Ignore Quotes in Hindi – नजरअंदाज पर शायरी

जब कोई व्यक्ति अपने किसी नज़दीकी किसी से बहुत प्यार करता है। किसी कारण से दोनो लोग जब आपस मे अलग हो जाते है तथा उनके बीच मे दुरिया आ जाती है। और वो दोनो लोग एक दूसरे को इगनोर करने लगते है वो दिन किसी व्यक्ति के लिए बहुत दुखद क्षण होता है। साथ चाहे किसी का भी हो अगर एक दूसरे को नजरन्दाज करने लगते है तो वो रिस्ते बडी आसानी से टूट जाते है और प्यार भी कम हो जाता है।

आज हम भी कुछ इसी तरह के Ignore Quotes in Hindi मे लेकर आये है जिसको आप साझा करके अपनी भावनाओ को खोल सकते है तथा उनको इस प्रकार के विचार से भी निकाल सकते है। यह लेख निश्चित रूप से आप तथा आपके चाहने वालो के लिए बहुत मददगार सिद्ध होगा।

Quotes on Ignore in Hindi

“जब कोई अपना रूठता है तो सब सूना – सूना रहता है”

“अगर आप सोचते हो कि कोई रूठे ना तुमसे
तो हमेशा मेहनत करो और अपना काम करो”

“मेरी कदर ना थी उनके दिलो मे
वो अपना दिल किसी दूसरे से लगाये बैठे है”

“तेरी नजरंदाज करने की जिद मुझे मेरी कब्र तक ले जायेगी”

“उन्हे क्या पता हम क्या थे उनके लिए
तभी तो वो मुझसे अलग – अलग रहते है”

“मत करु इगनोर मुझे तेरे बिन रह ना पायेंगे हम”

“मैंने भी सोच लिया अब ना करेंगे याद उन्हे
जो हमे हासिये पर रखके चले गये”

“किसी की बुराई को एक बार इगनोर करो बार – बार नही”

See also  Daughter Quotes in Hindi - बिटियां के लिए बहुत ही खूबसूरत कोट्स और संदेश

“तेरी बेरुखी से बेचैन हुये हम
ना जाने कब कहां खोये हम”

“तुझी से सीखा था जीने का सलीका
वरना लोग तो हमे कब का भुलाये बैठे है”

“जब भी निकलते है मेरी गली से वो
ना इधर देखते, उन्हे देख रोते है हम”

“मै बेवफा नही था कभी तेरे लिए ना जाने
क्यो मुझे इगनोर करते हो तुम”

“दिल तोडना तो उनकी आदत सी हो गई है
आज हमे देखा तो अनदेखा करके चले गये वो”

“हाले दिल बयां कैसे करे हम
जिनके अपना समझते थे
वो बेगाना कर गये हमे”

“मेरे बगैर वो रह नही सकते फिर भी ना जाने क्यो अनदेखा करते है वो”

“भरी महफिल मे मिले वो फिर भी अनदेखा कर गये”

“मुफ्त का पैसा इसकी कदर कोई नही करता”

“ना जाने क्यो मुह मोडते है वो ना कभी कुछ कहां”

“हमने उनकी याद मे जिंदगी गुजार दी
मगर देखे नही मुझे जब सामने से निकले”

“इगनोर ना करो मुझे कोई मुझसा ना मिलेगा तुम्हे
भीड तो रहेगी तुम्हारे जीवन मे पर मै ना मिलुंगा तुम्हे”

“तेरे बिना ऐसे जी रहा हू मै जैसे बिना पानी के नाय चला रहा हू मै”

“तुम्हे देखने की चाहत थी मुझे सामने से गुजरे दिल भर गया”

“हम दर दर की ठोकरे खाते रहे तुम्हारे लिए
पलट कर ना देखा कि कहां जाते रहे हम”

“अकेले रहने की आदत डालो
दुनिया नसीहत देती है साथ नही”

“अंधेरी रात थी याद किये उनको
पर वो मुझे अनदेखा करते रहे”

“दिल की बाते बोल नही पाये
वो हमे अनदेखा करने के सिवा
कुछ सोच नही पाये”

See also  Holi Whatsapp and Facebook Status in Hindi - शानदार होली स्टेटस होली इन हिंदी

Ignore Shayari in Hindi

“जब आये वो सामने अनदेखा कर दिये हमे
मेरी बातो को अनसुना कर गये वो
सोचा था चाहत मे लाने के लिए उन्हे
वो समझे नही मुझे इगनोर कर गये हमे”

“ख्वाहिस थी अपना बनाने की उन्हे
सारे मंजर खिलाफ हो गये
एक पल भी ना देखा मुझे
ना देखकर अनजाना कर गये हमे”

“तन्हाई मे अक्सर तेरी यादो मे रो लिया करते है
आती है तेरी याद तो तस्वीर देख लिया करते है
ऐसे ना इगनोर करो हमे,
क्योकि तेरी बेरुखी से जिंदा ना रह सकते है हम”

“कभी ऐसे व्यक्ति को नजरदाज ना करो जो तुम्हारे लिए दूसरो को नजरअंदाज करता हो
जो तुम्हारी खूबियो को समझे और अपनी खूबियो को छुपा लिया करता हो”

“इग्नोर करके ना सताओ हमे
हम भी तेरे अपने थे
आज का तो पता नही
पर कल तुम्हे पता जरूर हो जायेगा
कि कैसे थे हमारे इरादे और कैसे थे हम”

“दुख होता है अपनी पसंद पर
जिन्हे अपना समझा था वर्षो से
आज वो हमे अकेले छोडकर चल दिये”

“किसी को अनदेखा ना करो क्या पता वो कौन सी चीज़ से आपका मान बढा दे”

“अपना बनाकर भूल गये अपनेपन का
इग्नोर करना उनका बन गया रोज का तरीका
कभी रहते थे मेरे दिल के बहुत करीब
आज भूल गये मेरे साथ रहने का वो तरीका”