व्यक्ति को अपने जीवन के किसी भी पडाव पर पहुचने के लिए किसी की प्रेरणा और सहयोग की जरुरत होती है। बिना इसके व्यक्ति अपने जीवन के किसी खोज को पूरी नही कर सकता मनुष्य के अंदर पाने और हासिल करने की जिद ही उसको सफलता की दिशा दिखा सकती है। ओशो जी के विचारो से हमे बहुत शिक्षा मिलती है। ओशो जी ने जिंदगी को बहुत सही तरीके से परिभाषित किया है। उनके द्वारा दिये गये हर एक शब्द हमारे जीवन मे एक नई उर्जा का संचार करते है। आज इस पोस्ट मे हम ओशो जी के कुछ महान विचारो के (Osho Quotes in Hindi) मे बारे मे जानेंगे जे हमे हमारे जीवन को सही दिशा मे ले जाने मे मददगार होंगे।
Osho Quotes in Hindi
“मौन सबसे गहन भाषा है”
“आप जैसे भी है खुद से प्यार करे”
“कल के बारे मे सोचने वाले ये जान ले कि कल कभी नही आता हमेशा आज ही रहता है”
“दुख आन भी इसी बात का संदेश है कि आप संघर्ष कर रहे है”
“जहां डर का अंत होता है वही से जीवन की शुरुवात होती है”
“प्रेम स्वयं मे पोषण है”
“भावनाएं पत्थर की नही बल्कि गुलाब के फूल के समान है”
“खुद से प्रेम करो”
“प्रेम और उसके कारण हुई बिफलता ही तुम्हे भीतर फेक सकती है”
“सच्चा प्रेम अकेला रहने मे सक्षम है”
“प्रेम को किसी आश्रय की आवश्यकता नही होती”
“प्रेम की पहली तरंग तुम्हारे आस – पास हो”
“तुम एक प्रेमपूर्ण व्यक्ति बनो”
“संबंध एक ढांचा है, और प्रेम का कोई ढांचा नहीं”
“जब भी तुम प्रेम में होते हो, तुम्हें मृत्यु से भी बड़ा भय पकड़ लेता है”
“डर एक भ्रम है वास्तविक नही”
“जीवन एक यात्रा है ना कि हमारा गंतव्य”
“मनुष्य का सबसे बडा धर्म है खुद को समझना”
“सच्ची प्रार्थना का मतलब सिर्फ धन्यवाद देना है, बस एक साधारण सा धन्यवाद ही पर्याप्त है”
“ध्यान से बडी कोई कुंजी नही”
“दूसरो पर हंसना केवल मूर्खो का काम है बुद्धिमान तो केवल खुद पर हंसते है”
“आपकी सोच ही आपके सोच के अनुसार बनाती है”
“जिंदगी एक खूबसूरत तोहफा है”
“चिंता करने का मतलब है कि आप ईश्वर पर विश्वास नही करते”
“जीवन मे एक बडा चमत्कार करनी की कोशिश करे”
“अगर खोजना है जो जीवन खोजो मृत्यु तो समय आने पर आप को खोज ही लेगी”
“भय केवल भविष्य के लिए होता है वर्तमान के लिए नही”
“चिंता नही हमेशा चिंतन करे”
“मैं शब्दों का उपयोग कर रहा हूं बस मौन अंतराल बनाने के लिए”
“शब्द गौण हैं, उन शब्दों के बीच का मौन प्राथमिक है”
“जिन्दगी में आप जो करना चाहते है,वो जरूर कीजिये, ये मत सोचिये कि लोग क्या कहेंगे,
क्योंकि लोग तो तब भी कुछ कहते है, जब आप कुछ नहीं करते। -ओशो”
“सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता हैं बल्कि
सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है। -ओशो”
“मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुँचता है,
बल्कि जब वह तैयार होता है,
तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते हैं”
-ओशो
“लोग प्यार को अंधा कहते है उनको प्यार के बारे मे पता ही नही
हमारी नज़र मे प्यार की ही आंखे है बाकी सब अंधे है –ओशो”
“लोग अपने दुख से बचने के लिए सुख से बचते है और मृत्यु से बचने के लिए जिंदगी से बचते है
-ओशो
“एक व्यक्ति बुरे काम मे सफल हो जाये इससे अच्छा है कि वो व्यक्ति भले काम मे असफल हो जाये”
-ओशो
“मोह के बिना दुख होता ही नही, अब भी दुख होता है मोह से ही होता है”
-ओशो
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद