पानी हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बिना मानव ही नही अपितु पेड पौधे, जीव, जंतु सभी का जीवन मुश्किल है। पानी को बचाना हम सभी लोगो का नैतिक कर्तव्य है। पानी के बिना इस पृथ्वी पर किसी का जीवन सम्भव नही अपितु पानी को बचाना और इसकी देखभाल रखना हमारे जीवन का प्रमुख उत्तरदायित्व है। जल ही जीवन है जल से ही हमारा आने वाला कल है। जल के प्रति लोगो मे जागरूकता पैदा करने के ही उद्देश्य से ही प्रतिवर्ष 22 मार्च को जल दिवस के रूप मे मनाया जाता है। हम सब को जल के बचाव के लिए जिम्मेदार होना पडेगा क्योकि पेयजल की समस्या आजकल के इस दौर मे बहुत तेज़ी से हो रही है। जल का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। जल के बिना जीवित रहना सम्भव ही नही मानव ही नही अपितु हर एक जीव जंतु की पहली जरुरत जल ही है। इसलिए हमारे जीवन मे हमे जल के महत्व को समझना चाहिए। अगर नियमित रूप से आप जरुरत के हिसाब से जल का सेवन नही करते तो ये आप के शरीर के लिए नुकसान दायक हो सकता है। आज यह पोस्ट केवल Water Quotes in Hindi, जल कोट्स, जल पर स्लोगन आदि से सम्बंधित रहने वाला है। इस लेख के माध्यम से हम कुछ सुंदर Quotes on Water in Hindi मे लेकर आये है जो निश्चित रूप से आप को जल के महत्व के बारे मे समझने मे आसानी होगी।
Water Quotes in Hindi
“जल ही जीवन है इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है”
“जल से ही जीवन सबका जल बिना ना कोई जीता”
“बंद करो अब जल बर्बादी नही तो ना रहेगी आबादी”
“भविष्य के ले पानी को संरक्षित रखना ही मानव धर्म है”
“आओ सब मिलकर ले ये संकल्प ना करेंगे व्यर्थ जल का व्यय”
“पानी के बिना जीवन सम्भव नही”
“पानी बचाने का करो प्रयत्न पानी है सबका जीवन”
“जल बचाओ जीवन बचाओ”
“जल के बिना जीवन की कल्पना सम्भव ही नही”
“जल अमृत है इसकी एक – एक बूंद हमे जीवन प्रदान करता है”
“जल से ही जीवन है जल ही अनमोल उपहार
जल के बिना ना जीवन कोई जल है सबसे बडा उपहार”
“जल का कोई विकल्प इस पृथ्वी पर नही है”
“जल हमारे प्रकृति का सौंदर्य है इसकी सुंदरता बनाये रखना हमारा जीवन है”
“जल की एक बूंद मे जिंदगी है”
“जल से जीवन बचाना आसान है”
“आने वाले सुंदर कल के लिए जल बचाना जरूरी है”
“जल बचाना हमारे हाथ मे है इसलिए अपने हाथो से जल बचाये”
“पानी की महत्वा को वो समझ सकता है जो प्यासा है”
“पानी की हर बूंद मे जीवन बसा है”
“प्रकति की रक्षा करना हमारा धर्म है”
“जल का उपयोग जरुरत मे करे अनावश्यक इसकी बर्बादी ना करे”
“अधिक पानी अधिक खुशी”
“पानी की कीमत रेगिस्तान के लोगो से पूंछो”
“पृथ्वी पर जल आवश्यक अंग है”
“शुद्ध जल शुद्ध जीवन”
“जल के बिना ना कोई जीवन”
“पानी है अनमोल खजाना मत दूर इससे हो जाना
इसके बिना ना जीवन कोई यह बात तुम भूल ना जाना”
“पानी से है यह संसार इसके बिना ये जग बेकार”
“पानी बचाओ”
“पानी को व्यर्थ ना करना इससे है जीवन अपना”
“पानी है सबसे अनमोल जीवन देता है बिना मोल”
“जल से जीवन है अपना इसके बिना सब कुछ सपना”
“जीवन जीने के लिए प्ररम्भिक जरुरत पानी ही है”
“आओ हमसब मिलकर ये संकल्प ले पानी बचाने का संकल्प ले”
“जल तो है बस सोने जैसा इसको कभी ना खोना”
“पानी नही ये अमृत है इसको बचाना हमारा कर्तव्य है”
“जल ही सबसे बडा धन है इसके बिना ये जीवन कम है”
पानी पर खूबसूरत कोट्स
“जीवन के दिन पानी के बिन कुछ नही कह पाते”
“जल का संरक्षण हमारी पहली प्राथमिकता है”
“जल से ही जीवन है”
“अगर बचा लो पानी तुम बन जाओ महाज्ञानी तुम”
“जल ही हमे बल प्रदान करता है”
“जीवन नही है कुछ पानी के बिना”
“तुम मेरे लिए जल संरक्षित करो मै तुम्हे जीवन दूंगा”
“जल की एक – एक बूंद हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है”
“बंद करो पानी की बर्बादी, नही तो होगी और परेशानी”
“अपना जल से ही आने वाला कल”
“जल से ही संसार है जल बिन सब बेकार है
इसको बचाना आज से यह धर्म हमार है”
“आओ आज सब मिलकर यह संकल्प ले कि हम अपने आस – पास के नदी, तालाबो आदि के जल को बेकार नही होने देंगे”
“पानी है अनमोल रतन बचाने का कुछ करो जतन”
“लोगो के बीच पानी के व्यर्थ उपयोग के बारे मे जागरूक करे”
“पानी है जीवन हम सबका, इससे जरूरी ना कोई चर्चा”
“वृक्ष लगाओ पानी दो”
“जल प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया अमूल्य खजाना है अब इसकी हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है”
“पानी ही पर्यावरण की शान है पानी से ही इनकी जान है
गर हटा दो पानी यहा से सब कुछ वीरान है”
“जल का रख – रखाव हमारी और समाज की जिम्मेदारी है”
“जल बचाओ जीवन बचाओ”
“अन्न रहेंगे कैसे जब जल ना होंगे”
“जल प्रकृति का दिया गया वरदान है”
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद