प्यारे दोस्तो भगवान शिव को देवो का देव कहा जाता है। भगवान शिव वो देव है। जो भक्तो को देने से पहले कुछ सोचते नही अगर खुश हो जाये तो भक्तो के भंडार खुशियो से भर देते है। सावन का महीना प्रभु शिव का विशेष महीना होता है। इस महीने मे भगवान शिव से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। सावन के महीने मे सोमवार का बहुत विशेष महत्व होता है। इस दिन लोग व्रत उपवास आदि रखकर भगवान शिव की पूजा आदि करते है। इस वर्ष सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई, 2024 को पडेगा। व्रत आदि के साथ अगर आप भी इस सावन सोमवार पर अपने प्रियजनो आदि को शुभकामनां संदेश भेजना चाहते है। तो इस लेख के माध्यम से आप को बहुत ही सुंदर Happy Sawan Somvar 2024 Quotes in Hindi दिये गये है। जिसको निश्चित रूप से आप अपने मित्रो, परिवार आदि को भेजकर सावन सोमवार की शुभकामनां संदेश भेज सकते है।
Happy Sawan Somvar 2024 Quotes in Hindi
“सावन सोमवार की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
देवाधिदेव महादेव की कृपा आप सभी पर निरंतर बनी रहे
जय शिव”
“इस सावन सोमवार पर शिव की कृपा मिले अपार
आ जाओ भोले के द्वार मिले तुमको शक्ति अपार
महादेव कर दे बेडा पार
हैप्पी सावन सोमवार”
“शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
शिव दानी है, शिव ज्ञानी है,
आओ हम सब मिलकर शिव का
गुणगान करे
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं”
“कर्ता करे ना कर सके,
शिव जी करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
“शिव समान दाता नहीं, विपद निवारण हार
लज्जा मोरी राखिओ नंदी के असवार
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
“भूखे को खाना प्यासे को पानी
प्रेम से बोलो जय शिव दानी
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई”
“शिव की शरण मे मिलता है आशियाना सभी को
सारे दुख पल मे दूर करते है सभी के
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई”
“मेरे भोले बाबा जैसा कोई नही
खुद पीते है विष का प्याला
औरो को पिलाते अमृत वो
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई”
“भोले शंकर आपके जीवन मे भर दे खुशिया हज़ार
ऐसी कृपा उनकी बनी रहे हर बार
बधाई हो आपको ये सावन का सोमवार”
“जिसने जगत बनाया है
कण – कण मे शिव ही समाया है
शिव से बडा ना कोई है
शिव ही सब मे समाया है
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई”
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
“ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्॥
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
“शिव के जैसा ना कोई है दानी यहा
शिव का नाम है सबसे महान यहा
जो भी जपता शिव को सुबह और शाम
बन जाते है सारे उसके बिगडे काम
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
“कर्पुरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारं।
सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।
हैप्पी सावन सोमवार
“सावन का महीना आया चलो शिव के धाम
शिव से ही ये जीवन चलता बनते बिगडे काम
हैप्पी सावन सोमवार 2024”
“हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
तीनो लोक मे तू ही तू
हैप्पी सावन सोमवार 2024”
“पीडा सारी कट जाती जो लेता शिव का नाम
अजब कृपा है आपकी हे शंकर भोलेनाथ
हैप्पी सावन सोमवार 2024”
“शिव के मंदिर मे तकदीर बदल जाती है
शिव की कृपा से हाथो की लकीर बदल जाती है
जो भी लेता शिव ना नाम तन. मन से
उसकी तो रातो रात किस्मत चमक जाती है
हैप्पी सावन सोमवार 2024”
“सावन का सोमवार आप तथा आपके पूरे परिवार को सुख, शांति, यश, वैभव प्रदान करें
तथा साथ ही साथ महादेव की दया और कृपा सदैव बनी रहे
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
सावन सोमवार शुभकामना संदेश
“अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का
काल भी उसका क्या बिगाडे जो भक्त हो महाकाल का
सावन सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
“सावन सोमवार की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”
“बाबा भोलेनाथ आपके जीवन को खुशियो से भर दे
आप सभी सदैव प्रसन्न रहो यही कामना है भोले बाबा से
हैप्पी सावन सोमवार”
“भोलेशंकर भूल ना जाना हमको छोडकर दूर ना जाना
हैप्पी सावन सोमवार”
“शिव ही सत्य है, शिव ही सुंदर
शिव से बडा ना कोई
हैप्पी सावन सोमवार”
“सारे जहा के लोग जिसकी शरण मे
नमन है ऐसे प्रभु के चरण मे
हैप्पी सावन सोमवार”
“हैप्पी सावन सोमवार 2024”
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद