Short Quotes about Flowers in Hindi – फूलो पर ख़ूबसूरत कोट्स

Flower Quotes in Hindi: फूल का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। यह प्रकृति के द्वारा दिया गया एक खूबसूरत तोहफा है। फूल की चाह हर किसी को होती है इसकी खूबसूरती मनमोहक होती है। फूल का हमारे दैनिक जीवन मे भी बहुत महत्व है चाहे भगवान को समर्पित करना हो, चाहे किसी प्रियजनो के आयोजन मे इसका उपयोग करना हो, हर जगह पर फूल की उपयोगिता होती है। फूल हमे शांति प्रदान करते है। फूल सम्मान, प्यार, खुशिया और खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है।

आइये फूल से सम्बंधित कुछ सुंदर Flower Quotes in Hindi मे लिख रहा हू जिसको आप अपनो को भेजकर अपने दिल की बात तथा उसके मन को प्रसन्नता की अनुभूति करा सकते है। तथा उसके उदास मन मे एक खुशी का दीपक जला सकते है।

Flower Quotes in Hindi

“जहां फूल होते है वहां लोग खिल खिलाते रहते है”

“फूल से मिलता है सकून फूल देते है बहुत सुख”

“मैंने कहां फूलो हंसो तो वो मुस्कुरा के चल दिये”

“फूल प्रकृति की खुली आत्मा है”

“फूलो से तुम हंसना सीखो कांटो से तुम रोना”

“दिमाग फूलों की तरह होते हैं; वे तभी खिलते हैं जब सही समय होता है।” – स्टीफन रिचर्ड्स

“फूल की खुशबू और अपनो का प्यार सदा देते है ये खुशिया हज़ार”

“प्यार एहसास कराता है फूल”

“फूलो की खुशबू हमे आनंदित क्षण का बोध कराती है”

“हमारे प्रकृति की शान है फूल
हमारे दरवाज़े की शोभा है फूल”

“आप के आने से बदल गया शमा
फूलो को भी प्य्रार हुवा बेइन्तेहा”

See also  Navratri Quotes in Hindi - इस नवरात्रि पर अपने प्रियजनो को भेजे सुंदर कोट्स इन हिन्दी

“फूल बहुत से है परंतु गुलाब जैसी खूबसूरती किसी मे नही”

“खुद की खुशी के लिए फूलो को दर्द देते है लोग”

“फूलो से हमे सकरात्मकता का अनुभव होता है”

“फूल और मोहब्बत खिलने पर अच्छी लगती है”

“फूलो से बढती है खुशबू फूलो के बिन नही है कुछ भी”
“पुष्प से हमे ज्ञानता का बोध होता है”

“अक्सर फूल देने वाले हाथो मे थोडी सी खुशबू रह ही जाती है”

“कांटो से घिरा रहता है फूल फिर लोगो को खुशिया देता है फूल”

“फूलो की महक उन्ही को मिलती है
जो लोगो से अपनेपन की तरह मिलते है”

“मै कैसे करू तेरा यकीन मैंने तो फूलो को भी मुरझाते हुये देखा है”

“हमे किसी खुशबू की कोई जरुरत नही
हमने तो फूलो से महकना सीखा है”

“फूलो से चेहरा तेरा जिसे देख हर कोई शर्माये
क्या पता आज ना देखू कल आये की ना आये”

Flower Shayari in Hindi

“धारण की गई ख़ुशी बीज है; साझा की गई ख़ुशी ही फूल है”

“प्यार वह फूल है जिसे आपको हमेशा बढ़ने देना है”

“प्यार जंगल के फूलो की तरह है यह अक्सर सबसे असम्भावित स्थानो मे पाया जाता है” – राल्फ वाल्डो इमर्सन

“एक फूल धूप के बिना कभी नही खिल सकता है”

“लोग कांटो से दूर रहते है फूलो को बिना वजह ही मसल देते है”

“सोचा था एक फूल देके उसकी खूबसूरती को ब्ताउंगा
पर वो तो एक फूल ही निकला”

“जीवन एक फूल की ही तरह है”

“फूल इस बात पर गर्व करते हैं कि सुंदरता की एक किरण दुनिया की सभी उपयोगिताओं को महत्व देती है” – राल्फ वाल्डो इमर्सन

See also  Relationship Quotes in Hindi - अपने रिश्तो को मजबूत बनाये इन चुनिंदा 50+ कोट्स से

“सबसे खूबसूरत और अच्छा रिश्ता एक माली और एक फूल का होता है। माली पालता है और फूल खिलता है।“

“फूल की खुशबू जैसे महके तोहार जीवन
उसमे ना आये कभी कोई अडचन”

“कांटो की चुभन से अंजाना था मै फूलो ने ही सहारा दिया हमे”

“फूलो सा चेहरा तेरा कलियो सी मुस्कान है
जो भी देखे तुझे ओ रब पर मेहरबान है”

“सबसे छोटा फूल एक विचार है, एक जीवन है”

“फूल की खुशबू से रौशन सारा जहां होता है”

“आप की मुस्कुराहट से हमे फूलो की महक आती है
समझ नही पाता ये मुस्कुराहट है या कुछ और”

“फूलो की तरह खिलना सीखो यही जीवन है”

“फूल बिना खुशबू के सूना सा लगता है
वैसे इंसान भी बिना अच्छे गुण के फीका सा लगता है”

“फूल को खबर रहती है कि बिखरना है इक दिन
पर फिर भी वो दूसरो की खुशियो मे खिलखिलाता है”

“गुलाब की चाहत है तो कांटो से क्या डरना
गर दिल मे मोहब्बत है तो नारज़गी से क्यू डरना”

“फूलो जैसी मुस्कुराहट अपने दिल मे रखिए
ताकि लोगो की जिंदगी खूबसूरत रहे”