बारिश पर खूबसूरत कोट्स इन हिन्दी: Varsha Quotes in Hindi

Varsha Quotes in Hindi: बारिश का मौसम आने से वातावरण मे एक खुशी का माहौल छा जाता है। प्रकृति का रूप भी मनमोहक और हरा भरा हो जाता है। किसान भी बारिश के आने से खुश हो जाते है तथा अपने खेत खलिहान सम्बंधी काम भी करने लगते है। मानसून लगभग पूरे देश मे दस्तक दे चुका है तथा कही – कही पर बारिश शुरु भी हो गई है। लोगो को गरमी से आराम भी मिलने लगा है। कुछ लोग बारिश के समय बारिश मे भीगकर इसका आनंद उठाते है तथा कुछ लोग अपने परिवार के साथ कही दूर पहाडो पर घूमने के लिए निकल जाते है। परंतु कुछ लोग ऐसे भी है जो कही नही जा पाते खासकर उन्ही के लिए हम कुछ खास Barish Quotes in Hindi, Mansoon Quotes in Hindi लेकर आये है जिसके द्वारा आप भी सोसल मीडिया के माध्यम से अपनो को इस मानसून पर कुछ चुनिंदा बारिश कोट्स भेजकर उनको भी बारिश की शुभकामना संदेश भेज सकते है।

Varsha Quotes in Hindi

“बारिश का ये मौसम आया
खुशियो का ये दिन लाया
खूब मनाओ खुशिया सब
आओ बारिश मे नहाये हमसब”

“रिमझिम बरशे पानी रे
आयी खुशियो की कहानी रे”

“बारिश का दिन आया है
सबके मन को हंसाया है”

“छम – छम बारिश का मज़ा ही कुछ और है
पकौडे किसी दूसरे के और खाने वाले हम हो”

“बारिश की फूहार से आता है अपनो का प्यार
इस बारिश कर दो ढेर सारी प्यार की बौछार”

“बारिश का महीना बिजली चमके जोर
अपनो की याद आये और हो चहुदिश शोर”

See also  Ram Navami Quotes - रामनवमी के शुभकामना संदेश

“आ गया फुहारो का दिन
छिड गई है मीठी सी धुन
आओ सब मिल नाचे गाये
और सभी मिलाये शुर”

“टिप – टिप बरषा पानी
पानी ने याद दिलाई
आ जाओ मेरे सजना
तेरी याद बहुत अब आई”

“बरसात के दिन आये मुलाकात के दिन आये
हम सोच मे थे जिनके उस रात के दिन आये”
“ना जाने क्यु याद आने लगी
बारिश के साथ ये गम सताने लगी
आ जाओ एक बार मेरे दिन के आशियाने मे
अब बस तेरी चाह रुलाने लगी”

“बारिश के दिन होते बहुत सुंदर है
जीवन के खुशियो को लाते बहुत है”

“दिल की धडकन मे जरुरत है तुम्हारी
जब भी बारिश होती है याद आती है तुम्हारी”

“गर्मी से राहत, पकवानो की चाहत
यही तो है बदलते मानसून की हालत”

“तुम्हारी चाहत भी बारिश की तरह ही है
पता नही कब आती है और कब चली जाती है”

“चांद की चांदनी बारिश की फुहार
ऐसे लगता जैसे सबकुछ मिल गया यार”

Barish Quotes in Hindi

“मैंने अक्सर देखा बारिश की तरह के लोग
जिनका आना जाना कभी पता ही नही चलता”

“मुस्कुराहट लाती है ये बारिश
गर्मी से निजात दिलाती है ये बारिश”

“प्रकृति के रूप को संवारती है बारिश
अपनो की याद लाती है बारिश
कभी दुख हो तो बारिश की बूंदो को देखना
कितना खिलाखिला के मुसुकुराहट देती है बारिश”

“बारिश का मौसम दिल को बहुत सकून देता है”

“कम्बख्त बारिश भी आई और चली गयी
पर वो नही आये जिनकी हमे तलाश थी”

“रिमझिम फुहारो से सुहाना हुआ मौसम का मिजाज”

See also  Self Respect Quotes in Hindi - स्वाभिमान पर सुविचार और शायरी

“आजकल की बारिश भी बिना वक़्त के आती है
सोचो कुछ और कर कुछ और जाती है”

“बरसात के वो दिन जहा हम और तुम
मुझको तो मिल गये सारे गुन”

“ये बारिश जरा थम के बरस मेरा महबूब आने वाला है”

“बारिश के बूंदे अक्सर रुला जाती है
तू नही पर तेरी कमी को दिखा जाती है
जीवन अधूरा है तेरे बिना सनम मेरे
ऐसी बारिश की गरज़ दिल दहला जाती है”

“आती है बचपन की याद बारिश के आने से
कुछ यादे ताज़ा हो जाती है बारिश के बरसने से
जब बचपन मे हम नाव बनाते थे बारिश मे
वो नाव की भी याद आती है इस मौसम मे”

“कितनी मीठी होती है ये बारिश की फुहारे
करो कुछ पर याद आ जाती है तुम्हारी”

“बारिश का महीना आया है मेरे दिल मे उफान सा आया है
कोई दर्द समझ लो इस दर्द की ना जाने कौन सा दर्द रुलाने वाला है”

“बारिश की हर एक बूंद बस तुम्हारे ना होने का एहसास दिलाती है
कास तुम होते तो और बहार आ जाती”

“बूंदो की सरगम हवाओ की गुनगुनाहट
बारिश मे खो जाओ भूल के हर घबराहट”

“बारिश का मौसम अपनो का साथ
यही से होता है अच्छे दिन का शुरुवात”