्रवार को मनायी जायेगी। इस दिन महिलाये एक दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजती है। इसलिए आज हम इस लेख मे Hartalika Teej Quotes in Hindi के लिए कुछ विशेष कोट्स व शुभकामना मैसेज लेकर आये है जिन्हे आप भी अपने परिवार, रिश्तेदारो व दोस्तो को भेजकर इस व्रत की बधाई व शुभकामना दे सकते है।

Hartalika Teej 2024 Wishes, Quotes and Messages in Hindi

  • आपकी तपस्या खूब लाये
    आपके उपर मा पर्वती का आशिर्वाद आये
    हरतालिका तीज की बहुत – बहुत बधाई!
  • तीज़ का त्यौहार लाया खुशिया हज़ार
    सभी हो जाओ तैयार चलो मा के द्वार
    हरतालिका तीज की बहुत – बहुत बधाई!
  • चांद की चांदनी बादलो को रिमझिम फुहार
    मुबारक हो आपको तीज़ का त्यौहार।
  • तीज़ के पावन पर्व पर खुशियो आती है
    मेहंदी से रंगे हाथ सुहागिनो को सुंदर बनाती है।
  • आप तथा आपके पूरे परिवार को हरतालिका तीज़ की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • तीज़ का त्यौहार श्रद्धा और विश्वास का
    सब मिल बनाओ इसको।
  • मौसम की मुस्कुराहट बादलो की फुहार
    सब मिल मनाओ ये तीज़ का त्यौहार।
  • शिव से मांगो खुशियो का आशिर्वाद
    माता से मांगो सुहागिन रहने का वरदान
    हरतालिका तीज की बहुत – बहुत बधाई!
  • कठिन तपस्या कर गौरी ने शिव अपना बनाया था
    इस कठिन तपस्या के लिए माता ने ध्यान लगाया था
    हरतालिका तीज की बहुत – बहुत बधाई!
  • माता पार्वती और भगवान शिव आपके जीवन को सुख, समृद्धि, यश, वैभव से भर दे
    हरतालिका तीज की बहुत – बहुत बधाई!
  • तीज़ का ये पावन पर्व आपके जीवन को खुशियो से भर दे
    आप सभी को हरतालिका तीज़ की ढेरो बधाई।
  • तीज का त्यौहार आपके आने वाले कल को खुशहाल बनाये
    आदिशक्ति माता पार्वती की कृपा आप तथा आपके पूरे परिवार
    पर सदा ही बनी रहे।
  • झूम – झूम कर नाचो गाओ, गावो सुंदर गीत
    आज पिया संग तुम मनाओ यह हरतालिका तीज़।
  • हरतालिका तीज़ का यह पर्व दे खुशिया तुमको अनंत
    ना आये कभी कोई गम तुम्हारे जीवन मे भगवान शिव
    की कृपा तुम पर हो अखंड।
  • आज तीज़ का व्रत रखा मैंने एक प्यारी से ख्वाहिस के साथ
    हो जीवन लम्बा मेरे पिया का और जीवन भर रहे हम दोनो का साथ
    मुबारक हो हरतालिका तीज़ का ये दिन खाश।
  • तन मन को पवित्र करके रखो तीज़ का व्रत
    सबकुछ देंगे भोले बाबा मन मे रखो संकल्प
    हैप्पी हरतालिका तीज़ 2024
  • शिव की कृपा अनंत है देते सबको आशिर्वाद
    उनकी कृपा से चलता ये संसार।
  • हरतालिका तीज़ का व्रत है विश्वास का
    अपनेपन के एहसास का
    अपने मन के श्राद्धा का।
  • इस तीज़ के पावन अवसर मनचाहा वर मिल जायेगा
    करो माता से प्रार्थना मनोकामना पूरी निश्चित हो जायेगा।
    हैप्पी हरतालिका तीज़
  • मन हो जाता है प्रसन्न
    गीतो के तराने से
    दिल मिल जाते है अपनो के
    बस झूलने के बहाने से
    हरतालिका तीज़ की बधाई एवं शुभकामनाएं।
  • अपनो का साथ झूलो की बहार
    मुबारक हो आपको हरतालिका तीज़ का त्यौहार।
See also  Happy New Year 2025 Wishes and Quotes in Hindi

Hartalika Teej Wishes For Wife in Hindi

  • सपने हो साकार तुम्हारे खुशियो की किलकारी हो
    तुम्हारे जीवन के आने वाले हर पल सुंदर और प्यारी हो
    हैप्पी हरतालिका तीज़।
  • तुम हो तो हम है तुम नही तो कुछ भी नही
    माता पार्वती आपके मनोरथ को पूर्ण करे
    आपका व्रत सफल हो
    हैप्पी हरतालिका तीज़।
  • फिक्र रहती है सदा तुम्हारी
    सदा तुम खुश रहो ये दुवा है हमारी
    हैप्पी हरतालिका तीज़।
  • तुम्हारे सिवा कोई चाहत नही मुझे
    बस तुम मिल गये यही राहत है मुझे
    हैप्पी हरतालिका तीज़।
  • तुम्हारी कठिन तपस्या का दिन है ये
    तुम्हारी धैर्य की परीक्षा है ये
    मत हिम्मत हारना संघर्ष से
    क्योकि संघर्षो पे चलना ही आदत हो तुम
    हैप्पी हरतालिका तीज़।
  • माता पार्वती आपके समस्त मनोरथ को पूर्ण करे
    हैप्पी हरतालिका तीज़।
  • बढता रहे सदा हम दोनो का प्यार
    मुबारक हो तुमको हरतालिका तीज़ का त्यौहार।
  • भगवान शिव की कृपा बरसे तुम पर
    आपके दुख के दिन कभी ना आये
    प्रार्थना करता हू प्रभु शिव से
    आप जो सोचो वो जल्द पाये।
  • अनमोल रहे रिश्ता हम दोनो का
    कोई दूरी ना आये कभी हम दोनो मे
    ऐसा आशिर्वाद बने माता पार्वती का।