Dhoka Shayari: दोस्तो जीवन मे धोखा देना आजकल के लोगो का शौक बन गया है। लोग रिश्ते भी आसानी से बनाते है और धोखा भी बहुत जल्दी देते है। धोखा देने वाला व्यक्ति कभी भी अपना नही हो सकता। प्यार मे भी अक्सर लोग धोखे का शिकार हो जाते है और दिल से टूट भी जाते है। जहा ज्यादा प्यार होता है। वहा धोखा भी आ ही जाता है। धोखा या विश्वासघात का दर्द वही लोग वया कर सकते है जिन्होने अपनो से धोखा खाया है।
आज इस लेख मे हम ऐसे ही कुछ धोखा शायरी इन हिंदी, विश्वासघात शायरी लेकर आये है। जिसके जरिये धोखा खाने वाले व्यक्ति अपना दर्द किसी से बया कर सकते है तथा उनको भविष्य मे धोखा से बचने मे मदद कर सकते है।
Dhokha Shayari in Hindi
“हमने उनके लिए जीवन निकाल दी
पर छोड गये हमको वो जब उनकी जरुरत थी”
“मेरे साथ रहकर भी वो किसी के करीब था
पता ना चला हमे कि वो कितना बेवफा था”
“अक्सर धोखे मिलते है अपनो से
पराये तो अक्सर पराये ही रहते है”
“हमे अपनो ने लूटा गैरो मे कहा दम था
मेरी किश्ती थी वही डूबी जहा पानी कम था”
“कितनी आसानी से दूसरो को दर्द देते है लोग
अपनो पर आये तो चिल्ला देते है लोग”
“धोखा मिला अपनो से ज्यादा
पराये तो कही मिले ही नही”
“दिल तोड दिया मेरा तुमने
वर्ना हम भी अपनो मे जलते नही थे”
“दिल मेरा तोड दिया तुमने बुरा क्या मानू
हमने तो अपना समझा था तुम्हे बस यही जानू”
“बेवफाई का आलम मेरे सर ऐसा था
जहा भी देखा तुझे दूसरो के संग पाया”
हमने उनकी याद मे जिंदगी गुजार दी
मगर वो नही आये जिनकी हमे तलाश थी
मिले थे एक दिन सूरज की तरह चमक लेके
जाते – जाते मेरी जिंदगी को अंधेरे के नाम की
मगर वो नही मिले जिनकी……….
“उस बेवफा से क्या वफा करना जिसने
हमेशा मुझे धोखा ही दिया है”
“अगर वो जहर देता तो सबको पता चलता
किया उसने ऐसा की जरुरत पर दवाये ही ना दी”
“काश ऐसे भी आईने होते जो लोगो के
दिल को भी साफ दिखा देते”
“मेरे आंशुओ की कीमत ना दी उन्होने
जब भी मिले मुह मोड कर चले गये”
“धोखा मिला है इस जीवन से
अब तो बस जीवन को कोसना है”
“हम तो वहा भी अपने गम को छुपाकर मुस्कुराते है
जहा पर लोग टूट कर बिखर जाते है”
“मेरा उनकी जिंदगी मे होना बुरा लगेगा ही
अब तो उनके पास नये लोग जो आ बैठे है”
“तेरी इस सज़ा को याद रखूंगा मै
तेरी मुस्कुराहट को सज़ा समझूंगा मै”
“झूठे है लोग झूठा है जहा
अपना काम निकलते ही
लोग नही पूछते तुम हो कहा”
“मतलब की ये दुनिया है मतलब के है लोग
मतलब के बिन कोई ना पूछे सब मतलब के ओर”
“ धोखा देने की फितरत है जिनकी
वो लोगो की भावनाओ को नही समझते”
“ऐसी बहुत सी बाते है जो
कैद है इस दिल मे सदा के लिए”
“जमाने से बगावत करके आज जिनके लिए हम खडे हुए
आज वही हमको पहचानने से इंकार कर दिये”
“आदत सी हो गई थी उनको देखने की
पर वो तो किसी दूसरे के हो बैठे”
“जिनके लिए हम रोज दुवा करते थे
वही लगे थे हमको बर्बाद करने मे”
“अक्सर दुवाओ मे हम उनका जिक्र किया करते थे
मगर हमे क्या पता कि वो हमारे पीठ पीछे दूसरो से मिला करते थे”
“उस बेवफा के जख्मो पर मरहम लगाने हम गये
मरहम ना मिला मरहम की जगह मर हम गये”
“चाहे जैसा भी हो पर धोखा हमेशा धोखा ही रहेगा”
“दिल मिले का सौदा है ना मिले तो सब बेकार”
“हमने उनकी याद मे पलके भिगो दी
मगर उन्होने कभी हमारी कीमत ही ना समझी”
Dhoka Quotes in Hindi
“इन निगाहो मे धोखा था समझ ना पाया
जब भी समझा तो खुद को अकेला पाया”
“धोखे तो बहुत खाये है मैंने अपनो से
वर्ना हम भी बहुत काम के थे”
“धोखा भी कमाल की चीज़ है साहब
कभी इसके दायरे मे आकर देखना
समझदार बन जाओगे”
“धोखा खाये मे हमने ना जाने कब से
अब नही जरुरत तेरी हम अकेले ही सही है”
“एक बार धोखा खाने के बाद उस इंसान पर भरोशा
करना मतलब खुद को बर्बाद करना है”
“ठोकरे खाई है अपनो से हमेशा
तुम कोई पहले नही हो”
“धोखा खाने का तजुर्बा है बरसो से हमे
तुम अकेले नही हो इस जमाने मे”
“कलयुग मे केवल वही लोग बढतो है
जो अपनो के साथ धोखा करते है”
“मुझे एहसास भी नही होने दिया धोखे का
चुपके से धोखा देके निकल गये”
“दुनिया की भीड मे तन्हा रह गया
ना तूने दिया साथ ना मुझे देने दिया”
“तबाह होती है जिंदगी धोखे खाये लोगो की”
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद