Parents Quotes: माता – पिता एक बेटे के जीवन को संवारने के लिए खुद को जीवन को समर्पित कर देते है। वो हमेशा इसलिए मेहनत करते है कि उनकी संतान को कभी किसी प्रकार का दुख ना होने पाये। यही सोच के साथ अपने जीवन को संघर्ष के रास्ते पर हमेशा लेकर चलते है। माता – पिता अपने बच्चो की हर प्रकार की जिद को पूरा करने की कोशिश करते है चाहे उसके लिए उनको कोई भी कीमत चुकानी पडे पर वो पीछे नही हटते। माता – पिता की उपस्थिति क्या होती है? उनके जीवन का क्या रोल होता है ये तो वही व्यक्ति बता सकता है। जिनके माता – पिता नही होते है। Parents हमारे जीवन की पहली पाठशाला होते है। उन्ही से हमे शिक्षा मिलती है। हम बच्चो को भी माता – पिता की सेवा भाव मे लगे रहना चाहिए। आज इस लेख को मै माता – पिता के सम्मान मे समर्पित कुछ Parents Quotes in Hindi, माता – पिता कोट्स इन हिन्दी मे लेकर आये है जो निश्चित ही आप सबको पसंद आयेंगे।
Parents Quotes in Hindi मे क्या है?
माता – पिता के सम्मान मे लिखे गये कुछ शब्द या मेसेज को ही Parents Quotes कहा जाता है। आपके द्वारा मां और बाप के सम्मान को दिखाने और प्यार बांटने के लिए लिखे गये कोट्स को ही पैरेंट्स कोट्स कहा जाता है।
Parents Quotes in Hindi
“सारी दुनिया की खुशी एक तरफ
माता – पिता का प्यार एक तरफ”
“सोहरत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी
माता – पिता की सेवा करो जन्नत भी मिलेगी”
“मां की ममता और पिता का त्याग
इसका अंदाजा लगाना सम्भव नही”
“जहां होता है माता – पिता का सम्मान
वो घर बन जाता है स्वर्ग के समान”
“माता – पिता की सेवा वो धन है
जो जीवन मे कभी भी कम नही होता”
“खुद की दुनिया को खोखला कर के
बेटे के जीवन को भरने वाले और कोई
माता – पिता ही होते है”
“माता – पिता की गोद ही होती है
जो जरुरत होने पर छाव देती है”
“दुनिया मे सारे रिस्ते मुह मोड सकते है
पर माता – पिता कभी भी साथ नही छोड सकते है”
“इस दुनिया मे बिना स्वार्थ के अगर कोई सेवा करता है
तो वो माता – पिता ही होते है”
“माता – पिता तो कोई भी रोल निभा सकते है
पर माता – पिता का रोल कोई भी नही निभा सकता”
“हर वक़्त खोजते है अवसर बेटो के लिए
ना आये कोई गम उनके जीवन मे
ऐसे होते है माता – पिता के लक्ष्य”
“सबका दिल तोडना पर कभी माता – पिता का नही
क्योकि वो होते है कच्चे शीशे की तरह जुडते नही कभी”
“मा – बाप का दिल दुखाया तो सबसे बडा पाप किया
वो होते है सबसे सच्चे उनके जैसा कोई भी नही”
“जहां से दवाओ का असर खत्म होता है
वहां से मा – बाप की दुवाओ का असर शुरु होता है”
“एक दिन लोगो ने पूछा क्या है तुम्हारी खुशी का राज
मैंने मुस्कुराके बोला माता – पिता का साथ है मेरे पास”
“मां की ममता और पिता का संघर्ष
इनसे ही है मेरी पहचान”
“मां बाप ईश्वर का रूप नही बल्कि ईश्वर ही होते है“
“पीडा सारी मिट जब लेता मां का नाम
अजब कृपा है प्रभु की जो दिया मां का प्यार”
“भगवान से पहले माता – पिता है जो हमे ये बताते है कि भगवान कौन है”
“सारे दर्द की दवा है मां के आंचल मे
सारे सपने पूरे होते है पिता के आंखो मे
सदा रखना ये जोडी सलामत मेरे मौला
क्योकि ये दोनो सदा बसते मेरे दिल मे”
“जिन्दगी से मिला सबकुछ माता – पिता के रूप मे
अब नही है कोई शिकवा ईश्वर तेरी ओर से”
“माता – पिता वो साहस होता है जो जीवन के अंतिम छोर तक शक्ति देता है”
“ना कोई चाह्त है इस जमाने से
बस माता – पिता खुश रहे और दे आशिर्वाद
यही तमन्ना है इस जीवन से”
“हर पल की खुशी मिली तुमसे
हर गम मिटाया तुमने
डर नही इस जमाने का अब कोई
गर माता – पिता का साथ रह मरते दम तक”
“दिल को सकून तो मां के आंचल मे ही मिलता है”
“माता – पिता से बढकर कोई नही” – पंकज तिवारी
“ मात पिता से बढकर कोई धन नही
जिसे मिल जाये वो धनी जिसे ना मिले वो निर्धन है”
“मा के पैरो मे जन्नत है
पिता के हाथो मे चारो धाम”
Maa Baap Quotes in Hindi ( मां बाप से सम्बंधित कोट्स)
“जग से हारा नही मै तेरा सितारा हू मां”
“मां की मुस्कुराहट से मिलती है खुशी
पिता के प्यार से मिलता है साहस”
“मां ही दुनिया पिता ही आधार
बाकी सब मतलबी यार”
“मां का प्यार दुनिया मे सबसे खूबसूरत होता है”
“एक पिता का दिल प्रकृति की उत्कृष्ट कृति है।” – अब्बे प्रेवोस्ट
“एक पिता के जैसा कोई दोस्त नही”
“माता पिता वो नीव है जिसके बल पर पूरा घर टिका होता है”
“जिन्दगी संवर सी जाती है जिनके ऊपर माता – पिता का आशिर्वाद होता है”
“माता – पिता तुम्हारे जीवन मे एक कर्ज़ है
उनकी सेवा करके कर्ज़ को कम करो”
“चांद ने बोला आ मेरे पास तुझे जन्नत की शैर कराता हू
मैंने बोला मेरी जन्नत तो मेरी मां के चरणो मे है”
“माता के बिन जीवन ऐसा
जैसे बिन पानी के नदी”
“एक माँ की बाहें कोमलता से बनी होती हैं
और बच्चे उनमें गहरी नींद सोते हैं” – विक्टर ह्युगो
“माँ का प्यार दिल और स्वर्गीय पिता के
बीच एक नरम प्रकाश का पर्दा है” -सैमुअल टेलर कोलरिज
“पिता वो ताक़त होता है जो अपनी संतान के लिए किसी को भी पराजित कर सकता है”
“लव यू मम्मी पापा आप दोनो दुनिया के सबसे अच्छे पैरेंट्स हो”
मेरा नाम अपूर्व कुमार है मैंने कम्प्युटर्स साइंस से मास्टर डिग्री हासिल किया है | मेरा लक्ष्य आप लोगो तक हिंदी मे लिखे हुये लेख जैसे जीवन परिचय, स्वास्थ सम्बंधी, धार्मिक स्थलो के बारे मे, भारतीये त्यौहारो से सम्बंधित, तथा सुन्दर मैसेज आदि सुगमता से पहुचाना है. तथा अपने मातृभाषा हिन्दी के लिये लोगो को जागरूक करना है. आप लोग नित्य इस वेबसाइट को पढ़िए. ईश्वर आपलोगो को एक कामयाब इंसान बनाये इसी कामना के साथ मै अपनी वाणी को विराम दे रहा हूँ. अगर हमारे द्वारा किसी भी लेख मे कोई त्रुटि आती है तो उसके लिये मै क्षमाप्रार्थी हूँ. |
हिंन्दी मे सोच पढने लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद