New Born Baby Boy Wishes in Hindi

एक दाम्पत्य जीवन मे सबसे ज्यादा खुशी का दिन तब होता है जब एक बच्चे का जन्म होता है। हर स्त्री की खुशियो मे सबसे बडा खुशी का दिन आता है जब वो मां बनती है तथा एक बेटे को जन्म देती है। यह शुभ दिन पूरे परिवार तथा रिश्तेदारो के लिए बहुत खुशी का दिन होता है। इस प्रकार के खुशी के पल को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आज हम कुछ चुनिंदा New Born Baby Boy Wishes in Hindi, New Born Baby Boy Quotes in Hindi मे लेकर आये है जिसके द्वारा आप भी इस शानदार पल मे परिवार को शुभकामनां संदेश देकर और भी यादगार बना सकते है तथा उनके खुशियो को चार चांद लगा सकते है।

बच्चे के जन्म पर हार्दिक शुभकामनां संदेश और कोट्स

  • आपके बेटे जन्म पर आपको बधाई। हम आशा करते है कि वह आगे बडा होकर अपने माता-पिता का रोशन करे।
  • आपके परिवार मे नये सदस्य के आगमन की बधाई एवं शुभकामनाएं।
  • आपके बेटे के जन्म पर बधाई। भगवान करे वह आप सभी को दुनिया का सारा प्यार और खुशिया दे।
  • आपका बेटा यशस्वी और तेजवान हो यही मंगलकामना है हमारी।
  • नवजात बच्चा आप तथा आपके परिवार को खुशियो से रौशन कर दे।
  • आपके परिवार मे नये सदस्य के आगमन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हम जानते है कि यह पल आप सब के लिए बहुत खुशी का है।
  • बेटे को ढेर सारा आशिर्वाद।
  • जब तक सूरज चांद रहे आपके बेटे का नाम रहे।
  • आपके बेटे के जन्म की बधाई तथा आपके बेटे को ढेर सारा आशिर्वाद।
  • खुशियो की सौगात आई है तेरे घरमाता – पिता बनने की बधाई हो सरसबकी बधाई मिल गई होगी आपको मेरी बधाई भी आ रही है तेरे दर
  • खुशियो का दिन आया है समय ने सबको हंसाया है हसरते थी हमारी बहुत दिन से तेरे लिए आज नन्ही किलकारी ने वो दिन बनाया है बहुत – बहुत बधाई हो आप दोनो को
  • आओ सब मिलकर खुशिया मनाये आज आपके घर बेटे का आगमन हुवा है।
  • नन्हे से बच्चे के आगमन से हमारे दिन बदल गये
    बरसो से रुके थे जो काम आज वो भी बन गये।
  • आज हुवा बेटे का जन्म
    कुल का संचालन हो गया
    उसके आगमन के खुशी मे
    मेरा जीवन सुर्लभ हो गया।
  • प्रिय मित्र आपकी तरफ बेटे के आगमन की सूचना सुनकर मन बहुत प्रफुल्लित हो गया है। भगवान आपके बच्चे को सुख समृद्धि प्रदान करे।
  • बच्चे के लिए दर पर दुवा कबूल हुई मेरी
    धन्यवाद है उस ईश्वर का जिसने दर्द सुनी मेरी
    गोद भर दी हम दोनो की और तमन्ना हुई पूरी।
  • तुझे सूरज कहू या चंदा तुझे दीप कहू या तारा
    मेरा नाम करेगा रौशन जब मे मेरा नन्हा सा दुलारा।
  • आज का दिन हमारे जीवन का सबसे सुखद दिन है
    आज आप सबके आशिर्वाद और दुवा से हमारे यहा पुत्र
    कि प्राप्ति हुई है आप सभी का आशिर्वाद हमारे बच्चे पर
    सदैव बना रहे यही विनती है आप सभी लोगो से।
  • नन्हा सा बेटा आया है खुशियो का सौगात लाया है
    नज़र ना लगे बेटे को ऐसा आशिर्वाद उस रब से मांगा है।
  • दुवा कबूल हुई मेरी सारी मन्नते हुई पूरी
    शिकवा नही अब रब से कुछ और बेटे के
    रूप मे जिंदगी हुई पूरी।
  • भगवान आपके बच्चे को खुशहाल रखे और जीवन मे खूब तरक्की प्रदान करे।
  • घर मे नन्हे सरकार के आगमन की सूचना पाकर मन बहुत प्रसन्न है
    आज मेरी दुवा उस परमात्मा के दरबार मे कबूल हुई।
  • आज का क्षण मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण है
    भगवान हमारे इस पल को और भी खूबसूरत बनाये
    हमारे बेटे को ढेर सारी खुशिया मिले।
  • भगवान ने आपको बेटे के रूप बहुत सुंदर उपहार दिया है।
    संतान प्राप्ति पर आपको बहुत – बहुत शुभकानाएं।
  • आपका बेटा आपके जीवन को सुखद और प्रसन्नचित बनाये यही कामना है हमारी।
  • माता पिता का नाम रौशन करे
    उनके जीवन को खुशियो से भर दे
    बुढापे मे कंधा दे तुम्हे
    ऐसी विनती है मेरी रब से।
  • मां बनना एक सबसे सुखद अनुभव होता है आपको बहुत – बहुत बधाई।
  • आपको तथा आपके पूरे परिवार को नन्हे राजकुमार के आगमन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं।
  • आपके बेटे के जन्म पर आपको बहुत – बहुत बधाई।
  • आपके यहां बच्चे के जन्म की शुभकामनाएं और बधाई। भगवान इस बच्चे के ऊपर अपनी दया बनाये रखे।
See also  छठ पूजा मे अपनो को भेजे शानदार शुभकामनाएं: Chhath Puja Wishes in Hindi

New Born Baby Boy Shayari in Hindi

  • कितना प्यारा बालक आया सबके दिल को बहुत है भाया
    उसकी आंखे माता जैसी उसका मुस्कान पिता के जैसी
    आओ सब मिलकर खुशिया बांटे ऐसा खुशी का दिन है आया।
  • बच्चे से प्यार करना खूब
    नही जाना कभी भी भूल
    जब वो पापा बोलेगा
    मम्मी को आयेगा गुस्सा खूब।
  • बच्चे को समझा के रखना उसके मन को खूब बढाना
    उससे करना बेइंतहा प्यार क्योकि वही है तुम्हारे जीवन का सार।
  • खूद मनाओ आज खुशहाली
    आज मिली है खुशिया सारी
    नन्हे से बच्चे के किलकारी ने
    जीने की राह दी है हमारी।
  • मेरे जिगर का टुकडा आया
    मेरे दिल का धडकन आया
    रखना प्रभु मेरे बेटे को सलामत
    यही विनती लेकर तेर दर को आया।
  • मेरे जीने के आस हो तुम
    मेरे गाने की साज हो तुम
    आज तुम आये मेरे घर मे
    बेटे मेरे परिवार की शान हो तुम।