Happy Sawan 2024: इस वर्ष सावन 2024, 22 जुलाई दिन सोमवार से शुरु हो रहा है। तथा इसका समापन 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को ही होगा। सावन का मास बहुत ही पवित्र और शुभ होता है। भगवान बाबा भोलेनाथ को समर्पित ये पूरा महीना उन्ही का होता है, सभी शिव मंदिरो और शिवालयो मे भक्तो का तांता लगा रहता है भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजन विधि विधान से करते है। भोलेनाथ बहुत भोले है वो अपने भक्तो की मनोकामना को निश्चित रूप से पूरी करते है बस प्रभु भाव के भूखे है धन के नही। सावन मास के शुरु होते ही लोग भक्ति भाव मे डूबकर भगवान शिव को प्रसन्न करने मे लग जाते है। कुछ लोग और शिव भक्त अपने लोगो को Shravan Month Wishes in Hindi, Happy Sawan Wishes in Hindi, Sawan Messages आदि सावन शुभकामना मैसेज भेजना शुरु कर देते है।
आज का ये पोस्ट उन्ही सावन शुभकामना मैसेज, Sawan Wishes से सम्बंधित रहने वाला है। इस पेज के माध्यम से हम आप सभी के लिए बहुत सुंदर सावन बधाई संदेश को लिखने की कोशिश कर रहा हू। आशा करता हू कि आप सब लोगो को जरूर पसंद आयेगा।
Sawan Wishes in Hindi
1 – आप तथा आप सभी के परिवार जनो को सावन मास की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जय शिव
2 – सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
3 – सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं ।
4 – सावन के ये पावन महीना आया चलो शिव के धाम रे मनवा चलो शिव के धाम ।
5 – सारे दुखो को हरते है मेरे प्रभु श्री कैलाशपति। Happy Sawan
6 – सावन के महीने मे लो शिव का नाम तभी तो बनेंगे सारे बिगडे काम जप ले मन शिव का नाम । सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
7 – देवाधिदेव महादेव के इस पावन अवसर पर आप सभी को बहुत – बहुत बधाई । सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
8 – सावन मास भगवान शिव का प्रिय महीना अत: आप सब के उपर भगवान शिव की कृपा बनी रहे।
9 – सावन का महीना आया बाबा का महीना आया
चलो रे कावरियां अब शिव के नगरिया।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
10 – श्रावण माह की हार्दिक शुभकामनाएं।
11 – तीनो लोक के स्वामी जिनसे ये संसार है
उन्ही त्रिलोकधारी शिव जी का पावन त्योहार है।
श्रावण माह की हार्दिक शुभकामनाएं।
12 – बडी देर भई कब लोगे खबर भोले नाथ
चलते – चलते मेरे पग हारे
श्रावण माह की हार्दिक शुभकामनाएं।
13 – भगवान भोले नाथ के पवित्र महीने सावन के आगमन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
14 – भगवान आशुतोष आप सबके जीवन मे खुशिया भर दें इसी मंगलकामना के साथ आप सभी को श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
15 – जाकी कृपा से सब कुछ होता ऐसे प्रभु को प्रणाम है
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
16 – दीन दुखियो के दाता तुम्ही
तुम ही हो संघारण प्रभु
आप से है ये जीवन मेरा
मेरी नैया की खेवैया तुम्ही।
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Happy Sawan Quotes in Hindi
1 – फिक्र क्यू करु किसी चीज़ का क्योकि मेरा रखवाला है डमरुवाला।
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
2 – जो शिव की शरण गया उसका पूरा सारा काम होता
आप सभी को सावन मास की बधाई।
3 – नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय नित्याय
शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
4 – जिनके ह्रदय मे शिव का नाम हो
दुनिया दारी से उनका क्या काम हो
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
5 – सावन आया सावन आया देखो भोले बाबा का दिन आया
मांग लो भोले से सब कुछ मिलेगा ऐसा दिन आया
श्रावण माह की हार्दिक बधाई।
6 – ये जीवन तुम्हारा ये तन भी तुम्हारा
सम्भालो इसे प्रभु ये शरीर भी तुम्हारा
Happy Shrawan ।
7 – सावन का महीना आया है भोलेबाबा ने दर पे बुलाया है
चलो भाईयो कांवर लेके आज भोले का दिन आया है।
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
8 – कहते है सब बडे दानी है भोले
भरदो मेरी झोली बाबा कबसे खडा हू तेरे दर पे
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
9 – सारे दुखो का अंत होता है भोले के दरबार मे
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
10 – दानी शिव जैसा कोई नही ज्ञानी शिव जैसा कोई नही
देने से पहले सोचते नही दे देते है सब खजाना खोल के
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
11 – शिव की भक्ति से हमे वो मिलता है
जो असल असल जिंदगी मे बहुत सकून देता है
आप सभी को सावन मास की बहुत – बहुत बधाई।
12 – हर कण मे शिव हर क्षण मे
वर्तमान मे शिव और भविष्य मे शिव
आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
13 – जय महादेव आप सभी के दुखो का नाश हो।
14 – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
15 – नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वरायनित्याय
शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
श्रावण माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हम आशा करते है कि आप सब लोगो को सावन शुभकामना मैसेज बहुत अच्छा लगा होगा। ऐसे ही सुंदर कोट्स देखने के लिए आप हमारे पोस्ट को लगातार पढते रहिए। धन्यवाद ।
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद